बिटकाॅइन क्या है ? कैसे खरीदे और बेचे ? What is Bitcoin ?

साथियों जमाना दिनों दिन बदलता जा रहा है जैसे-जैसे टैक्नोलाॅजी का विस्तार बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही आदमी की सोचने समझने की शक्ति का विकास भी तेजी से हो रहा है इसी के जरिए आज मनुष्य ने पैसे कमाने के ऐसे-ऐसे जरिए खोज लिए जिसकी आज से कुछ साल पहले तक कल्पना भी नहीं कि जा सकती थी।
प्राचीन समय में लोगों का भुगतान का तरीका वस्तु के बदले वस्तु हुआ करता था और जब से दुनिया में मुद्रा का अविष्कार हुआ तो भुगतान का तरीका बदलते हुए वस्तु के बदले मुद्रा हो गया आज के मोबाईल युग में भुगतान का तरीका वस्तु के बदले डिजिटल भुगतान हो गया है मेरे कहने का तात्पर्य है अगर आपने कोई वस्तु खरीदी है तो उसे सीधा मोबाईल से भुगतान कर सकते है और दुनिया भर में करोड़ो लोग रोजाना ऐसा करते भी है।
आज के समय में लगभग पुरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है बढ़ती हुई तकनीकी के इस दौर में पैसे कमाने के तरीके भी बदले है आज इंटरनेट की बदौलत अनेक प्रकार से लोग पैसे कमा रहे है। इसी तरीके में बिटकाॅइन भी शामिल है तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्या है बिटकाॅइन ? और इससे पैसे कमा सकतें है?
दुनिया में अगर गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला शब्द अगर है तो वो है बिटकाॅइन। आपने भी अक्सर कहीं ना कहीं बिटकाॅइन का नाम तो जरूर सुना होगा और आप बिटकाॅइन के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आये है।

बिटकाॅइन क्या है ? – What is Bitcoin


साथियों बिटकाॅइन एक वर्चुएल मुद्रा है मतलब काल्पनिक मुद्रा है इसे न तो हम देख सकते है और न ही इसे छू सकते है इसे महसूस किया जा सकता है दुनिया के तमाम देशों की अपनी-अपनी मुद्रा होती है जैसे डाॅलर, रूपया, यूरो, पौंड इन मुद्राओं को तो हम देख सकते है छू सकते है और इन पैसों को तो उस देश की राष्ट्रीय मौद्रिक संस्था द्वारा “मैं धारक को वचन देता हूं” के साथ दिया जाता है मगर बिटकाॅइन के साथ ऐसा कुछ नहीं है बिटकाॅइन तो एक डिजिटल करैंसी है इस पर किसी देश या किसी भी संस्था का कोई कंट्रोल नहीं है इस मुद्रा पर किसी भी देश की कोई सीमा नहीं लगती है इसे डिजिटल वैश्विक मुद्रा कह दिया जाये तो कुछ गलत नहीं होगा।

बिटकाॅइन का इतिहास:

बिटकाॅइन का इतिहास इतना भी पुराना नहीं है कि इसे पढ़ने में काफी समय लगे इसके अगर अविष्कारकर्ता की बात करे और उनका नाम है Satoshi Nakamoto (शातोशी नाकामोटो) इनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है मगर बिटकाॅइन के जनक तो इन्हें ही माना जाता है कहा जाता है कि बिटकाॅइन की खोज इन्होंने साल 2009 में की उस समय एक बिटकाॅइन की कीमत मात्र 6 भारतीय रूपया हुआ करती थी आज की तारीख में एक बिटकाॅइन की कीमत 25 लाख से ज्यादा हो गई। 2015 के बाद बिटकाॅइन में ग्रोथ होना प्रारंभ हुआ है।

बिटकाॅइन प्राइज इतना हाई क्यों हुआ ?

अगर आपके भी मन में यह सवाल दौड़ रहा है तो इसका सरल जवाब यह है इंटरनेट की इस युग में भुगतान का तरीका बदलना स्वाभाविक है। बिटकाॅइन को लेकर दुनिया में एक धारणा फैलाई गई है कि बिटकाॅइन निर्माता ने एक निश्चित अनुपात में बिटकाॅइन को बनाया है। अभी के समय में बिटकाॅइन की माइनिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं है और आप भी जानते है जिस चीज अधिक मांग होती है और उसकी कमी होती है तो उसकी कीमत बढ़ना स्वाभाविक है और यही नियम बिटकाॅइन पर 100 प्रतिशत सटीक बैठता है क्योंकि दुनिया में बिटकाॅइन तो है कम और उसके खरीददार है ज्यादा तो कीमत बढ़ना स्वाभाविक है।

बिटकाॅइन का उपयोंग ही क्यों ?

साथियों बिटकाॅइन के इतने अधिक उपयोग लिए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यहीं है कि इस पर किसी भी देश की सरकार या किसी भी प्रकार की कोई अथाॅरिटी का कोई कंट्रोंल नहीं है इसे आप जहाँ चाहे वहाँ से खरीद व बेच सकते है।
अगर आप बैंक प्रोसेस से किसी को पैसे भेजते है तो आपकों बैंक को भेजे गए पैसे पर कुछ रकम चार्ज के रूप में बैंक को देनी पड़ती है और आपने किसको कितना पैसा कब भेजा या प्राप्त किया यह सब डाटा बैंक के पास होता है मगर बिटकाॅइन में ऐसा कुछ नहीं होता है बिटकाॅइन दुनिया में मनी ट्रांजेक्शन का एक खुला मंच है।

आज का बिटकाॅइन रेट:

आज की तारीख में एक बिटकाॅइन की कीमत 25 लाख है जिस समय यह पोस्ट आप पढ़ रहे है हो सकता है यह आंकड़ा बढ़ या घट भी जाऐ।
जितनी ज्यादा मार्केट में बिटकाॅइन की मांग बढ़ेगी उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत में भी इजाफा होगा मांग व पूर्ति के अनुरूप इसकी कीमतें घटती-बढ़ती रहती है।

बिटकाॅइन वाॅलेट क्या है?

बिटकाॅइन वाॅलेट वो स्थान या जगह होती है जहाँ पर हमारे बिटकाॅइन रखें जाते है जैसे केस रूपए को रखने के लिए बैंक व वाॅलेट होता है उसी प्रकार बिटकाॅइन को रखने के लिए बिटकाॅइन वाॅलेट है जैसा कि हमने पहले ही बता दिया कि बिटकाॅइन एक वर्चुएल करैंसी है।
बिटकाॅइन वाॅलेट हमें अपने अकाउंट के रूप में बिटकाॅइन यूनिक आईडी प्रदान करता है जैसे हमें बैंक अपने अकाउंट नंबर प्रदान करता है उसी प्रकार बिटकाॅइन वाॅलेट भी हमें यूनिक आईडी प्रदान करता है उसी के माध्यम से हम किसी के साथ बिटकाॅइन खरीद या बेच सकते है। इसके अलावा अगर हमने कहीं से बिटकाॅइन कमाया है तो उस कमाऐं बिटकाॅइन को रखने के लिए हमें बिटकाॅइन वाॅलेट की आवश्यकता पड़ती है।

बिटकाॅइन कैसे इकट्टा करे:

