Justin Bieber Biography | जस्टिन बीबर जीवन-परिचय

नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट में हम कैनेडियन पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर का जीवन-परिचय जानेंगे।
कनैडियन पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर इस बार संगीत की जगह बीमारी को लेकर चर्चित हैं, जाॅन रामसे हंट सिंड्रोम के कारण उनका आधा चेहरा लकवाग्रस्ट हो गया है, यह पाॅप सिंगर अपने वीडियों एल्बम जस्टिन को लेकर आने वाला था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है, भारत में भी इनका शो प्रस्तावित है, पाॅप स्टार दुनिया भर में युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि ट्विटर पर उनके फाॅलोअर्स की संख्या 11 करोड़ से भी ज्यादा है, जो कनाडा की कुल जनसंख्या लगभग 3.8 करोड़ से अधिक है, यह अमेरिकी रीजन के सबसे कम उम्र के ऐसे गायक हैं जिन्हें पांच एल्बम नंबर एक पर रहे हैं, इनके गानों के नाम कुल 33 वर्ल्ड रिकाॅर्ड हैं, ट्विटर की एक रिपोर्ट बताती है कि 2011 में जब इन्होंने अपनी फेमस हेयर इस इतर बाल कटवाए तो लगभग 80 हजार नाराज फैंस ने इन्हें ट्विटर पर फालो करना बंद कर दिया था, इनके साथ आष्चर्यजनक बात यह है कि कभी बेबी साॅन्ग से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले बीबर का यह गाना अब अमेरिका में सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला गाना बन गया है, यह पेंसिल ऑफ़ प्राॅमिस नाम से चैरिटी संस्था चलाते हैं, जो विकासशील देशों में स्कूल बिल्डिंग बनाती है।

क्या आप भी Justin Bieber के गाने सुनते है ?
Name Justin Bieber
Born March 1, 1994
Education Elementary School in Stratford
Graduated From High School in Stratford
Award2 Grammy, 33 Guinness World Record
Total 364 Award
Net Worth2225 + Crore

शुरूआती जीवन:

जस्टिन बीबर जेरमी जैक बीबर और पैटी मैलेट की बिन ब्याही संतान हैं, जेरेमी एक MMA फाइटर थे, जब ये केवल 11 माह के थे तभी इनके माता-पिता अलग हो गए, मां, पैटी ने अकेले इनका पालन पोषण किया, इनकी नानी और सोतेले नाना ने इनके पालन-पोषण में मदद की, चूंकि इनकी मां के पास आय के अच्छे साधन नहीं थे इसलिए इनका बचपन काफी अभावों में गुजरा।

कॅरियर:

12 साल की उम्र में स्थानीय स्तर पर आयोजित स्ट्रेटफोर्ड आइडियल में इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था, इसके बाद इनकी मां पैटी ने इनके गाए गानों के वीडियों परिवार और मित्रों को देखने के लिए यू ट्यूब पर अपलोड करने शुरू कर दिए जो काफी फेमस होने लगे, एक दिन सो-सो डेफ रिकाॅडिंग के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव स्कूटर ब्राॅन नई आवाज की तलाश में गूगल पर गाने सर्च कर रहे थे, तभी उन्हें बीबर द्वारा 2007 में गाया गया एक गाना अचानक मिला, ब्राॅन ने इन्हें अमेरिकी R&B सिंगर उशेर रेमंड के लिए गवाना शुरू किया।
2009 में बीबर का पहला सिंगल “वन टाइम” रिलीज किया गया, रिलीज के मात्र एक सप्ताह में ही यह गाना कैनेडियन हाॅट 100 में 12वें नंबर पर पहुंच गया, इसके बाद इनके चार और सिंगल्स: वन लेस लोनली गर्ल, लव मी और फेवरेट गर्ल रिलीज हुए सभी यूएस बिलबोर्ड हाॅट 100 में टाॅप 40 में शामिल रहे जबकि अब तक इनका एल्बम रिलीज नहीं हुआ था, ये ऐसा करने वाले पहले गायक बने, 2010 में इनके डेब्यू एल्बम वर्ल्ड 2.0 का गाना बेबी रिलीज हुआ, इस गाने से इन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, गाना अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, गाना अंतरराष्ट्रीय बाजारों में टाॅप 3 तक पहुंच गया, 2010 में यह गाना यू ट्यूब पर दुनिया में सर्वाधिक देखा गया वीडियों रहा।

रोचक तथ्य:

  • चैरिटी के लिए जस्टिन बीबर ने अपने कटे हुए बालों काॅमर्षियल वेबसाइट ebay पर बोली लगाई थी, जिसकी शुरूआती कीमत 9 लाख 36 हजार रूपए रखी गई, लेकिन ये बाल 31 लाख 23 हजार रूपए में बिके थे।
  • एक इंटरव्यू में बीबर ने बताया था कि अगर वो सिंगर नहीं होते तो एक आर्किटेक्ट होते।
  • अमेरिका के सबसे कम उम्र के कलाकार जिसके कुल पांच एल्बम नंबर 1 पर रहे।
  • हाॅलीवुड एक्टर विल स्मिथ को अपना मेंटर मानते हैं, स्मिथ ने सप्ताह में कम से कम एक बार बीबर से बातचीत करने की बात स्वीकारी है।

विवाद:

  • जब यह मात्र 19 साल के थे तब एक बार होटल की बालकनी से अपने फैंस के ऊपर थूक दिया था।
  • 2014 में इन्होंने अपने पड़ोसी के घर के हिस्से पर कब्जा कर लिया था, पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हएु इन पर लगभग 62 लाख रूपए का जुर्माना लगाया था।
  • रोलिंग स्टोन मैगजीन में दिए गए साक्षात्कार में इन्होंने गर्भपात को “बच्चों की हत्या” कहा था, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ।
  • जापान यात्रा के दौरान विवाहित स्मारक यासुकूनी पहुंच गए, यहां जापान युद्ध अपराधियों को सम्मानित करता है।

Leave a Comment