आचार संहिता क्या है ? इससे जुड़े अहम तथ्य

आचार संहिता से जुड़े अहम तथ्य :
आज पांच राज्यों के चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही इन सभी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लग गई। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आचार संहिता से जुड़े कुछ अहम तथ्य जो आपकों जानना जरूरी है।आचार संहिता के दौरान सरकार किसी भी प्रकार की नई घोषणा नही कर सकती है। इसके तहत सरकारी वेबसाइटों से हटेंगे संबंधित विभागों से मंत्रियों के फोटो, साथ ही नेताओं व मंत्रियों के सभी संदभ्र्रा हटाने के निर्देष, सरकारी भवनो या विज्ञापनों पर फोटो व संदेष प्रदर्शन नहीं होगा, पानी के टैंकर, एंबुलेंस, वाहनों पर नाम, फोटो, संदेश हटा दिए जाएंगे।
MP या MLA लैड योजना के अंतगर्त दिए जाने वाले कार्ड, बिजली व अन्य बिल, किसी योजना के तहत खाद्य पैकेट, इसी तरह की अन्य वस्तुओ पर नेताओं के फोटो हटा दिए जाएंगे। सरकारी खर्च पर अखबारों में, मीडिया माध्यमों पर विज्ञापन नहीं होगा। प्रकाषित जिससे राजनीतिक दल का प्रचार हो रहा हो।
आचार संहिता के दौरान सरकार नई घोषणा नही कर सकती है, इसके अलावा सर्किट हाउस व डाक बंगले उपयोग के लिए लेनी पड़ेगी मंजूरी। भारतीय निर्वाचन आयोग की इजाजत लेना होगी।
नेता या मंत्री सरकारी वाहन का प्रयोग नही कर सकते है, क्षेत्र में में सार्वजनिक उद्धाटन, शिलान्यास व नए कामों की स्वीकृति नही दी जा सकेगी। इसके लिए धन भी स्वीकृत नही हो पाएगा।

Leave a Comment