नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट में हम BCCI के 36वें अध्यक्ष व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, जैवलिन के नेशनल रिकाॅर्ड होल्डर व गोल्फ के शोकीन रोजर बिन्नी का जीवन-परिचय जानेंगे।
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बन गए हैं, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 67 वर्षीय रोजर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं, पूर्व क्रिकेटर होने के साथ ही रोजर भारतीय टीम के कोच, नेशनल सिलेक्टर और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, रोजर 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के स्टार प्लेयर थे, 1983 वर्ल्ड कप में रोजर ने कुल 8 मैच खेले थे और सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे, 1987 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद वे वर्ल्ड वाइल्फ फंड फाॅर नेचर के सदस्य बने।
2000 में रोजर बिन्नी को कोच के तोर पर एक बार फिर वर्ल्ड कप में सफलता मिली, मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप विजेता बनी, 2012 में रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 5 सदस्यीय चीफ सिलेक्षन पैनल का हिस्सा बने, 2019 में वे कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे, अपने क्रिकेट करियर में रोजर ने 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं।
HighLight :
Roger Binny | HighLight |
---|---|
Full Name | Roger Michael Humphrey Binny |
Date Of Birth | 19 July 1955 |
Debut | 21 Nov. 1979 |
Father | Terence |
शुरूआती जीवन:
रोजर ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जर्मन एकेडमी एवं सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल बेंगलुरू से की, अपने शुरूआती करियर में वे जैवलिन थ्रो, शौटपुट, डिसकस थ्रो, हाॅकी, लांग जंप, षाॅट जंप जैसे स्पोट्र्स खेलते थे और फुटबाॅल के गोलकीपर भी थे, जैवलिन थ्रो में रोजर नेशनल जूनियर खेल चुके हैं और हाॅकी में स्टेट जूनियर टीम का हिस्सा थे, 1973 में अंडर-18 जैवलिन थ्रो में बिन्नी ने अपने नाम रिकाॅर्ड दर्ज किया जो आज भी टूट नहीं सका है, साल 1973 में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, 1975 में उन्हें कर्नाटक स्टेट टीम में चुना गया, 1979 में रोजर ने पहला अंतराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ अपने होम ग्राउंड बेगुलुरू में खेला था।
परिवार:
रोजर बिन्नी का पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है, रोजर एंग्लो इंडियन समुदाय से आते है और इनके वंशज स्काॅटलैंड से भारत आए थे, इनके पिता टेरेंस रेलवे में सिक्योरिटी गार्ड थे, पिता क्रिकेट के शोकीन थे और हर क्रिसमस पर रोजर को तोहफे में क्रिकेट सेट गिफ्ट किया करते थे, बचपन में रोजर हर संडे परिवार संग क्रिकेट खेलते थे, रोजर की शादी उनके बचपन की दोस्त सिंथिया से हुई है, इनके 3 बच्चे हैं, दो बेटियां-लौरा और लिसा हैं, वहीं बेटे का नाम स्टुअर्ट बिन्नी है, पिता की तरह बेटे स्टुअर्ट भी भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं।
खास:
रोजर बिन्नी को जानवरों से बेहद लगाव है, वे अक्सर चोटिल डाॅग्स को बचाने के लिए सुर्खियों में रहते हैं, अपनी कार में रोजर पपीज के लिए हमेशा फूड रखते हैं, रोजर का बांदीपुर में एक फाॅर्म हाउस है, जो बेंगलुरू से 5 घंटे की ड्राइव पर है, वहां उन्होंने सागौन की लकड़ी और आम के पेड़ उगाए हैं, वे हफ्ते में कम से कम 2 बार गोल्फ कोर्स जाकर गोल्फ का आनंद जरूर उठाते हैं।
विवाद:
रोजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का जब भारतीय टीम में चयन हुआ था उस समय रोजर चयनकर्ताओं में से एक थे, कार्यकाल के दौरान उन पर बेटे स्टुअर्ट को टीम इंडिया में जगह दिलवाने का आरोप लगा था, हालांकि बाद में रोजर ने खुलास किया कि जब भी सिलेक्षन में स्टुअर्ट के चयन का फैसला होता था, वे कमरे से बाहर चले जाते थे और अन्य चयनकर्ताओं को फैसला करने देते थे।
BCCI :
बीसीआई की स्थापना 4 दिसंबर 1928 को हुई, मुख्यालय मुंबई में है, इसकी नेट वर्थ करीब 18011 करोड़ रूपए है, जो इसे विष्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बनाती है।
बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के बिग थ्री का हिस्सा है, बीसीसीआई प्राइवेट संगठन है, यह भारतीय राष्ट्रीय खेल महासंघ के दायरे में नहीं आता।
