साथियों कल का दिन राजस्थान के बेरोजगारों के लिए काफी अहम रहा क्योंकि राजस्थान सरकार ने खाली पड़े राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद को भरने का मंजूरी दे दी है कर्मचारी चयन बोर्ड के नये अध्यक्ष पद के रूप में सरकार ने पूर्व आईपीएस हरि प्रसाद शर्मा को नियुक्त किया है वहीं दो अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की है जिसमें प्रोफेसर रामसिंह मीणा व प्रोफेसर इमरान मेहर के नाम शामिल है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का अध्यक्ष पद काफी दिनों से रिक्त था इस पद पर पहले B.L जाटावत अध्यक्ष थे मगर उन पर भर्तियों में अनेक प्रकार धांधली व पारदर्शिता के साथ पेपर नहीं कराने के आरोप भी काफी समय से लग रहे थे जिसके बाद उन्होंने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
सरकार द्वारा नये अध्यक्ष चुने जाने के बाद बेरोजगार युवाओं के मन में उठ रही आशंकाऐ भी अब खत्म हो जाएगी कि लंबित भर्तियां कब होगी और नई भर्तियों को लेकर भी कहीं ना कहीं उनको आश्वासन मिल सकेगा।