HDFC Bank Home Loan:
साथियों आप HDFC Bank से Home Loan कैसे ले सकते है? Online और Offline दोनों तरीकों से। क्या आपकों पता है अगर आप एक किसान है तो भी आप HDFC से Home Loan ले सकते है यह आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे।
Home Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और किन-किन नियम और शर्तों का पालन करके आप HDFC Bank से Home Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, अगर आप पात्र है तो Bank आपकों मिनिमम कितने रूपए तक का Home Loan मिल सकता है, उस Loan राशि को वापस करने के लिए आपकों कितने महीनों का समय मिलेगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात Loan लेने के बाद आपकों Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा और कौन-कौनसे अन्य चार्ज देने होंगे यह भी हम लोग इसी पोस्ट में जानेंगे।

HDFC से ही Home Loan क्यों लेना चाहिए ?
फायदें:
HDFC से Home Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि HDFC आपकों कम ब्याजदर पर Home Loan देती है।
HDFC में शूरूआती ब्याजदर प्रतिशत 6.75 प्रतिशत होता है।
अगर आप किसी महिला के नाम पर इस Bank से Home Loan लेते है तो उसमें आपकों 0.05 प्रतिशत का ब्याजदर पर छूट भी मिल जाती है।
आर्मी ग्रुप यानि की AGIF (Army Group insurance Fund) की सुविधा भी मिल जाती है जो कि केवल भारतीय सैनिकों के लिए है।
इस Loan को चुकाने का कार्यकाल भी बहुत अच्छा होता है जिसमें 30 साल तक का समय मिलता है।
- Home Loan में भी HDFC Bank द्वारा कई प्रकार के Home Loan दिए जाते है जो कि ग्राहक अपनी मर्जी से चुन सकता है जैसे की…
- Regular home loans
- Home construction loans
- Land purchase loans
- Home extension or expansion loans
- Home improvement or remodelling loans
- Home conversion loans
इसी तरह के Home Loan में और भी प्रकार के Loan देती है HDFC Bank। कहने का तात्पर्य है की ग्राहक जिस उद्देश्य के लिए Home Loan लेना चाहता है उस उद्देश्य का Home Loan Bank देने को तैयार है।
ग्राहक द्वारा Loan का पैसा वापस करने के भी एक से अधिक विकल्प मिल जाते है जो की ग्राहक अपने अनुरूप चुन सकता है।
इसी तरह के अनेक फायदे HDFC से Home Loan लेने में मिल जाते है।
HDFC से Home Loan किन-किन लोगों का मिल सकता है ?
HDFC से Home Loan लेने के लिए भी कुछ नियम व शर्ते रखी गई है।
HDFC से Home Loan लेने के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष व अधिक से अधिक 65 वर्ष हो सकती है।
Bank यह Loan सैलेरी Salary Person & Self Employed व किसान को भी यह Loan Bank देता है।
अगर आप एक Salary Person है तो आपकी इनकम कम से कम 10000 हजार रूपए होनी चाहिए वहीं अगर आप एक व्यापारी है तो आपकी इनकम 2 लाख रूपए प्रति वर्ष होना चाहिए तब आप यहां से Loan लेने के लिए योग्य हो सकते है।
दस्तावेज:
अगर आप HDFC से Loan लेना चाहते है तो निम्न दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है।
सबसे पहले आपके पास दो रंगीन फोटो होना जरूरी है।
इसके अलावा Bank को पहचान पत्र(आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड) व निवास प्रमाण पत्र(मूल निवास प्रमाण पत्र) देना जरूरी है।
आपकों अंतिम माह का स्टेटमेंट भी Bank को देना होता है, कहने का तात्पर्य आपको खाता सक्रिय होना चाहिए।
प्रोसेसिंग फीस देने के लिए Bank को एक चेक भी देना होता है।
आय दस्तावेज:
किसान:
अगर आप एक किसान है तो आपकों यहां पर अपनी जमीन की एक-एक कॉपी देनी होती है, कहने का मतलब है की आपकों जमीन के मुख्य कागज Bank को जमा करवाने होंगे।
अगर आप पहले से कोई Loan लिए हुए है तो उसका रि-पेमेंट आप कैसे कर रहे उसका एक कॉपी देना होगा।
नौकरी पर्सन:
अगर आप एक सैलेरी पर्सन है तो आपकों अपने Bank का लेटेस्ट सैलेरी स्लिप देना होगा और Form-60 भरकर देना होगा।
बिजनेसमैन:
अगर आप एक Self Employed है तो आपकों एक Education Certificate और प्रुफ ऑफ़ बिजनेस देना होगा। कहने का तात्पर्य है आप क्या बिजनेस करते है और आपकी उस बिजनेस से कितनी आय है उसका प्रुफ देना होगा। इसके साथ ही आपकों पिछले तीन साल का इनकम टैक्स रिर्टन का कॉपी भी देना होगा और साथ में पिछले तीन साल का Profit व Loss का बैलेंस सीट देना होगा।
कितने का Home Loan मिल सकता है ?
