SBI से घर बैठे पर्सनल लोन कैसे ले ? SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किन-किन डाॅक्यूमेंट की जरूरत होती है और किन-किन Terms&Conditions को Follow करके आप SBI से पर्सनल लोन के लिए पात्र हो सकते है।
SBI से आपकों ज्यादा से ज्यादा कितने रूपए को लोन मिल सकता है और उस लोन पर ब्याज दर क्या रहेगी ? लोन वापस करने के लिए आपकों कितने महीनों का समय मिलता है और सबसे महत्वपूर्ण बात की इस पर्सनल लोन को लेने के बाद आपकों कौन-कौन से एक्स्ट्रा चार्जज पे करने होते है इन सारी बातों को आज हम इस पोस्ट में जानेंगे ।
Table of Contents
SBI में पर्सनल लोन के प्रकार:
- SBI पेंशन लोन
- SBI एक्सप्रेस क्रेडिट
- लोन्स अगेन सिक्युरिटिज
- SBI क्विक पर्सनल लोन
- इसी तरह के और भी सारे प्रकार होते है।
- आज के इस पोस्ट में हम SBI एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के बारे में जानेंगे
SBI एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के फायदें:
- इस लोन के जरिए आप 20 लाख तक का लोन ले सकते हो।
- अगर इस लोन को आप किसी अन्य बैंक से लेने जाओगे तो आपसे वहां एसीबीआई से अधिक ब्याजदर लगाई जाएगी।
- इस लोन को लेने के लिए आपकों प्रोसेसिंग चार्ज भी कम देना होता है।
- कम से कम दस्तावेज़ में यह लोन मिल जाता है।
- इस लोन में आपकों अन्य चार्ज किसी भी प्रकार का नही लगता है।
- इस लोन को लेने जाओगे तो आपसे कोई भी प्रकार का बैंक गारंटर नहीं मांगेगी, हमारे कहने का तात्पर्य है कोई ना कोई महंगी चीज बैंक को देनी होती है जमीन के कागज, घर या सोना-चांदी या फिर किसी अन्य व्यक्ति को गारंटर बनाने की आवष्यकता होती है मगर इस लोन में बैंक आपसे कोई भी प्रकार गारंटर नहीं मांगती है।
SBI एक्सप्रेस क्रेडिट के तहत लोन किन लोगों को मिल सकता है –
- जो भी इस लोन को लेना चाहता है उसका आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
- लोन लेने हेतु आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए, अतः आपके सिबिल स्कोर में कोई भी समस्या है तो पहले आप उसे सही कर लीजिए, अगर खराब है तो उसमे आप सुधार कर लीजिए उसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कीजिए क्योंकि अगर आपका CIBIL SCORE खराब है तो आपको लोन नहीं मिलेगा।
- यह लोन जॉब वाले व्यक्ति को ही दिया जाता है जिनकी सैलरी कम से कम 15 हजार रूपए होनी चाहिए।
- EMI या NMI को रेस्यु 50 प्रतिशत से कम होना चाहिए यानि की इसका मतलब यह है कि अगर आपकी इनकम 50000 है तो आप अगर पहले से कोई लिए हुए है उसमे EMI जोड़कर वो 25000 से कम होना चाहिए तभी SBI एक्सप्रेस क्रेडिट लोन दिया जा सकता है।
दस्तावेज़ :
जैसा की हमने आपकों पहले ही बता दिया है कि यहां आपकों बहुत ही कम डाॅक्यूमेंट देना होता है क्योंकि जब भी आप इस लोन के लिए आवदेन करेंगे तो आपकों इस लोन के लिए सैलेरी अकाउंट की डिटेल देनी पड़ेगी और अगर आपका पहले से इस बैंक में अकाउंट है तो आप सारा डाॅक्यूमेंट पहले से दे चुके होते है।
लोन कितना मिल सकता है ?
