Table of Contents
CIBIL Score Kya Hai ?
जब भी आप किसी लोन के लिए अप्लाई करते है तो सबसे पहले CIBIL Score की बात सामने आती है, दरअसल CIBIL Score लोन के लिए सबसे महत्वपूर्ण पैरामीटर होता है, जिससे तय होता है की लोन आपकों मिल पाएगा या नहीं, साथ ही इससे लोन की ब्याज-दर भी तय होती है, खास-तौर पर होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लेते समय CIBIL Score महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बता दे की CIBIL Score बैंक के कस्टमर की कंज्यूमर हिस्ट्री को दिखाता है, और यह तीन अंक का होता है।

Best CIBIL Score :
आमतौर पर CIBIL Score 300 से 900 के बीच होता है, जानकार कहते है की CIBIL Score अगर 900 के करीब रहता है तो लोन पाना उतना ही आसान हो जाता है, इसके अलावा लोन को मंजूरी मिलने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है, आपको बता दें कि बैंक के जरिए लोन लेने में अक्सर क्रेडिट Score और CIBIL का जिक्र होता है, हालांकि कई लोग इन दोनों में अंतर नहीं कर पाते हैं, जबकि इन दोनों में अंतर होता है, दरअसल क्रेडिट Score कर्ज को चुकाने की किसी व्यक्ति की साख को नापने का पैमाना होता है।
CIBIL Score Check Company :
बता दें कि देश मे CIBIL Score को नापने के लिए इस समय TransUnion CIBIL के अलावा Experian, Equifax, CRIF High Mark Credit Information Services मौजूद है आपकों बता दे की TransUnion CIBIL लिमिटेड को क्रेडिट इन्फोर्मेशन ब्यौरों इंडिया लिमिटेड CIBIL के नाम से जाना जाता था।
CIBIL Score कब ख़राब होता है ?
आमतौर पर CIBIL Score कई अहम बातों पर निर्भर करता है, भुगतान में देरी या EMI डिफौल्ट होने पर क्रेडिट Score पर बहुत खराब असर पड़ता है, बता दे की एक बैलेन्सड क्रेडिट Score मे असुरक्षित और सुरक्षित दोनों तरह के लोन को शामिल किया जाता है, कई तरह के लोन का यह मिश्रण क्रेडिट Score के ऊपर सकारात्मक असर डालता है।
दरअसल इससे यह बात जाहिर होती है की वह व्यक्ति अपने फाइनेंस के बारें में काफी सावधान है, बता दे की कई लोन के बारें में जानकारी हासिल करना आपके CIBIL Score पर खराब असर डाल सकता है, CIBIL रिपोर्ट में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पेन नंबर, पासपोर्ट नंबर, वोटर नंबर जैसी आदि संख्या शामिल होती है, इसके अलावा पता और टेलीफोन नंबर भी दिए जाते है।
CIBIL Score कितना अच्छा माना जाता है ?
जानकारों का कहना है की एक अच्छा CIBIL Score नया लोन दिलाने में काफी मददगार साबित होता है, लोन देने वाली वित्तीय संस्थान या बैंक 750 या उससे ज्यादा CIBIL Score का अच्छा मानते है, और यह कम ब्याजदर पर लोन पाने में मददगार साबित होता है, इसके अलावा तेजी से क्रेडिट एक्सेस दिलाने के साथ ही ज्यादा लोन राशि दिलाने में भी मदद करता है, 900 से 800 के बीच के CIBIL Score को एक्सीलेंट, 799 से 740 को बहुत अच्छा, 739 से 670 के बीच को अच्छा, 669 से 580 को ठीक, 579 से 300 के बीच को खराब माना जाता है।
CIBIL Score कैसे चैक करे ?
कोई भी CIBIL की आधिकारिक साईट https://www.cibil.com/ पर टोकन का भुगतान करने के साथ ही कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपना क्रेडिट Score हासिल कर सकता है।