Sponsor व Sponsorship Kya Hai ? कैसे ले ?

साथियों कई बार आपने सुना होगा कि Sponsorship और Sponsor | इन शब्दों को सुनने के बाद आपके भी मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि आखिर Sponsorship और Sponsor है क्या ? तो चलिए इसी पोस्ट में हम जानते है कि Sponsorship क्या है? Sponsorship कैसे ले? और Sponsorship और Sponsor में क्या अंतर है?

अर्थ:

Sponsorship को हिन्दी में आमतौर पर प्रायोजन भी कहा जाता है।
वहीं Sponsor को हिन्दी में प्रायोजक भी कहा जाता है।

उदाहरण:

साथियों उपरोक्त शब्दों के हिन्दी अर्थ जानने के बाद अब हम आपको Sponsor और Sponsorship को एक उदाहरण के माध्यम से समझाते है।
मान लीजिए आपने एक चाॅकलेट कंपनी बनाई शुरू में आपकी कंपनी को इतनी पहचान नहीं मिल पा रही है अब आप चाहते हो कि मेरी यह कंपनी पूरे भारत में जानी पहचानी कंपनी बन जाए तो इसके लिए आपको विज्ञापन का सहारा लेना पड़ेगा इसके लिए अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है तो आप टीवी विज्ञापन कंपनी या किसी सेलिब्रेटी के पास जा सकते हो अगर बजट थोड़ा कम है तो आप किसी यूटूयब चैनल या किसी वेबसाइट पर आप अपनी कंपनी को प्रमोट करवा सकते है।
अगर आप किसी टेलीविजन विज्ञापन कंपनी या किसी सेलिब्रेटी से संपर्क करोगे तो वो आपसे आपकी कंपनी को प्रमोट करने के लिए बड़ी रकम चार्ज करेगा या फिर कमीशन रखेगा इसके लिए वो आपको बता देगा कि इतने दिनों के लिए आपकी कंपनी को हम प्रमोट करेंगे और उसके हिसाब से आपसे वो पैसे भी ले लेंगे।
वहीं अगर आप किसी फैमश यूटूबर या फैमश ब्लाॅगर से अपनी कंपनी को प्रमोट करवाते हो तो वो आपसे टीवी विज्ञापन कंपनी व सेलिब्रेटी से कम पैसों में आपकी कंपनी को प्रमोट कर देगा।
अब हम एक और उदाहरण के माध्यम से Sponsor और Sponsorship को समझते है मान लो कि आपने एक एक हेल्थ Youtube चैनल बनाया शुरूआती समय में कम ही चांस रहते है आपके चैनल के ग्रो होने के इसके लिए आप Sponsorship की मदद ले सकते है आपको सबसे पहले किसी अन्य बड़े हेल्थ यूटूबर से संपर्क करना है और उनसे बोलना है कि भाई मैंने इस नाम से अपना यह हेल्थ चैंनल बनाया है आप मेरे इस चैनल को प्रमोट कर दो तो उसका जवाब आएगा कि भाई मै आपके चैनल को तो प्रमोट कर दूंगा मगर इसके लिए मैं आपसे इतने रूपए चार्ज करूंगा। अगर आप दोनों लोगों का यह सौदा बैठ जाता है और आप उसे अपने चैनल को प्रमोट करवाने के पैसे दे देते है और वो आपका चैनल को प्रमोट कर देता है।

अंतर:


उपरोक्त प्रक्रिया में जो कंपनी व Youtube चैनल को प्रमोट करवाता है उसे तो Sponsorship लेना कहते है और जो प्रमोट करता है उसे Sponsor कहा जाता है।

Sponsorship से पैसे कैसे कमाए:

साथियों आज का जमना डिजिटल जमाना है आज हर कोई व्यक्ति के अपना स्मार्टफोन है अब लोगो का रूझान टीवी से हटकर स्मार्टफोन की ओर जा रहा है अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है और आपके भी सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फाॅलोवर्स है तो बेशक आप भी अपने फाॅलोवर्स के मुताबिक ऑनलाइन लाखों रूपए कमा सकते हो । पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया Sponsorship है आज बाजार में अनेक ऐसी कंपनियां है जो चाहती है कि उनके प्रोडक्ट को कोई प्रमोट करे इसके लिए वो बहुत सारे पैसे भी देती है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि आज कोई भी कंपनी Sponsorship देने से पहले यह जरूर चेक करती है कि उसके इस सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर कितने लोग है अगर आपके कम फाॅलोवर्स है तो शायद हो सकता है कंपनी आपकों Sponsorship ना भी दे या दे भी बहुत कम पैसे दे।

Sponsorship के फायदे:

साथियों सोशल मीडिया के इस जमाने में Sponsorship के बहुत फायदे है क्योंकि जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर दिन रात मेहनत करके इतनी सफलता हासिल करता है उसकों आसानी से अपनी मेहनत का अच्छा खासा मेहनताना मिल जाता है आज Sponsorship के माध्यम से हर कोई अपने कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार करके उसमें आसानी से सफलता हासिल कर सकता है।

Sponsorship के नुकसान:

साथियों एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार Sponsorship के फायदे है तो कुछ उसके नुकसान भी अगर बात करे Sponsorship के नुकसान की तो इसका बड़ा नुकसान दायक बिंदु यही है कि कई बार Sponsor करने वाले पहले ही बड़ी रकम चार्ज कर लेते है मगर उस रकम के मुताबिक आगे वाली कंपनी को उतना अच्छा रिस्पाँस नही मिल पाता है जितने की वह उम्मीद करता है।
साथियों अगर आप लोगों को हमारा द्वारा लिखा यह पोस्ट पसंद आया है तो आप अपने मित्रों के साथ जरूर इस पोस्ट शेयर करें अगर आपके भी कोई प्रश्न या सूझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताऐं।

1 thought on “Sponsor व Sponsorship Kya Hai ? कैसे ले ?”

Leave a Comment