- साथियों पर्सनल लोन भी दो प्रकार के होते है
- टर्म लोन
- दूसरा होता है ओवरडाॅफ्ट लोन
- अगर आप टर्म लोन लेते है तो आपको यहां पर कम से कम 25000 को लोन लेना पड़ेगा वहीं अगर आप ज्यादा से ज्यादा लोन लेना चाहते है तो वो होता है 20 लाख का, यानि की 20 लाख रूपए तक का आप लोन ले सकते है।
ओवरडाॅफ्ट लोन क्या है ?
इस लोन में क्या होता है कि जैसे की आपने लोन लिया 5 लाख का और साथ में किसी अन्य स्त्रोत के माध्यम से पैसे आए तो आप उस पैसे को अगर बैंक में जमा करवा देते हो तो वहां पर जो ब्याज लगना था वो कुल राशि पर नही जितना आप बैंक मे जमा करवाये हो उसके बाद बाकी बचता है लोन राशि उस पर लगेगा, यानि की आपको ब्याज कम देना पड़ता है तो अगर आपको ओवर डाॅफ्ट लोन की सुविधा मिलती है तो ऐसी स्थिति में आपको कम से कम 5 लाख रूपए तक का और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रूपए होता है।
यह लोन महीने की कुल इनकम का 24 प्रतिशत तक ही मिल पाता है बहुत कम लोग ही होते है जो इससे ज्यादा लोन ले पाते है।
लोन कितने समय में चुकाना होगा और कैसे चुकाना होगा ?
साथियों टर्म लोन और ओवरडाॅफ्ट दोनो प्रकार के लोन में आपको मिनिमम 6 महीने का और ज्यादा से ज्यादा 6 साल यानि की 72 महीने का समय दिया जाता है।
लोन रिर्टन कैसे करें:
अगर आप लोन को घर बैठे चुकाना चाहते है तो लोन लेते समय जो आपने सैलरी डिटेल दी है उस बैक का EMI हर महीने स्वत ही काट लिया जाएगा ना ही आपकों बैंक जाने की आवश्यकता है।
लोन का ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
- अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो सीधा बैंक जाकर आसानी से कर सकते है वहीं अगर आप आॅनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो मुख्यतः आपके पास दो विकल्प होते है
- पहला विकल्प तो यह होता है कि आप ऑनलाइन SBI की Official साइट पर जाकर कर सकते है वहीं दुसरा विकल्प यह है कि आप SBI यूनों एप्प के माध्यम से कर सकते है।
- अप्लाई करने के कुछ दिन बाद ही आपको बैंक की तरफ से एक call आएगा और वो आपसे कुछ बैसिक डिटेल्स पूछगा और आपके डाॅक्यूमेंट वैरिफाई करेंगे और इसके बाद अगर आप योग्य होंगे तो कुछ ही दिनों के भीतर आपकों अपना लोन अपने बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
- फिर उस पैसे को आप कभी भी कहीं भी उपयोग मे ले सकते है।
अगर आपका सैलरी अकाउंट SBI मे नहीं है तो भी आप यह लोन ले सकते है इसके लिए बस आपकों इतना ही करना है कि आपको SBI क्विक पर्सनल लोन के माध्यम से कर सकते है यह लोन केवल उन्ही लोगों को दिया जाता है जिनका सैलरी अकाउंट SBI के साथ नहीं है किसी दूसरे बैंक में हो।
एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें :
एसबीआई एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन | 11.05%-14.05% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस एलीट योजना | 11.05%-11.80% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सी योजना | 11.30%-14.30% प्रति वर्ष |
एसबीआई एक्सप्रेस लाइट स्कीम | 12.05%-15.05% प्रति वर्ष |
एसबीआई क्विक पर्सनल लोन | 11.30%-14.30% प्रति वर्ष |
एसबीआई पेंशन लोन | 11.20% प्रति वर्ष से शुरू |
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप लोन | 12.15% प्रति वर्ष |