Union Bank of India Personal Loan Kaise Le ? यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?

Union Bank of India Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए Union Bank of India से Personal Loan कैसे ले सकते है? Union Bank of India से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Union Bank of India से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।

Union Bank of India Personal Loan लेने के फायदें :

Union Bank of India से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Union Bank of India से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Union Bank of India से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की Union Bank of India से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।

Union Bank of India से Salaried Person (नौकरीपेशा)Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।

इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

Union Bank of India से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL ScoreCredit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।

भारत के शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में आप तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंजूरी प्राप्त कर सकते है।

Union Bank of India से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Union Bank of India Loan Type :

Union Bank of IndiaLoan Type
Name (Eng.)Name (हिंदी)
Union personal loan scheme for COVID Treatment-UPLCTकोविड उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत ऋण योजना
Union Personal – Salariedपर्सनल लोन – वेतनभोगी
Union Personal Loan – Non Salariedयूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी
Personal Loan Under Special Retail Lending Scheme for Government Employeesसरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण
Union Ashiyana Overdraft Schemeयूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना
Union Ashiyana Personal Loan Schemeयूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना
Union Professional Personal Loan Schemeयूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना

1

पर्सनल लोन – वेतनभोगी (Union Personal – Salaried)कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकता है |
इस ऋण योजना के तहत ऋण को दो श्रेणी में विभाजित किया गया है जो की प्रकार है :
Scheme A (tie-up)
Scheme B (Non tie-up)
Scheme A (tie-up) के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी ले सकते है |
Scheme B (tie-up) के तहत न्यू ग्राहक 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है और मोजुदा ग्राहक 15 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
मार्जिन – शून्य
आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
लोन अवधि अधिकतम 5 वर्ष है |
अगर आवेदक अपने जीवन साथी को सह-आवेदक के रूप में जोड़ता है तो उसे कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |
अगर आवेदक अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा है तो उसे व्यक्तिगत गारंटी देनी होगी |
Scheme A (tie-up)Scheme B (Non tie-up)
प्रतिष्ठित प्राइवेट लिमिटेड के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी इस श्रेणी के तहत आते हैभारत में प्रतिष्ठित निजी संस्थानों/संगठनों के स्थायी/पुष्टि किए गए कर्मचारी 
बैंक के साथ आवेदक वेतन खाता बनाए रख सकता है या नहीं भीइस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 6 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए |
(दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)
आवेदक को अनिवार्य रूप से बैंक के साथ वेतन खाता बनाना चाहिए |
आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए | (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे के लिए 20,000/- रुपये)

2

यूनियन पर्सनल लोन – गैर वेतनभोगी (Union Personal Loan – Non Salaried)सभी गैर वेतनभोगी व्यक्ति शादी, वस्तुओं की खरीद, यात्रा, छुट्टी आदि के लिए यह पर्सनल लोन ले सकते है |
आय के नियमित स्रोत वाले गैर-वेतनभोगी व्यक्ति पात्र है |
आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए |
आवेदन करने से पहले आवेदक को कम से कम 24 महीने का बैंक का ग्राहक होना जरुरी है |
आवेदक का बैंक के साथ कोई चालु या बचत खाता होना चाहिए |
अगर आप न्यू ग्राहक है और आप पहली बार लोन ले रहे है तो आप अधिकतम 5 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
मोजुदा ग्राहक अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है |
5 वर्ष तक की लोन अवधि (Loan Tenure) के लिए आप यह लोन ले सकते है |
अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

3

सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना(Special Retail Loan Scheme for Government Employees)अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्चो की पूर्ति के लिए आप यह लोन ले सकते है |
जैसे की नाम से पता चलता है , सरकारी कर्मचारियो के लिए यह लोन योजना है |
कर्मचारी के पास Salary account हो सकता है या नहीं हो सकता है |
आवेदन करते समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए |
ऋण Term Loan (TL) या Overdraft (OD) के रूप में स्वीकृत किया जायेगा |
अधिकतम 15 लाख रुपए तक की ऋण राशी आप प्राप्त कर सकते है |
अपने जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में जोडने पर आपको कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है |

4

यूनियन आशियाना पर्सनल लोन योजना (Union Ashiana Personal Loan Scheme)आवेदक व्यक्तिगत जरूरतों के लिए यह लोन ले सकता है |
आवेदक मौजूदा या नया होम लोन लेने वाला होना चाहिए |
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
अधिकतम ऋण राशी – 15 लाख रूपये |
कोई सुरक्षा रिक्वायर्ड नहीं |

5

यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना(Union Professional Personal Loan Scheme)आवेदक अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए यह ऋण ले सकता है |
वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी दोनों व्यक्ति इस लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति अगर निम्नलिखित व्यवसाय कर रहे है तो वे 12 लाख रूपये या इससे अधिक ऋण राशी ले सकते है :
चार्टर्ड अकाउंटेंट
कंपनी सेक्रेटरी
कोस्ट एकाउंटेंट्स
डॉक्टर
इंजीनियर्स

वेतनभोगी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है |
आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए |
अधिकतम 20 लाख रूपये तक की ऋण राशी ले सकते है |
आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए |

Union Bank of India Loan किन लोगों को देती है –

Union Bank of India से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) दोनों प्रकार के लोग लोन ले सकते है।

Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) : Minimum Salary 15000

Self Employed (स्वरोजगार) : Average Income 25000

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम 2 साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

Union Bank of India यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 18-65 वर्ष के बीच में हो।

दस्तावेंज:

दोस्तों Union Bank of India Personal Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र

उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।

आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।

अंतिम 12 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

Union Bank of India Personal Loan Amount –

साथियों अगर आप अगर Union Bank of India से पर्सनल लोन लेते है तो 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए Union Bank of India हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों Union Bank of India Personal Loan की ब्याज दर 8.90% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Union Bank of India के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Union Bank of India आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों Union Bank of India से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

Processing chargesNIL
Late payment charges24% p.a. on the outstanding amount from the date of default

इसी तरह के और भी अनेक चार्ज बैंक ले सकता है।

Union Bank of India Personal Loan EMI Calculator :

साथियों अगर आप Union Bank of India से पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप Union Bank of India की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।

Union Bank of India से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों Union Bank of India से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

ऑनलाइन :

पहला चरण: Union Bank of India से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Union Bank of India(https://www.unionbankofindia.co.in/) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों Union Bank of India स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

आठवां चरण: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Union Bank of India जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए Union Bank of India से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

Union Bank of India Application Status Check :

ऑनलाइन :

इसके लिए आपको सबसे पहले Union Bank of India की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।

ऑफलाइन :

Union Bank of India Personal Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप Union Bank of India के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
Union Bank of India टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800222244/18002082244 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।

Union Bank of India हेल्पलाईन नंबर :

अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप 1800222244/18002082244 के फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1860 266 0811

Charged Numbers: 08061817110

Dedicated number for NRI:+918061817110

E-mail : Customercare@unionbankofindia.com

सारांश:

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने Union Bank of India से पर्सनल लोन कैसे ले इसकी पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस बैंक से लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकता है, अगर इससे भी अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप Union Bank of India की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर Union Bank of India के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके ले सकते है।
हमारी वेबसाईट किसी को भी लोन लेने के बाध्य नही करती है, हमारा प्रयास केवल लोगों तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाना है अगर आपकों आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने साथियों व ग्रुप में जरूर शेयर करे, और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे।

FAQ :

Q. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत की जा सकने वाली अधिकतम व्यक्तिगत ऋण राशि क्या है?

ANS – 15 लाख जो व्यक्ति विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Q. ऋण चुकौती अवधि क्या है?

ANS – आप यूनियन बैंक के पर्सनल लोन को 12 से 60 महीनों के भीतर चुका सकते हैं। आप किसी भी पुनर्भुगतान अवधि को तब तक चुन सकते हैं जब तक वह बैंक द्वारा निर्दिष्ट पात्रता मानदंड के अधीन इस सीमा के भीतर हो।

Q. मैं पर्सनल लोन कैसे चुका सकता हूं?

ANS – आप पर्सनल लोन को ईएमआई (समान मासिक किस्तों) में चुका सकते हैं। ग्राहक या तो ईएमआई भुगतान के लिए स्थायी निर्देश सुविधा का उपयोग कर सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने ऋण ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

Q. क्या मैं यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हूं, यदि मेरे पास पहले से ही उनसे गृह ऋण है?

ANS – हां, आप बैंक से व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्र हैं, भले ही आपके पास पहले से ही एक और ऋण हो। हालाँकि, यह वर्तमान ऋण पर आपके चुकौती रिकॉर्ड के अधीन है। यह जांचने के लिए कि क्या आप मानदंडों को पूरा करते हैं, और क्या अतिरिक्त सुरक्षा/गारंटी की आवश्यकता होगी, बैंक को आपकी चुकौती क्षमता (सभी ऋणों को एक साथ रखकर) का आकलन करने की आवश्यकता हो सकती है।

Q. क्या मुझे यूनियन बैंक के व्यक्तिगत ऋण के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा?

ANS – हां, यूनियन बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने पर ग्राहकों को ब्याज दर शुल्क के साथ प्रसंस्करण शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष खुदरा ऋण योजना के तहत व्यक्तिगत ऋण पर वर्तमान में कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं है।

Union Bank of India Bank के बारे में :

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को बॉम्बे (अब मुंबई) में सेठ सीताराम पोद्दार ने की थी। बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय, बैंक की चार शाखाएँ थीं - तीन मुंबई में और एक सौराष्ट्र में व्यापार केंद्रों में

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

Union Bank of India Highlights :

लोन का नामUnion Bank of India Personal Loan
लोन देने वाला बैंक Union Bank of India
लोन की राशि15 लाख रुपए
ब्याज दर8.90% प्रतिवर्ष
सिबिल स्कोर750 +
न्यूनतम आय15,000 प्रति माह
लोन को चुकाने के लिए समय12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम 500 रूपये
आवदेन ऑनलाइन व ऑफलाइन
Union Bank of India Helpline Number 1860 266 0811
Union Bank of India Website https://www.unionbankofindia.co.in/
क्या आप Union Bank of India से Personal Loan लेना चाहते है ?

Leave a Comment