साथियों यह निर्भर करता है की आपका सैलेरी कितना है, जैसे अगर उदाहरण के तौर पर देखे तो अगर आपकी सैलेरी 25 हजार रूपए प्रति माह है तब आप यहां पर 13,15,160 रूपए तक का Loan ले सकते है और यहां पर आपका प्रति माह EMI 10 हजार रूपए प्रति माह बनेगा । अगर आप गणना करना चाहते है की आपकी इनकम पर आपकों कितना Loan मिल सकता है तो आप गुगल पर जाकर HDFC के इनकम Loan कैलकुलेटर पर जाकर कर सकते हो।
यह Loan अमाउंट साथियों आपके CIBIL SCORE पर भी निर्भर करता है अगर आपका CIBIL SCORE खराब है, तो आपकों यहां पर कम Loan मिलेगा और ज्यादा खराब है तो हो सकता है कि आपकों Loan मिले ही नहीं।
HDFC का Home Loan कैसे लें?
साथियों HDFC का Home Loan हम मुख्यतः दो तरीकों से ले सकते है ऑनलाइन व ऑफलाइन ।
ऑनलाइन अगर आप Loan लेना चाहते है तो आप HDFC Home Loan की official website पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है। अगर आप HDFC की नेट बैकिंग का उपयोग करते है तो आप इसके माध्यम से भी Loan के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।
अगर आप HDFC के नए ग्राहक है तो आप HDFC की official website पर जाकर न्यू यूजर पर क्लिक कर नया खाता बनाकर भी आप HDFC से Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा आप HDFC की official website पर जाकर यह भी जान सकते है कि आप इस Bank से Home Loan लेने के लिए पात्र है या नहीं, कहने का तात्पर्य आप Loan लेने की योग्यताएं जान सकते है।
अगर आप ऑनलाइन Loan के लिए अप्लाई करने में कामयाब रहते है तो उसके बाद आपके दस्तावेंजों की Bank कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी और उसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई जाती है तो आपकों कुछ ही दिनों के भीतर Loan मिल जाएगा और अगर आपके दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो आपकी Loan एप्पलीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
वहीं अगर आप ऑफलाइन HDFC से Home Loan लेना चाहते है तो आपकों ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले आपको अपने निकटतम HDFC की शाखा में जाना है और Bank कर्मचारियों को बताना है की आप HDFC Bank से Home Loan लेना चाहते है और उनकों अपने सारे दस्तावेंज दे देने है वो चेक करके बता देंगे की आपकों कब व कितना Loan मिल जाएगा। इसके बाद आप HDFC के Home Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और हां जब भी आप Loan लेने के लिए Bank जाते है तो यह ध्यान रखना की आप सभी दस्तावेंजों की original copy जरूर अपने साथ ले जाए।
ब्याज-दर:
अब बात आती है कि Home Loan लेने के बाद यहां पर Bank आपसे ब्याजदर कितने प्रतिशत लगेगा और Loan वापस करने के लिए कितना समय मिलेगा।
साथियों HDFC Bank की तरफ से शूरूआती ब्याजदर 6.75 प्रतिशत का है।
Home Loan राशि को वापस करने के लिए आपकों अधिकतम 30 साल तक का समय मिल सकता है।
अतिरिक्त चार्ज:
HDFC से Home Loan लेने के बाद आपको सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस देनी होती है अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों Loan राशि का 0.5 प्रतिशत देना होगा जो की कम से कम 3000 या उससे कुछ अधिक होता है।
वहीं अगर आप Self Employed पर्सन है तब आपकों Loan राशि का 1.5 प्रतिशत देना होगा जो की 4500 रूपए या उससे कुछ अधिक हो सकता है।
इसी तरह की pre payment charges, list of documents charges, copy of document charges इस तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है।
इसके अलावा अगर आप Bank में Loan राशि का समय पर ब्याज नहीं भर पाते है तो भी अनेक चार्जज लग सकते है।