PNB Personal Loan Kya Hai Or Kaise Le ?

PNB Personal Loan: साथियों अगर आप Salary Person या Self Employed है तो आप पंजाब नेशनल बैंक से Personal Loan कैसे ले सकते है? Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेंजो की जरूरत पड़ेगी और किन-किन नियम व शर्तों का पालन कर आप Personal Loan लेने के लिए सक्षम हो सकते है, PNB  से आपकों MINIMUM कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है उसे वापस करने के लिए आपकों कितने महीनों तक का समय मिल सकता है और सबसे महत्वपूर्ण बात लोन लेने के बाद लोन रकम पर कितने प्रतिशत का ब्याज दर देना होता है और लोन लेने के बाद आपकों कौन-कौन से अतिरिक्त चार्ज देने होते है यानि की PNB Personal Loan से संबंधित लगभग सारी बाते हम लोग इस BLOG POST में जानेंगे।

PNB LOAN –

  • साथियों आप अपने निजी जरूरतों को पुरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से लोन ले सकते है जैसे- अपना या अपने परिवार का मेडिकल ईलाज के लिए PNB से Personal Loan ले सकते है।
  • अपने या अपने किसी अन्य परिवार के सदस्य की शादी के लिए PNB से Personal Loan ले सकते है।
  • शिक्षा के लिए आप Personal Loan ले सकते है।
  • विदेशी यात्रा के लिए Personal Loan ले सकते है।
  • घेरलू कार्यों के लिए आप Personal Loan ले सकते है।
  • इस तरह की और भी जितनी निजी जरूरत है उन सभी के लिए आप यह लोन ले सकते है, कहने का तात्पर्य है अपनी जरूरतों को पुरा करने के लिए आप यह लोन ले सकते है।

PNB किन लोगों को यह लोन देता है ?

  • PNB उन्हीं लोगों को यह लोन देता है जिनकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष व अधिक से अधिक 58 वर्ष हो सकती है।
  • PNB यह लोन Salary Person व Self Employed  लोगों को ही यह लोन देता है। Salary Person में उन लोगों को यह लोन दिया जाता है जो सरकारी नौकरी करते है, प्राइवेट कंपनी में काम करते है या फिर आप एमएनसी मे जॉब करते है तो यह लोन आपकों मिल सकता है।
  • Self Employed  में जो भी Self Employed  पर्सन उन सभी को यह लोन मिल जाएगा ।
  • बात करे अगर कार्य अनुभव की यानि की आप अगर जॉब करते है या फिर आप Self Employed है तो आपको कम से कम 2 वर्ष या उससे अधिक का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • यहां पर आपकों इनकम Minimum प्रति माह 30000 हजार या उससे ऊपर होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, अगर आपके सिबिल स्कोर में कोई भी समस्या है या फिर आपका CIBIL SCORE खराब है तो फिर आपकों PNB से Personal Loan नहीं मिलेगा।
  • अगर आप इन सभी Condition का सही से पालन करते है तो फिर आपकों जरूरत होती है निम्न दस्तावेजों की।

दस्तावेज:

  • डाक्यूमेंट में साथियों सबसे पहले आपको 2 पासपोर्ट साईज फोटो की जरूरत होती है।
  • एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) की जरूरत होती है।
  • इसके अलावा आपकों एक Address Proof (निवास प्रमाण पत्र ) की जरूरत होती है। जिसमें आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्टर किरायानामा, किसी भी तरह का बिल जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए दे सकते है।
  • इसके अलावा आपकों पेन कार्ड की जरूरत होती है।
  • एक आपकों इनकम प्रुफ देना होगा, इसमें अगर आप सैलेरी पर्सन है तो यहां पर आपकों अंतिम 3 महीने की सैलेरी स्लिप देनी होगी या फिर आप तीन महीने का सैलेरी स्टेटसमेंट देनी होगी।
  • अगर आप Self Employed है तो आप इनकम टैक्स पे करते होंगे तो आपकों आईटी रिर्टन का Copy दे सकते है।
  • अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है और आप बैंक की सभी योग्यताओं पर खरे उतरते है तो बैंक आपकों आसानी से लोन दे देगा।

लोन कितना मिलेगा ?

  • दोस्तों PNB आपकों कम से कम 50 हजार व अधिक से अधिक 15 लाख का लोन दे सकता है।
  • अब आपके भी मन में कहीं ना कहीं यह सवाल तो जरूर आया होगा की क्या बैंक हमे 15 लाख रूपए तक का भी लोन दे देगा ?
  • तो इसका आसान जवाब यहीं है की बैंक आपकों अपनी प्रति माह की इनकम का 15 गुना देने का तैयार है अब अपनी इनकम को 15 से गुणा करके देख सकते हो की आपकों कितना लोन मिलेगा।

लोन वापस करने में कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों लोन वापस करने के लिए आपकों 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय मिल सकता है।

PNB हमें लोन कैसे देगा ?

साथियों लोन लेने के लिए आप Online व Offline दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है।

अगर आप ऑनलाइन PNB से Personal Loan लेने में इच्छुक है तो आप सीधा PNB की ऑफिसियल साईट पर जाकर ले सकते है।

वहीं अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपकों अपने आस-पास जो भी PNB की शाखा है वहां पर जाकर ऑफलाइन आवदेन कर ले सकते है।

साथियों लोन के लिए आवेदन करने के बाद लोन अप्रूव होकर आपके खाते में आने में कम से कम 15 दिन का समय लग सकता है कई बार यह 8 से 10 दिन के भीतर भी आ जाता है।

PNB लोन पर कितना ब्याज लगाता है?

दोस्तों लोन तो हम ले लेंगे मगर आपके लिए यह भी जानना जरूरी है की PNB लोन पर कितना ब्याज दर लगाता है।

PNB से अगर आप लोन लेते है तो यहां पर आपकों कम से कम 8.5 प्रतिशत का ब्याज दर देना पड़ सकता है।

अतिरिक्त भुगतान:

अब हम आपको बताते है PNB के अन्य चार्जज कौन-कौनसे है।

लोन लेने के तुरंत बाद आपकों प्रोसेसिंग फीस देनी होती है जो की लोन राशि का 1.8 प्रतिशत व अन्य टैक्स भी देने होते है यह प्रोसेसिंग फीस 1800 रूपए तक की हो सकती है।

इसके अलावा और भी कई चार्जज लगते है जैस प्री पेमेंट चार्ज, फ़ोर्स क्लोजर चार्ज।

अगर आप बैंक में समय-समय पर लोन राशि का ब्याज नहीं चुका पाते है तो यह चार्जज और भी बढ़ सकते हैं।

Leave a Comment