ICICI Bank Personal Loan Kya Hai ? Kaise Le

ICICI Bank Personal Loan : साथियों आप खुद के लिए ICICI Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है?  ICICI से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप ICICI से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात बहुत सारे लोगों का मानना है की जो लोग सरकारी नौकरी करते है केवल उन्हीं को Personal Loan मिलता है, Self Employed को Personal Loan नहीं दिया जाता है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग यह भी जानेंगे की Self Employed लोग Personal Loan कैसे ले सकते है, तो चलिए जानते है।

ICICI Bank Personal Loan लेने के फ़ायदे :

सबसे पहले आपकों हम बताते चले की ICICI BANK से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Loan ले सकते है।

ICICI BANK से Personal Loan आप किसी भी उद्देष्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देष्य के लिए आप ICICI BANK से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप ICICI BANK से Loan ले सकतें है।

इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।

इस बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, कहने का तात्पर्य है हाथों-हाथ आपको लोन मिल जाता है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

दस्तावेंज :

दोस्तों ICICI BANK से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

अंतिम 3 माह का ICICI Bank स्टेटमेंट और Bank  की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप नौकरीपेशा है तो आपकों यहां पर लास्ट तीन माह का सैलेरी स्लिप आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

वहीं अगर आप एक Self Employed है तो बैलेंस सीट Profit एवं Loss अकाउंट, अंतिम 6 माह का आईटी रिर्टन Copy, बिजनेस प्रुफ जिसमें की आप Gumasta License, Registration Certificate, सर्विस टैक्स Registration दे सकते है।

Self Employed का बैंक पिछले एक साल का Profit और Loss भी देखती है अगर आपका बिजनेस पिछले एक साल से घाटे में चल रहा होता है तो आपको लोन मिलना कठिन हो जाता है।

Bank यह Loan किन लोगों को देती है –

नौकरीपेशा :

ICICI बैंक यह Loan सैलेरी पर्सन को आसानी से दे देती है, सैलेरी पर्सन में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो। सैलेरी पर्सन की इनकम मिनिमम प्रति माह 30000 हजार या उससे ऊपर होनी चाहिए।

निजी कंपनी में काम करने वाले उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से कंपनी में काम कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

सैलेरी पर्सन की आयु कम से कम 23 वर्ष व अधिकत्तम 58 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।

Self Employed :

Bank यह Loan Self Employed को भी यह Loan दे देती है, Self Employed में वह लोग आते है जिनका खुद का कोई ना कोई व्यवसाय है।

Self Employed का व्यवसाय कम से कम 5 वर्ष से निरन्तर अच्छी स्थिति में बना हुआ होना चाहिए तभी आप इस Bank  से Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है।

Self Employed आयु कम से कम 25 वर्ष व अधिकत्तम 65 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।

Self Employed का प्रति वर्ष का टर्न ओवर 15 लाख का प्रति वर्ष का होना अनिवार्य है।  

बैंक के साथ लोन लेने वाले का रिश्ता अच्छा होना चाहिए, आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में 1 साल पुराना होना चाहिए और खाता सक्रिय होना चाहिये।

Bank  Loan देने से पहले आपका CIBIL Score भी चेक करती है अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको उतनी ही आसानी से Loan मिल सकता है वहीं अगर आपका CIBIL Score खराब है तो Loan मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, कई बार ज्यादा CIBIL Score खराब होता है तो Bank  Loan नही भी देती है।

ICICI BANK कितना Loan देता है –

साथियों अगर आप अगर ICICI BANK से पर्सनल लोन लेते है तो 20 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए ICICI बैंक हमे 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों अगर आप ICICI Bank के पिछले 6 महिनों से सक्रिय ग्राहक है तो कम से कम आपकों 11.25-19 % का ब्याजदर देना पड़ सकता है ।

अधिकतर लोगो को यहाँ पर 12 से 12.75 % पर लोन मिल जाता है।  

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bank  के साथ कैसा व्यवहार है? आपकें खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की ICICI आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

ICICI Bank से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों ICICI Bank से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

अगर आप ICICI Bank से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप ICICI की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है |

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Bank जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है, इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए ICICI से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank  कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ ही मिनटों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों ICICI से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank  कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 2.5 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होती है।

ICICI Bank Loan Processing Charges : Upto 2.50% of loan amount plus GST

यहां पर प्री क्लोजर चार्ज 5 %है |

इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में ICICI Bank ग्राहक से वसूलता है।

Leave a Comment