जैसे पैसे कमाने अनेक जरिए है ठीक उसी प्रकार बिटकाॅइन कमानें के भी चार मुख्य रास्ते है।
1 : अगर आप चाहतें है कि आपके भी पास बिटकाॅइन वाॅलेट में बिटकाॅइन हो और आपके पास पैसों की कमी नहीं है तो आप सीधा अपने वाॅलेट में पैसा डालकर बिटकाॅइन खरीद सकते है यह सबसे कारगर और सबसे लोकप्रिय तरीका है।
जरूरी नहीं है कि आप पुरा एक बिटकाॅइन ही खरीदे आप उससे कम भी खरीद सकते है जिस प्रकार भारतीय 1 रूपए में 100 पैसें होते है ठीक उसी प्रकार 1 बिटकाॅइन में 10 करोड़ Satoshi (शातोषी) होते है। कहने का तात्पर्य है 100 पैसें मिलकर 1 रूपए बनाते है उसी प्रकार 10 करोड़ शातोषी मिलकर 1 बिटकाॅइन बनाते है।
2: बिटकाॅइन इकट्टा करने का दुसरा तरीका है बिटकाॅइन को माइनिंग करना है यह तरीका काफी कठिन तरीका है और आम आदमी के बस की बात नहीं है इस तरह से बिटकाॅइन इकट्टा करने के लिए हाई प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर की आवश्कता पड़ती है और हाई ऊर्जा की जरूरत पड़ती है आज की तारीख में दुनिया में 13 मिलियन से अधिक बिटकाॅइन की माइनिंग हो चुकी है और आने वाले समय में और भी होनी बाकी है।
3: बिटकाॅइन को अपने पास इकट्टा करने का तीसरा तरीका है वस्तु के बदले आप बिटकाॅइन या Satoshi (शातोषी) ले सकते है यह पश्चिमी देशों मे आम तरीका हो गया है कई होटल, रेस्टोरेंट, या बार क्लबों में केस पेमेंट के बदले बिटकाॅइन लिया जाता है। भारत में सरकार ने बिटकाॅइन पर लगा प्रतिबंध तो हटा दिया मगर इसे कानूनी मान्यता नहीं दी है। पश्चिम के कई देशों में इसे कानूनी मान्यता दे दी गई है।
4: बिटकाॅइन कमाने का चोथा तरीका है कई कंपनियां हमें यह ऑफ़र देती है कि अगर हम जितने उस कंपनी में नये रजिस्ट्रेशन करवाएगें उसके बदले वो कंपनियां हमें कुछ शातोषी देती है। ऐसे करके जितने हम नये रजिस्ट्रेशन करवाऐंगे उसके बदले हमें उतनी ही शातोषी मिल जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन गेम व ऑनलाइन टास्क पुरे करके भी Bitcoin को कमाया सकता है।

बिटकाॅइन के फायदे:

अगर बात करे बिटकाॅइन के फायदे की तो इसके अनेक फायदे है।
1 : कई विशेषज्ञों का मानना है कि बिटकाॅइन में निवेश करना काफी फायदे का सौदा है जब से दुनिया में बिटकाॅइन आया है तब से लगातार इसकी कीमत बढ़ी है कभी भी ऐसा नहीं हुआ की इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखने में आई है। अगर आज की तारीख में आप बिटकाॅइन में कुछ निवेश करते है तो हो सकता है आज से कुछ महीने बाद या कुछ साल बाद इसकी कीमत बढ़ जाऐ और आपकों बड़ा फायदा हो जाए।
2 : अगर हमें विदेशों में पैसा भेजना है तो उस पैसे को अगर हम बैंको के माध्यम से भेजते है बैंक हमसे बड़ी रकम चार्ज के रूप में अदा करता है मगर बिटकाॅइन के माध्यम से भेजते है तो कुछ रकम बिटकाॅइन वाॅलेट कंपनी लेती है।
3 : पैसे भेजने का अगर दुनिया में कोई सरल व सुगम रास्ता है तो वो है बिटकाॅइन क्योंकि बिटकाॅइन पर किसी भी देश में बिना सीमा देखे त्वरित भेजा जा सकता है उस पर किसी भी देश या सरकार का किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं होता है।

बिटकाॅइन के नुकसान:

