IIFL Personal Loan Kaise Le ? आईआईएफएल पर्सनल लोन कैसे ले ?

IIFL Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए IIFL Finance से Personal Loan कैसे ले सकते है? IIFL से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप IIFL से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।

IIFL Personal Loan लेने के फायदें :

IIFL Finance से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप IIFL Finance से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप IIFL Finance से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की IIFL Finance से ऑनलाइन Personal Loan ले सकते है।

IIFL Finance मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा) को लोन देती है।

इसके अलावा IIFL की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

IIFL Finance से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 1 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL ScoreCredit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए ।

IIFL Finance से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।

आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 5,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।

IIFL Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

IIFL Finance Loan किन लोगों को देती है –

IIFL Finance मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा) को लोन देती है।

आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 5,000 रूपये या इससे अधिक होनी चाहिए।

भारत का निवासी होना चाहिए।

आवेदक दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु का निवासी होना चाहिए।

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह IIFL Finance Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

IIFL Finance यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 19-65 वर्ष के बीच में हो।

दस्तावेंज:

दोस्तों IIFL Finance Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी IIFL को देने पड़ते है।

पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र

एक Selfie अपलोड करनी पड़ती है ।

आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

एक पेनकार्ड होना जरूरी है।

अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

IIFL Personal Loan Amount –

साथियों अगर आप अगर IIFL से पर्सनल लोन लेते है तो 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए IIFL Finance हमे 12 महीने से 60 महीने(5 वर्ष) का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों IIFL Finance Personal Loan की ब्याज दर 11.75 – 28% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका IIFL Finance के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की IIFL Finance आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों IIFL Finance से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

Processing charges2 – 4% of the loan amount + applicable GST
Late payment charges2% compounded monthly
Penal charges2% compounded monthly
Preclosure Fee00

IIFL Personal Loan EMI Calculator :

साथियों अगर आप IIFL से पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप IIFL Finance की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।

IIFL Finance से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों IIFL Finance से Personal Loan लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है।

ऑनलाइन :

पहला चरण: IIFLFinance से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको IIFL Finance www.iifl.com ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों IIFLFinance स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

आठवां चरण: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

IIFL Finance Application Status Check :

ऑनलाइन :

इसके लिए आपको सबसे पहले IIFLFinance की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।

ऑफलाइन :

IIFLFinance Personal Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप IIFL Finance के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
IIFLFinance टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1860-267-3000 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।

IIFL Finance हेल्पलाईन नंबर :

अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर – 1860-267-3000

E-mail : reach@iifl.com

सारांश:

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने IIFLFinance से पर्सनल लोन कैसे ले इसकी पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस बैंक से लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकता है, अगर इससे भी अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप IIFLFinance की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर IIFLFinance के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके ले सकते है।
हमारी वेबसाईट किसी को भी लोन लेने के बाध्य नही करती है, हमारा प्रयास केवल लोगों तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाना है अगर आपकों आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने साथियों व ग्रुप में जरूर शेयर करे, और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे।

IIFL Finance के बारे में :

IIFL की स्थापना 18 अक्टूबर, 1995 को निर्मल जैन द्वारा की गई थी, जो 1986 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक और भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के पूर्व छात्र थे। पीवी नरसिम्हा राव द्वारा भारत में आर्थिक उदारीकरण के युग की शुरुआत के बाद जैन कुछ सफल उद्यमियों में से हैं।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

IIFL Finance Highlights :

लोन का नामIIFL Personal Loan
लोन देने वाला बैंकIIFL Finance
Branches200+
लोन की राशि2 लाख रुपए
ब्याज दर21% प्रतिवर्ष
सिबिल स्कोर750 +
न्यूनतम आय5,000 प्रति माह
लोन को चुकाने के लिए समय12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत लोन राशि का 2.50 – 4%+GST
आवदेन ऑनलाइन
IIFL Finance Helpline Number 1860-267-3000
IIFL Finance Website https://www.iifl.com/
क्या आप IIFL Finance से Personal Loan लेना चाहते है ?

Leave a Comment