RBL Bank Personal Loan Kya Hai ? कैसे ले

RBL Bank Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए RBL Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? RBL Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप RBL Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा

RBL Bank से Personal Loan लेने फायदें :

RBL Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप RBL Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप RBL Bank से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की RBL Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Personal Loan ले सकते है।

इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।

इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

इस बैंक से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

RBL Bank यह लोन आपकों कम ब्याजदर पर उपलब्ध हो जाता है।

RBL Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।

RBL Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

RBL Bank यह Loan किन लोगों को देती है –

RBL Bank यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।

लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर RBL Bank में है तो उनकी सैलरी कम से कम 25000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।

Salaried Personउन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 3 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

सैलेरी पर्सन की आयु कम से कम 25 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।

दस्तावेंज:

दोस्तों RBL Bank से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 2 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

RBL Bank कितना Personal Loan दे सकता है –

साथियों अगर आप अगर RBL Bank से पर्सनल लोन लेते है तो 100000 से लेकर 20 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए RBL Bank हमे 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों RBL Bank की ब्याज-दर 14% से 30% है ।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bank के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की RBL Bank आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों RBL Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 4 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होती है।

EMI के देर से भुगतान के मामले में, बैंक प्रति माह 2% अतिरिक्त ब्याज वसूल करेगा।

अगर आप आरबीएल बैंक से लोन लेते है और उस लोन की पहली क़िस्त के एक साल बाद अगर आप चाहते है पूरी लोन की रकम एक साथ भरना तो भर सकते है, अगर आप 13 से लेकर 18 महीने के बीच में लोन को फोरक्लोजर करते है तो आपको बकाया राशि का 5 प्रतिशत शुल्क देना पड़ सकता है, अगर आप 18 महीने बाद लोन को समाप्त करते है तो आपकों बकाया राशि का 3 प्रतिशत शुल्क देना पड़ सकता है।

अगर आप अपने लोन की पहली 12 ईएमआई को समय पर और नियमित रूप से भरते है तो फिर लोन को फोरक्लोजर कराने का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता।

अगर आपका ब्याज ओवरड्यू हो गया है, आप EMI का समय पर भुगतान नही कर पा रहे है, तो बैंक आपसे ड्यू EMI का 2 प्रतिशत वसूलता है।

इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में RBL Bank ग्राहक से वसूलता है।

RBL Bank से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों RBL Bank से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

ऑनलाइन :

अगर आप RBL Bank से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप RBL Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है, अगर आप पहली बार RBL Bank से Personal Loan लेने जा रहे है तो न्यू यूजर सलेक्ट करके अपना खाता RBL Bank में बनाकर बैंक द्वारा पूछी जाने वाली जानकारी को सही से भरना है और सबमिट कर देना है।

अगर आपके द्वारा डाली गई सारी जानकारी सही है तो बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और आपके बैंक रिकाॅर्ड के आधार पर आपकों पर्सनल लोन मिल जाएगा।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों RBL Bank जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए RBL Bank से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank  द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

RBL Bank के बारे में :

साथियों इस बैंक की स्थापना 1943 मे हुई, आरबीएल बैंक का पूरा नाम रत्नाकर बैंक लिमिटेड है, आरबीएल बैंक को रबल बैंक के नाम से भी जाना जाता है, आरबीएल बैंक के प्रमुख का नाम विष्ववीर आहूजा है।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

RBL Bank Highlights :

लोन का नामआरबीएल बैंक पर्सनल लोन
लोन देने वाला बैंकआरबीएल बैंक
लोन की राशि1 लाख से 20 लाख रुपए
ब्याज दर14% से 23% प्रतिवर्ष
लोन को चुकाने के लिए समय12 से 60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत लोन राशी का 4% तक
आवदेन ऑनलाइन व ऑफलाइन
RBL Bank Helpline Number +91-22-6115-6300 
RBL Bank E-mail Principnodalofficercards@rblbank.com

Leave a Comment