IIFL Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए IIFL Finance से Personal Loan कैसे ले सकते है? IIFL से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप IIFL से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
IIFL Personal Loan लेने के फायदें :
IIFL Finance से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप IIFL Finance से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप IIFL Finance से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की IIFL Finance से ऑनलाइन Personal Loan ले सकते है।
IIFL Finance मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा) को लोन देती है।
इसके अलावा IIFL की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
IIFL Finance से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।
IIFL Finance से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 5,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
IIFL Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

IIFL Finance Loan किन लोगों को देती है –
IIFL Finance मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा) को लोन देती है।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 5,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
भारत का निवासी होना चाहिए।
आवेदक दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु का निवासी होना चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह IIFL Finance Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
IIFL Finance यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 19-65 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों IIFL Finance Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी IIFL को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
एक Selfie अपलोड करनी पड़ती है ।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
एक पेनकार्ड होना जरूरी है।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
IIFL Personal Loan Amount –
साथियों अगर आप अगर IIFL से पर्सनल लोन लेते है तो 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए IIFL Finance हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों IIFL Finance Personal Loan की ब्याज दर 11.75 – 28% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका IIFL Finance के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की IIFL Finance आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों