Elon Musk कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी |

दोस्तो जहाँ 2020 का साल दुनिया भर के लिए मनूस साल रहा वहीं कुछ एक व्यक्ति है जिनके लिए यह साल लकी चार्म सा साबित हुआ उन्हीं में से एक व्यक्ति है जिनका नाम है एलोेन मस्क। 2020 में एलोेन मस्क की आय में 150 बिलियन डाॅलर की ग्रोथ सामने आई और 7 जनवरी 2021 को एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।
2020 के शुरू में इनकी नेट वर्थ 27 बिलियन डाॅलर थी और इनका दुनिया में स्थान 35 वां था लेकिन साल का अंत आते-आते इनकी नेट वर्थ बढ़कर 190 बिलियन डाॅलर से अधिक हो गई और इनको दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया।
एलोन मस्क की काबिलियत पर तो वैसे भी कोई शक नहीं है वो बहुत ही क्रिएटिव टाइप के इंसान माने जाते है और हर वक्त जीवन में कुछ ना कुछ प्रयोग करते ही रहते है। अब आपके भी मन में यह सवाल तो अवश्य ही उठ रहा होगा कि एलोेन मस्क ने 2020 में ऐसा क्या किया की वे 2021 आते-आते दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गऐ। तो आइये जानते है आज के इस पोस्ट में एलोन मस्क की सफलता की कहानी।
आपने दुनिया में अक्सर यह बात तो देखी होगी की ज्यादातर लोग जो अरबपति है वो सभी कहीं ना किसी बड़ी कंपनी के मालिक होते है उनका कारोबार दुनिया भर प्रसारित रहता है जैसे की मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के मालिक है, बिल गेटस माइक्रोसॉफ्ट के मालिक है, ऐसे ही एलोन मस्क Tesla कंपनी के मालिक है। इन्हीं की बदौलत यह लोग दुनिया के सबसे पाॅवरफूल लोगों की लिस्ट में शुमार होते है। कहीं ना कहीं यही कंपनियां इनको दुनिया में एक अलग स्थान प्रधान करती है। कई बार यह भी देखा जाता है कि इन कंपनीयों के माध्यम से यह लोग एक दिन में अरबों कमा सकते है तो अरबों रूपए खो भी सकते है। यह उनकी कंपनी के शेयर भाव पर निर्भर करते है अगर इनकी कंपनी के शेयर प्राइज ऊपर जाते है तो यह अरबों कमा लेते है और इनकी कंपनी के शेयर प्राइज गिरते है तो यह अरबों का नुकसान भी उठाते है।
ऐसा ही टेसला के साथ हुआ 2020 में टेसला कंपनी के शेयर में बंपर बढ़ोतरी देखी गई इनके शेयर एकदम से 720 प्रतिशत की तूफानी तेजी देखने को मिली जिसके बाद एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए।

Tesla का इतिहास :


आपको जानकर हैरानी होगी की टेसला की स्थापना एलोन मस्क ने नहीं कि इस कंपनी की स्थापना 2003 में मार्क व मार्टिन नामक दो लोगो ने की। एलोन मस्क ने इस कंपनी को 2004 में ही ज्वाॅइन किया 30 मिलियन डाॅलर देकर और 2008 के बाद ही ऐलोन मस्क टेसला कंपनी के सीइओ बने।
2009 तक यह कंपनी घाटे में चल रही थी जिसके बाद इन्होंने फैसला किया कि इस कंपनी को स्टाॅक मार्केट में लिस्टेड किया जाए ताकि इस कंपनी को घाटे से उभारा जा सके। 2010 में इस कंपनी का स्टाॅक मार्केट में नया IPO लाया गया उस समय टेसला के एक शेयर का प्राइज था 17 डाॅलर था। दस साल बाद टेसला के एक शेयर की कीमत बढ़कर हो गई 854 डाॅलर
आज की तारीख में इस कंपनी की मार्केट वर्थ 800 बिलियन डाॅलर हो गई जिसकी बदौलत यह दुनिया की पांचवी सबसे कीमती कंपनी बन गई है। एलोन मस्क की टेसला के शेयरों में 20 प्रतिशत अपनी भागीदारी रखते है इसी की वजह से आज वो दुनिया के सबसे अमीर सूची में पहले पायदान पर खड़े है।