एक सिक्के के दो पहलू होते है यह बात तो आप भी जानते है उसी प्रकार बिटकाॅइन के कई प्रकार के फायदे है तो इसके बड़े नुकसान भी देखने को मिले है।
1 : देश की बैंको पर सरकार का नियंत्रण होने की वजह से आपको पुरा विश्वास होता है कि अगर कल को यह बैंक बंद हो जाए तो भी हमें किसी प्रकार का कोई डर नहीं है क्योंकि सरकार उस पैसे की हमें गारंटी देती है कि वो पैसा आपका कहीं नहीं जाएगा। मगर बिटकाॅइन पर किसी देश या किसी संस्था का कोई नियत्रंण नहीं होता है अगर आपके साथ किसी ने धोखाधड़ी करके आपके वाॅलेट को हैक कर लिया या किसी अन्य माध्यम से आपके बिटकाॅइन को चुरा लिया तो आप कहीं भी शिकायत नहीं कर सकते है। इसके अलावा ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपका बिटकाॅइन वाॅलेट हैक या बंद हो गया है तो कोई आपके बिटकाॅइन वापिस देने की गारंटी प्रदान नहीं करता है।
2 : बिटकाॅइन से दुसरा सबसे बड़ा नुकसान देश को है क्योंकि इससे विदेशों से होने वाली फंडिंग का ज्यादातर बिटकाॅइन अवैध कामों में काम लिया जाता है बिटकाॅइन के माध्यम से विदेशी फंडिंग से आतंकवाद को धन मुहैया कराया जाता है।
3 : बिटकाॅइन के कारण देश में सबसे अधिक भ्रष्ट्राचार के मामले बढ़ गये है कई राजनेता और उच्च पदों पर आसीन अधिकारी रोकड़ पैसों को न लेकर बिटकाॅइन को ज्यादा तव्वजों दे रहे है।

बिटकाॅइन का भविष्य क्या होगा ?

अगर बात करे बिटकाॅइन के भविष्य की तो इसका भविष्य को लेकर अभी कुछ कहना गलत होगा क्योंकि कहा जा रहा है कि एक समय के बाद इसकी बढ़ती गति पर जरूर रोक लगने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि बिटकाॅइन के जैसी अनेक क्रिप्टोकेरैंसी बाजार में बिटकाॅइन को टक्कर देने आ गई है। अगर आप सोच रहे है कि मैं बड़ी रकम देकर बिटकाॅइन खरीद लू और कुछ साल या महीने बाद करोड़पति या लखपति बन जाऊंगा तो यह आपका एकदम गलत निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि दुनिया के अनेक देश इसके भविष्य को लेकर अभी भी आश्वस्त नहीं है। उन्हें यह सट्ठे से कम नहीं लगता है।

बिटकाॅइन कैसे खरीदे :

अगर आप भारत में रहते है और बिटकाॅइन खरीदना चाहते है तो आप आसान तरीके से खरीदे सकते है। इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते है। बिटकाॅइन वाॅलेट में अपना अकाउंट खुलवा कर आसानी से बिटकाॅइन Buy या Sell कर सकते है।
1 जेबपे ( Zebpay )
2 यूनोकाॅइन ( Unocoin )
इन उपरोक्त दोनों कंपनियों की Official साइट पर आप लोग जाकर अपना बेसिक INFORMATION देकर और कुछ दस्तावेज अपलोड करके अपना अकाउंट खुलवा सकते है इसके बाद आपको यह कंपनीयां यूनिक आईडी व पासवर्ड प्रोवाइड करेगी जिसकी मदद से आप इनके मोबाईल एप्पलीकेशन के माध्यम से लाॅगिंन कर पावोगे।
इसके बाद आपको बिटकाॅइन वाॅलेट में जितनी आपकी क्षमता है उसके अनुरूप पैसा Add कर सकते है और उस Add किए गए पैसे से आप शातोषी या पूरा बिटकाॅइन खरीद सकते है जब आपको लगे कि हां अब मुझे बिटकाॅइन से अच्छी खासी कमाई हो सकती है उस समय उस खरीदे शातोषी या बिटकाॅइन से आप आसानी से अच्छी खासी मोटी कमाई कर सकते है।
साथियों आज की यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे बड़े सवाल बिटकाॅइन क्या है? (वाॅट इज बिटकाॅइन) bitcoin कैसे काम करता है? बिटकाॅइन कैसे कमाया जा सकता है? बिटकाॅइन के फायदे व नुकसान क्या है? बिटकाॅइन का भविष्य क्या हो सकता है? और बिटकाॅइन को कैसे खरीदा व बेचा जा सकता है इन तमाम बड़े सवालों के जवाब तो इस पोस्ट में मिल ही गये होंगे।
अगर आपकों हमारे द्वारा लिखी गई आज की पोस्ट पसंद आई है तो इसे आगे जरूर शेयर करे और हां इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल या सूझाव है तो हमें आप कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment