Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Le ? कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?

Kotak Mahindra Bank Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए Kotak Mahindra Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan लेने के फायदें :

Kotak Mahindra Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की Kotak Mahindra Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।

Kotak Mahindra Bank से Salaried Person (नौकरीपेशा)Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।

इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

Kotak Mahindra Bank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL ScoreCredit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।

Kotak Mahindra Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।

कोटक महिंद्रा बैंक आपकों टाॅप-अप लोन की सुविधा भी मुहैया कराता है।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस ट्रांसफर की भी सुविधा प्रदान करता है।

बैंक आपको पार्ट प्रीपेमेंट की सुविधा प्रदान करता है , अगर आपके पास अतिरिक्त धनराशी है तो आप अपने लोन का आंशिक पूर्व भुगतान करके अपने ऋण के बोझ को कम कर सकते है।

भारत के शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में आप तुरंत पर्सनल लोन के लिए मंजूरी प्राप्त कर सकते है।

Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Kotak Mahindra Bank Loan किन लोगों को देती है –

Kotak Mahindra Bank से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) दोनों प्रकार के लोग लोन ले सकते है।

लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Kotak Mahindra Bank में है तो उनकी सैलरी कम से कम 25000 या उससे ऊपर होनी चाहिए और Kotak Mahindra Bank के गैर-कॉर्प साल के लिए प्रति माह 30,000 रूपये का वेतन होना चाहिए। 

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम एक साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

Kotak Mahindra Bank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 21-58 वर्ष के बीच में हो।

दस्तावेंज:

दोस्तों Kotak Mahindra Bank Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र

उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।

आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।

अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

Kotak Mahindra Personal Loan Amount –

साथियों अगर आप अगर Kotak Mahindra से पर्सनल लोन लेते है तो 50 हजार से 20 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए Kotak Mahindra हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों Kotak Mahindra Personal Loan की ब्याज दर 10.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Kotak Mahindra के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Kotak Mahindra आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों Kotak Mahindra से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

Processing charges1.99% of the loan amount + applicable GST
Late payment charges24% p.a. on the outstanding amount from the date of default
Cheque bounceRs.750 for each bounced cheque + applicable GST
Loan Cancellation Fee1000
Additional Repayment Charges750 +GST
Credit Disaster Fee Up to 5% of the loan amount
Overdue Interest3% compounded monthly on the amount due

इसी तरह के और भी अनेक चार्ज बैंक ले सकता है।

Kotak Mahindra Personal Loan EMI Calculator :

साथियों अगर आप Kotak Mahindra से पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप Kotak Mahindra की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।

Kotak Mahindra से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों Kotak Mahindra से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

ऑनलाइन :

पहला चरण: Kotak Mahindra से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Kotak Mahindra(https://www.kotak.com/en/home.htm) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों Kotak Mahindra स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

आठवां चरण: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Kotak Mahindra जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए Kotak Mahindra से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

Kotak Mahindra Bank application status check :

ऑनलाइन :

इसके लिए आपको सबसे पहले Kotak Mahindra की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।

ऑफलाइन :

Kotak Mahindra Personal Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप Kotak Mahindra के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
Kotak Mahindra टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1860 266 0811 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।

Kotak Mahindra हेल्पलाईन नंबर :

अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप 1860 266 0811 के फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1860 266 0811

E-mail : itsecurity.bank@kotak.com.

सारांश:

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने Kotak Mahindra से पर्सनल लोन कैसे ले इसकी पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस बैंक से लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकता है, अगर इससे भी अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप Kotak Mahindra की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर Kotak Mahindra के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके ले सकते है।
हमारी वेबसाईट किसी को भी लोन लेने के बाध्य नही करती है, हमारा प्रयास केवल लोगों तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाना है अगर आपकों आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने साथियों व ग्रुप में जरूर शेयर करे, और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे।

Kotak Mahindra Bank के बारे में :

1985 में स्थापित, कोटक महिंद्रा समूह भारत के सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय समूहों में से एक रहा है। फरवरी 2003 में, समूह की प्रमुख कंपनी कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंकिंग व्यवसाय चलाने का लाइसेंस दिया गया था।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

Kotak Mahindra Bank Highlights :

लोन का नामKotak Mahindra Bank Personal Loan
लोन देने वाला बैंक Kotak Mahindra Bank
लोन की राशि50 हजार से 20 लाख रुपए
ब्याज दर10.25% प्रतिवर्ष
सिबिल स्कोर750 +
न्यूनतम आय25,000 प्रति माह
लोन को चुकाने के लिए समय60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत लोन राशि का 1.99%+GST
आवदेन ऑनलाइन व ऑफलाइन
Kotak Mahindra Bank Helpline Number 1860 266 0811
Kotak Mahindra Bank Website
www.kotak.com
क्या आप Kotak Mahindra Bank से Personal Loan लेना चाहते है ?

1 thought on “Kotak Mahindra Bank Personal Loan Kaise Le ? कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले ?”

Leave a Comment