Union Bank of India Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Union Bank of India से Personal Loan कैसे ले सकते है? Union Bank of India से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Union Bank of India से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Union Bank of India Personal Loan लेने के फायदें :
Union Bank of India से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Union Bank of India से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Union Bank of India से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Union Bank of India से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
Union Bank of India से Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Union Bank of India से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।
भारत के शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में आप तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंजूरी प्राप्त कर सकते है।
Union Bank of India से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Union Bank of India Loan Type :
Union Bank of India | Loan Type |
---|---|
Name (Eng.) | Name (हिंदी) |
Union personal loan scheme for COVID Treatment-UPLCT | कोविड उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत ऋण योजना |
Union Personal – Salaried | पर्सनल लोन – वेतनभोगी |
Union Personal Loan – Non Salaried | यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी |
Personal Loan Under Special Retail Lending Scheme for Government Employees | सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण |
Union Ashiyana Overdraft Scheme | यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना |
Union Ashiyana Personal Loan Scheme | यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना |
Union Professional Personal Loan Scheme | यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना |
1
पर्सनल लोन – वेतनभोगी (Union Personal – Salaried) | कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकता है | इस ऋण योजना के तहत ऋण को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है जो की प्रकार है : Scheme A (tie-up) Scheme B (Non tie-up) Scheme A (tie-up) के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी ले सकते है | Scheme B (tie-up) के तहत न्यू ग्राहक 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है और मोजुदा ग्राहक 15 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है | मार्जिन – शून्य आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | लोन अवधि अधिकतम 5 वर्ष है | अगर आवेदक अपने जीवन साथी को सह-आवेदक के रूप में जोड़ता है तो उसे कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है | अगर आवेदक अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा है तो उसे व्यक्तिगत गारंटी देनी होगी | |
Scheme A (tie-up) | Scheme B (Non tie-up) |
प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी इस श्रेणी के तहत आते है | भारत में प्रतिष्ठित निजी संस्थानों/संगठनों के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी |
बैंक के साथ आवेदक वेतन खाता बनाए रख सकता है या नहीं भी | इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 6 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है | |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए | (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये) | आवेदक को अनिवार्य रूप से बैंक के साथ वेतन खाता बनाना चाहिए | आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए | (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये) |
2
यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी (Union Personal Loan – Non Salaried) | सभी गैर वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है | आय के नियमित स्रोत वाले गैर-वेतनभोगी व्यक्ति पात्र है | आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए | आवेदन करने से पहले आवेदक को कम से कम 24 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है | आवेदक का बैंक के साथ कोई चालु या बचत खाता होना चाहिए | अगर आप न्यू ग्राहक है और आप पहली बार लोन ले रहे है तो आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है | मोजुदा ग्राहक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है | 5 वर्ष तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है | अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है | |
3
सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना(Special Retail Loan Scheme for Government Employees) | अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए आप यह लोन ले सकते है | जैसे की नाम से पता चलता है , सरकारी कर्मचारियो के लिए यह लोन योजना है | कर्मचारी के पास Salary account हो सकता है या नहीं हो सकता है | आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए | ऋण Term Loan (TL) या Overdraft (OD) के रूप में स्वीकृत किया जायेगा | अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है | अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है | |
4
यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना (Union Ashiana Personal Loan Scheme) | आवेदक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए यह लोन ले सकता है | आवेदक मौजूदा या नया होम लोन लेने वाला होना चाहिए | आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए | अधिकतम ऋण राशी – 15 लाख रूपये | कोई सुरक्षा रिक्वायर्ड नहीं | |
5
यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना(Union Professional Personal Loan Scheme) | आवेदक अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऋण ले सकता है | वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इस लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है | वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति अगर निम्नलिखित व्यवसाय कर रहे है तो वे 12 लाख रूपये या इससे अधिक ऋण राशी ले सकते है : चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी सेक्रेटरी कोस्ट एकाउंटेंट्स डॉक्टर इंजीनियर्स वेतनभोगी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है | आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए | अधिकतम 20 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है | आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए | |
Union Bank of India Loan किन लोगों को देती है –
Union Bank of India से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) दोनों प्रकार के लोग लोन ले सकते है।
Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) : Minimum Salary 15000
Self Employed (स्वरोजगार) : Average Income 25000
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम 2 साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
Union Bank of India यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 18-65 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Union Bank of India Personal Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 12 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Union Bank of India Personal Loan Amount –
साथियों अगर आप अगर Union Bank of India से पर्सनल लोन लेते है तो 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Union Bank of India हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों Union Bank of India Personal Loan की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Union Bank of India के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Union Bank of India आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Union Bank of India से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
Processing charges | NIL |
Late payment charges | 24% p.a. on the outstanding amount from the date of default |
इसी तरह के और भी अनेक चार्ज बैंक ले सकता है।
Union Bank of India Personal Loan EMI Calculator :
साथियों अगर आप