क्या सचिन का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे कोहली ?

क्या सचिन का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे कोहली ?
नमस्कार साथियों, आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानने का प्रयास करेंगे की क्या सचिन की बराबरी या उनका रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे विराट कोहली ?
तो इसका आसान सा और सरल जवाब यही है कि हां भी और ना भी।
साथियों सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े थे वहीं उनके बाद विराट कोहली दूसरे ऐसे खिलाड़ी बनने के प्रबल दावेदार है जो सचिन के रिकाॅर्ड के बराबर या उनके रिकाॅर्ड को तोड़ पाने में कामयाब हो सकते है।
विराट कोहली ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपने जीवन का 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर उन्होंने रिकी पोंटिंन का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है, रिकी पोंटिंग ने अपने जीवन में 71 शतक जड़े थे।
अब विराट कोहली दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिनके सर्वाधिक शतक है।

क्या सचिन का रिकाॅर्ड तोड़ पाएंगे कोहली ?

चुनौतियां:

साथियों विराट कोहली की उम्र 34 साल से ऊपर होने जा रही है, अगर वो निरंतर ऐसे ही अपनी खेल की लय को बरकरार रखते है तो जरूर वो सचिन तेंदूलकर का रिकाॅर्ड भी तोड़ सकते है।
सचिन ने 34 वर्ष की उम्र में 81 शतक लगा दिए थे वहीं कोहली ने 34 वर्ष की उम्र में 73 शतक मारे है, आकंड़ों के हिसाब से सचिन अभी भी काफी आगे चल रहे है।
सचिन का क्रिकेट करियर लगभग 24 वर्ष लंबा था, वहीं विराट कोहली ने 2008 में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की।
सचिन के समय में टी-20 क्रिकेट का बोलबाला इतना नही रहा, जितना आज के समय में यह कोहली के लिए एक सकारात्मक बिंदु भी है।
सचिन ने 38 वर्ष की उम्र में अपने क्रिकेट रूपी सफर को अलविदा कह दिया था, वहीं कोहली के पास अभी और 4-5 साल है अपने क्रिकेट को आगे बढ़ाने के।
कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर आप क्या सोचते है, हमें कमेंट करके जरूर बताए। धन्यवाद

Leave a Comment