UCO Bank Home Loan: साथियों आप UCO Bank से Home Loan कैसे ले सकते है? Online और Offline दोनों तरीकों से, Home Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और किन-किन नियम और शर्तों का पालन करके आप UCO Bank से Home Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, अगर आप पात्र है तो UCO Bank आपकों मिनिमम कितने रूपए तक का Home Loan मिल सकता है, उस Loan राशि को वापस करने के लिए आपकों कितने महीनों का समय मिलेगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात Loan लेने के बाद आपकों Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज देना होगा और कौन-कौनसे अन्य चार्ज देने होंगे यह भी हम लोग इसी पोस्ट में जानेंगे।
Table of Contents
UCO Bank से ही Home Loan लेने के फायदें :
UCO Bank से Home Loan लेने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि UCO Bank आपकों कम ब्याजदर पर Home Loan देती है।
UCO Bank में शूरूआती ब्याजदर प्रतिशत 6.50 % – 7% प्रतिशत होता है।
इस Loan को चुकाने का कार्यकाल भी बहुत अच्छा होता है जिसमें 30 साल तक का समय मिलता है।
अगर आप यूकों बैंक के सक्रिय ग्राहक है तो आपकों कम ब्याजदर पर होम लोन मिल सकता है।
अगर आप घर की मरम्मत या फिर उसका नवीनीकरण करवाना चाहते है, और आपके पास पैसे नहीं है तो यूको बैंक से आप 15 लाख तक का होम लोन ले सकते है।
अगर आप कोई नया प्लाट खरीदकर उस पर मकान बनवाना चाहते है तो आप 15 लाख से अधिक का भी होम लोन यूको बैंक से ले सकते है, इसके लिए आपकी इनकम अधिक होनी चाहिए।
ग्राहक अपने अनुरूप Loan EMI चुन सकता है।

UCO Bank Home Loan Type :
UCO Home
UCO Pre Approved Home Loan
UCO Top-Up Home Loan
Approved Builder Project Tie-Up List
इसी तरह के Home Loan में और भी प्रकार के Loan देती है UCO Bank। कहने का तात्पर्य है की ग्राहक जिस उद्देश्य के लिए Home Loan लेना चाहता है उस उद्देश्य का UCO Bank Home Loan Bank देने को तैयार है।
योग्यता (Eligibility) :
अगर आप यूको बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्न योग्यताएं होनी जरूरी है, अगर आप इन योग्यताओं पर खरै नही उतरते है तो आपकों लोन मिलना कठिन हो जाता है।
यूको बैंक से Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति) और Self Employed (स्वरोजगार) दोनों प्रकार के लोग लोन ले सकते है।
यूकों बैंक से लोन लेने के लिए भारत के निवासी होना जरूरी है।
लोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
दस्तावेज़ (Documents) :
अगर आप UCO Bank से Loan लेना चाहते है तो निम्न दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है।
Salaried Person (वेतनभोगी व्यक्ति)
सबसे पहले आपके पास दो रंगीन फोटो होना जरूरी है।
इसके अलावा Bank को पहचान पत्र(आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड) व निवास प्रमाण पत्र(मूल निवास प्रमाण पत्र) देना जरूरी है।
अगर आप एक सैलेरी पर्सन है तो आपकों अपने Bank की लेटेस्ट 3 माह की सैलेरी स्लिप देनी होगी।
आपकों अंतिम 6 माह का स्टेटमेंट भी Bank को देना होता है, कहने का तात्पर्य आपको खाता सक्रिय होना चाहिए।
अगर आप एक सैलेरी पर्सन है तो आपकों Form-60 भरकर देना होगा ।
पिछले दो साल की इनकम टैक्स रिटर्न की काॅपी भी देनी होगी।
इसके साथ आपको अपनी सम्पति के मूल कागज की कॉपी भी देनी होगी ।
Self Employed (स्वरोजगार)
सबसे पहले आपके पास दो रंगीन फोटो होना जरूरी है।
अगर आप एक Self Employed है तो आपकों पहचान पत्र के साथ अपने व्यवसाय का पता, आपकी आयु प्रमाण पत्र व आपके निजी कागज आपके पास होने जरूरी है।
