Kotak Mahindra Bank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Kotak Mahindra Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Kotak Mahindra Bank Personal Loan लेने के फायदें :
Kotak Mahindra Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Kotak Mahindra Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
Kotak Mahindra Bank से Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
Kotak Mahindra Bank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।
Kotak Mahindra Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक आपकों टाॅप-अप लोन की सुविधा भी मुहैया कराता है।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस ट्रांसफर की भी सुविधा प्रदान करता है।
बैंक आपको पार्ट प्रीपेमेंट की सुविधा प्रदान करता है , अगर आपके पास अतिरिक्त धनराशी है तो आप अपने लोन का आंशिक पूर्व भुगतान करके अपने ऋण के बोझ को कम कर सकते है।
भारत के शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में आप तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंजूरी प्राप्त कर सकते है।
Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Kotak Mahindra Bank Loan किन लोगों को देती है –
Kotak Mahindra Bank से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) दोनों प्रकार के लोग लोन ले सकते है।
लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Kotak Mahindra Bank में है तो उनकी सैलरी कम से कम 25000 या उससे ऊपर होनी चाहिए और Kotak Mahindra Bank के गैर-कॉर्प साल के लिए प्रति माह 30,000 रूपये का वेतन होना चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम एक साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
Kotak Mahindra Bank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 21-58 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Kotak Mahindra Bank Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Kotak Mahindra Personal Loan Amount –
साथियों अगर आप अगर Kotak Mahindra से पर्सनल लोन लेते है तो 50 हजार से 20 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Kotak Mahindra हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों Kotak Mahindra Personal Loan की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Kotak Mahindra के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Kotak Mahindra आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Kotak Mahindra से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
Processing charges | 1.99% of the loan amount + applicable GST |
Late payment charges | 24% p.a. on the outstanding amount from the date of default |
Cheque bounce | Rs.750 for each bounced cheque + applicable GST |
Loan Cancellation Fee | 1000 |
Additional Repayment Charges | 750 +GST |
Credit Disaster Fee | Up to 5% of the loan amount |
Overdue Interest | 3% compounded monthly on the amount due |
इसी तरह के और भी अनेक चार्ज बैंक ले सकता है।
Kotak Mahindra Personal Loan EMI Calculator :
साथियों अगर आप