Gupkar Gang क्या है ? और क्यों चर्चा में है ?

साथियों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गुपकार गैंग क्या है और क्यों चर्चा में है।

गुपकार गठबंधन:

गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय दलों का गठबंधन है जो जम्मू-कश्मीर को धारा 370 व विशेष राज्य का फिर से दर्जा दिलाने के पक्ष में है इस गठबंधन में शामिल दलों में नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई, सीपीएम, JKPM जैसे अनेक दल शामिल है।
दरअसल इस कहानी की शुरूआत होती है 4 अगस्त 2019 को जब जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की हलचल एकदम से तेज हो गई तभी कश्मीर की सभी स्थानीय पार्टियों के नेताओं ने फारूख अब्दूला के श्रीनगर में गुपकार रोड़ पर स्थित आवास पर एक बैठक की जिसका नतीजा निकला कि अगर भारत सरकार धारा 370 व कश्मीर के विशेष राज्य के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करती है तो इन पार्टिंयों को कभी भी मंजूर नहीं है।
अगजे ही दिन 5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संसद में घोषणा कर दी कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया जाता है इसके बाद कश्मीर में आम आदमी की सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए कश्मीर के बड़े नेताओं को नजरबंद किया जाने लगा ताकि कश्मीर घाटी में कोई भी आंदोलन व हिंसा न हो। एक साल बाद कश्मीर के नेताओं को एक-एक करके रिहा किया जाने लगा इसी रिहाई के साथ ही एक बार फिर से गुपकार गैंग फिर से सक्रिय हो गई है।
गुपकार गैंग के फिर से सक्रिय होने को मुख्य कारण है केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय स्तर पर चुनाव कराये जाएगें मगर पहले तो गुपकार डिक्लेरेशन ने कहा कि हम इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे मगर अब एक साथ लड़ने की बात कर रहे है इस चुनाव में इन पाटिंयों ने इस गठबंधन को ‘People’s Alliance for Gupkar Declaration’ (PAGD) नाम दिया इस गठबंधन के चेयरमैन फारूख अब्दूल्ला का बनाया गया है वहीं इसके वाइस चेयरपर्सन महबूबा मुफ्ती को बनाया गया है। इसी के साथ ही एनसीपी नेता फारूख अब्दूल्ला ने एक बयान भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि यह एंटी बीजेपी एलायंस है न कि एंटी नेशनल एलायंस है।

चुनाव:

जम्मू-कश्मीर में पहले स्थानीय स्तर के चुनावों को District Development Bords के नाम से जाना जाता था लेकिन जम्मू-कश्मीर से स्पशेल राज्य का दर्जा छिना जाने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार ने घोषणा कि है कि अब इसका नाम बदलकर District Development Council होगा जम्मू-कश्मीर मे अभी 20 जिले है जिसमें अब हर जिले में एक नया काउंसिल बनेगा और 14 चुनाव क्षेत्र बनेंगे। कहने का तात्पर्य है कि इन 20 जिलों के 14 चुनावी क्षेत्र के काउंसिल का चेयरमैन व वाइस चेयरपर्सन कौन होगा इसी का चुनाव होगा। उपरोक्त चुनावी प्रकिया को जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज एक्ट (1989) में संशोधन करके किया जाएगा।
गुपकार मुददा एक बार फिर से उठने का मुख्य कारण है कि 17 नवबंर को गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा है कि गुपकार गैंग देश विरोधी व संविधान विरोधी गैंग है जो कि कश्मीर में धारा 370 व विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए भारत के शत्रु देशों से मदद मांग रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस को निशाने पर लिया और पूछा कि कांग्रेस गुपकार गैंग के साथ है या नहीं।
साथियों इस पोस्ट पर आपके कोई प्रश्न या सूझाव है तो हमे कमेंट करके जरूर बताऐं।

Leave a Comment