अगर आप एक Self Employed है तो आपकों एक प्रुफ ऑफ़ बिजनेस देना होगा। कहने का तात्पर्य है आप क्या बिजनेस करते है और आपकी उस बिजनेस से कितनी आय है उसका प्रुफ देना होगा। इसके साथ ही आपकों पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिर्टन का कॉपी भी देना होगा और साथ में पिछले 2 साल का प्राॅफिट व लोस का बैलेंस सीट देना होगा।
अगर आपकी कोई कंपनी है तो आपकी कंपनी की आईटीआर और वित्तिय विवरण देना होगा।
बैलेंस सीट और कंपनी का पिछले एक साल का लाभ-हानि का ब्यौरा भी देना होगा।
अगर आप Self Employed है तो आपके खाते की पिछले 1 साल की बैंक स्टेटमेंट भी देनी होगी।
Loan Amount :
साथियों यह निर्भर करता है की आपका सैलेरी कितना है, अगर आपकी सैलेरी अधिक है तो आपकों अधिक लोन मिल जाता है वहीं अगर आपकी सैलेरी कम है तो आपको कम लोन मिलेगा।
यह Loan अमाउंट साथियों आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपकों यहां पर कम Loan मिलेगा और ज्यादा खराब है तो हो सकता है कि आपकों Loan मिले ही नहीं।
यही नियम Self Employed पर्सन के साथ भी लागु होता है, अगर Self Employed पर्सन की इनकम अधिक है तो उसको अधिक लोन मिल जाएगा और कम है तो कम मिलेगा।
मरम्मत व नवीनीकरण के लिए आपको 15 लाख तक का लोन मिल सकता है।
नया प्लाट लेकर उस पर मकान निर्मित करने के लिए लोन राशि की ऊपरी सीमा निर्धारित नही है।
यह Loan अमाउंट साथियों आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपकों यहां पर कम Loan मिलेगा और ज्यादा खराब है तो हो सकता है कि आपकों Loan मिले ही नहीं।
UCO Bank Home Loan कैसे लें ?
साथियों UCO Bank का Home Loan हम मुख्यतः दो तरीकों से ले सकते है ऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑनलाइन :
ऑनलाइन अगर आप Loan लेना चाहते है तो आप UCO Bank Home Loan की official website पर जाकर आसानी से आवेदन कर ले सकते है। अगर आप UCO Bank की नेट बैकिंग का उपयोग करते है तो आप इसके माध्यम से भी Loan के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।
अगर आप UCO Bank के नए ग्राहक है तो आप UCO Bank की official website पर जाकर न्यू यूजर पर क्लिक कर नया खाता बनाकर भी आप UCO Bank से Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन Loan के लिए अप्लाई करने में कामयाब रहते है तो उसके बाद आपके दस्तावेंजों की Bank कर्मचारियों द्वारा जांच की जाएगी और उसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई जाती है तो आपकों कुछ ही दिनों के भीतर Loan मिल जाएगा और अगर आपके दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो आपकी Loan एप्पलीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ऑफलाइन :
वहीं अगर आप ऑफलाइन UCO Bank से Home Loan लेना चाहते है तो आपकों ज्यादा कुछ नहीं करना है सबसे पहले आप अपने निकटतम UCO Bank की शाखा में जाना है और Bank कर्मचारियों को बताना है की आप UCO Bank से Home Loan लेना चाहते है और उनकों अपने सारे दस्तावेंज दे देने है वो चेक करके बता देंगे की आपकों कब व कितना Loan मिल जाएगा। इसके बाद आप UCO Bank के Home Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है और हां जब भी आप Loan लेने के लिए Bank जाते है तो यह ध्यान रखना की आप सभी दस्तावेंजों की ओरिजिनल काॅपी जरूर अपने साथ ले जाए।
ब्याज-दर:
अब बात आती है कि Home Loan लेने के बाद यहां पर Bank आपसे ब्याजदर कितने प्रतिशत लगेगा और Loan वापस करने के लिए कितना समय मिलेगा।
साथियों UCO Bank की तरफ से शुरूआती ब्याजदर 6.90 प्रतिशत का है।
Loan Re-Payment :
Home Loan राशि को वापस करने के लिए आपकों अधिकतम 30 साल तक का समय मिल सकता है।
अतिरिक्त चार्ज:
UCO Bank से Home Loan लेने के बाद आपको सबसे पहले प्रोसेसिंग फीस देनी होती है,ऋण राशी का 0.5%, न्यूनतम 1500 रूपये अधिकतम 15000 रूपये होती है ।
इसके अलावा अगर आप Bank में Loan राशि का समय पर ब्याज नहीं भर पाते है तो भी अनेक चार्जज लग सकते है।