Bank Of Baroda Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Bank Of Baroda से Personal Loan कैसे ले सकते है? Bank Of Baroda से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Bank Of Baroda से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात बहुत सारे लोगों का मानना है की जो लोग सरकारी नौकरी करते है केवल उन्हीं को Personal Loan मिलता है, Self Employed को Personal Loan नहीं दिया जाता है तो आज के इस पोस्ट में हम लोग यह भी जानेंगे की Self Employed लोग Personal Loan कैसे ले सकते है, तो चलिए जानते है।
Bank Of Baroda Personal Loan लेने के फ़ायदे
सबसे पहले आपकों हम बताते चले की Bank Of Baroda से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Loan ले सकते है।
Bank Of Baroda से Loan जिनका खाता Bank Of Baroda में है और जिनका खाता Bank Of Baroda में नहीं है दोनों प्रकार के लोग इस Bank के माध्यम से Loan ले सकते है।
Bank Of Baroda से Personal Loan आप किसी भी उद्देष्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देष्य के लिए आप Bank Of Baroda से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Bank Of Baroda से Loan ले सकतें है।
इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

दस्तावेंज:
दोस्तों Bank Of Baroda से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
सबसे पहले आपके पास तीन पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
अंतिम 6 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट तीन माह का सैलेरी स्लिप आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
वहीं अगर आप एक Self Employed है तो बैलेंस सीट Profit एवं Loss अकाउंट, अंतिम 2 माह का आईटी रिर्टन Copy, बिजनेस प्रुफ जिसमें की आप Gumasta License, Registration Certificate, सर्विस टैक्स Registration दे सकते है।
Bank यह Loan किन लोगों को देती है –
Bank Of Baroda यह Loan सैलेरी पर्सन को आसानी से दे देती है, सैलेरी पर्सन में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
निजी कंपनी में काम करने वाले उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 1 साल से कंपनी में काम कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
Bank यह Loan Self Employed को भी यह Loan दे देती है, Self Employed में वह लोग आते है जिनका खुद का कोई ना कोई व्यवसाय है।
Self Employed का व्यवसाय कम से कम 1 वर्ष से निरन्तर अच्छी स्थिति में बना हुआ होना चाहिए तभी आप इस Bank से Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है।
यह Loan Bank उन्हीं लोगों को देती है जिनकी आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकत्तम 65 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।
Bank Loan देने से पहले आपका CIBIL Score भी चेक करती है अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको उतनी ही आसानी से Loan मिल सकता है वहीं अगर आपका CIBIL Score खराब है तो Loan मिलना थोड़ा मुष्किल हो जाता है, कई बार ज्यादा CIBIL Score खराब होता है तो Bank Loan नही भी देती है।
Bank Of Baroda कितना Loan दे सकता है –
साथियों अगर आप अगर मेट्रो या शहरी एरिया में रहते है तो आपको कम से कम 1 लाख से 10 लाख रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है।
वहीं अगर आप ग्रामीण एरिया से आते है तो Bank आपकों 50 हजार से 5 लाख रूपए तक का Loan दे देती है।
BOB Personal Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Bank Of Baroda अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति है तो अधिकतम आपको 60 महीने(5वर्ष) का समय मिल सकता है।
और बाकी लोगों को Bank Personal Loan चुकाने के लिए 48 महीनों(4वर्ष) का समय देती है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों अगर आप Bank Of Baroda के पिछले 6 महिनों से सक्रिय ग्राहक है तो कम से कम आपकों 10.50 प्रतिशत का ब्याजदर देना होगा।
वहीं अगर आपका खाता Bank Of Baroda के बजाए किसी अन्य Bank में है लेकिन Bank Of Baroda में अंतिम 6 महीनों से नए ग्राहक है तो उस स्थिति में Bank Of Baroda आपके Personal Loan पर 12.50 प्रतिशत का ब्याजदर लगाएगा।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bank के साथ कैसा व्यवहार है? आपकें खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Bank Of Baroda आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
Bank Of Baroda से Personal Loan कैसे ले?
दोस्तों Bank Of Baroda से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन
अगर आप Bank Of Baroda से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप Bank Of Baroda की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है, अगर आप पहली बार Bank Of Baroda से Personal Loan लेने जा रहे है तो न्यू यूजर सलेक्ट करके अपना खाता Bank Of Baroda में बनाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Bank जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देष्य के लिए Bank Of Baroda से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देष्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।
इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।
इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।
कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Bank Of Baroda से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 2 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होती है जो की 1 हजार से 10 हजार के बीच में होता है।
Bank Of Baroda पैनल ब्याज भी लेता है, जो की ओवर डूय अकाउंट का 2 प्रतिशत होता है, कहने का तात्पर्य है अगर कोई EMI नहीं भरते है तो Bank आपसे जितने दिन उस EMI राशि को नहीं भरते है Bank उस EMI का 2 प्रतिशत वसूलता है।
यहां पर प्री क्लोजर चार्ज 0 है यानि की आप पूरे Personal Loan को लिमिट से पहले भरकर अपने Personal Loan को बंद करवाना चाहते है तो आपसे Bank किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेता है।
इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में Bank Of Baroda ग्राहक से वसूलता है।
Parsonal loan amount 200000
Shop new
Sir kitna time lagey ga parsonal loan mai
Digital lone nahi ho raha sow
Call BOB Helpline Number : 1800 102 4455