एलोन मस्क का परिचय:

साथियों एलोन मस्क का जन्म 1971 में साउथ अफ्रीका में हुआ इनके पिता अफ्रीकन थे और इनकी माता अमेरिकन थी। बचपन से ही इनको कंम्यूटर ज्ञान में अत्यधिक रूचि रही थी और दस साल की उम्र में ही कम्प्यूटर में कोडिंग करना शुरू कर दिया। और 12 साल की उम्र में इन्होंने एक कम्प्यूटर गेम बना दिया जो कि आगे चलकर 500 डाॅलर में बेचा था। आप यह जानकर इनकी काबिलियत का अंदाजा लगा ही लिया होगा क्योंकि इन्होंने 12 साल की उम्र में पहली कमाई की थी।
शिक्षा: 1989 में एलोन मस्क ने कनाडा की पेसिलवेनिया विश्वविद्यालय से काॅलेज की पढ़ाई की।
1995 में एलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर जिप नाम की एक कंपनी बनाई जो की आगे जाकर काफी बड़े दामों में बेची गई थी।
नवंबर 1999 में इन्होंने x.com नाम की एक कंपनी बनाई और जो आगे जाकर 2000 में paypal नाम से उभरी। 2001 में एलोन मस्क पेपाल के सीईओ बने बाद में आगे जाकर 1.5 बिलियन में इस कंपनी को ebay ने खरीद लिया।
2000 आते-आते एलोन मस्क अरबपति तो बन गए और फिर इन्होंने अपनी रूचि के मुताबिक एक कंपनी बनाई जिसको नाम दिया गया spaceX। जिसका मैन मकसद है मंगल ग्रह पर लोगों को भेजना और वहाँ पर एक गाँव बसाना।
2020 में स्पेस एक्स पहली निजी कंपनी बन गई जिसने सबसे पहले इंसान को अंतरिक्ष पर भेजा। 2025 तक स्पेस एक्स का लक्ष्य है कि वो पहले इंसान को मंगल ग्रह पर भेजेगा। एलोन मस्क के बड़े-बड़े सपनो व उनके कारनामों की वजह से ही इनकों रियल लाइफ का टाॅनी स्टार्क कहा जाता है।
इनका आदर्श वाक्य है कि अगर जीवन में सफल होना है तो एक काॅलेज की डिगी् का होना जरूरी नहीं है। वो इंसान की क्षमता पर ज्यादा भरोसा करते है न की एक काॅलेज की डिग्री पर। एलोन मस्क का मानना है कि अगर आपको जीवन में तरक्की करनी है तो सबसे पहले अपनी रूचि पर ध्यान दे इसके बाद उस रूचि में महारथ हासिल करे जिसके लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास किसी काम को करने का ज्ञान है तो कोई मायना नहीं रखता की आपके पास डिगी् नहीं है।

एलाॅन मस्क कैसे बने सबसे अमीर आदमी:

आप भी जानते है दुनिया भर की कारे व बसे पट्रोल व डीजल पर निर्भर है दुनिया को सप्लाई करने वाले पट्रोलियम निर्यातक देश अपनी मनमर्जी से आनाकानी भी कर रहे है इन देशों पर निर्भरता कम करने के लिए एलाॅन मस्क की कंपनी टेसला इलैक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही है भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनाओं को देखते हुए इनके शेयर में पुरी दुनिया में भयंकर तेजी आई है जिसके बाद एलाॅन की आय भी एकदम से बढ़ गई है यहीं वजह है आज एलाॅन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए है।
साथियों एलाॅन मस्क का मानना है कि उनको पैसों से इतना लगाव नहीं है न ही उनकों शानौ-शौकत की जिंदगी पसंद है। आज की तारीख में जेफ बेजोश और एलाॅन मस्क के बीच नंबर वन व नंबर टू की टक्कर चल रही है कभी मस्क आगे निकलते है तो कभी जेफ बेजोश।
साथियों आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो आगे जरूर शेयर करे और हां अगर इस पोस्ट पर आपके भी कोई सवाल या जवाब है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते।

Leave a Comment