5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, और मिजोरम में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस काॅन्फ्रेंस हुई। सीईसी राजीव कुमार हुए मीडिया से रूबरू, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिले।
पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीट, पांच राज्यों में 16.1 करोड़ मतदाता, पांच राज्यों में 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता।
मिजोरम में 7 नवंबर को होंगे चुनाव, छतीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होंगे चुनाव, मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान, तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा मतदान व 3 दिसंबर को पांच राज्यों में एक साथ होगी मतगणना।
राजस्थान विधानसभा चुनाव:
30 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना, राजस्थान में 6 नवंबर तक होगा नाॅमिनेशन, 7 नवंबर को नाॅमिनेशन स्क्रूटनी, 9 नवंबर तक नाॅमिनेशन वापसी, 23 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को 5 राज्यों की मतगणना व नतीजे।
2018 के विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी को मिले थे 39.28 फीसदी मत, कांगेस को मिले थे 39.82 फीसदी मत कुछ ही अंतर से बीजेपी सत्ता से दूर हो गई। कांग्रेस का गहलोत राज आ गया था। मात्र 0.54 फीसदी मत के अंतर से राजस्थान में राज बदल गया था।

Leave a Comment