IPO Kya Hai ? इससे पैसे कैसे कमाए ?

आज का जमाना इंटरनेट का जमाना है आज हर फिल्ड के काम में इंटरनेट का कही का कही तो योगदान रहता ही है आज जिस टाॅपिक पर हम विस्तार से चर्चा करने जा रहे उसका नाम है आईपीओ, आज की पोस्ट पढ़ने के बाद आपको आईपीओ के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी जाएगी।


IPO Kya Hai ?


साथियों आईपीओं की फूल फाॅर्म होती है Initial Public Offering (IPO) वैसे इसका ज्यादातर प्रयोग शेयर मार्कट से जुड़े लोग करते है। कोई भी कंपनी अपना आईपीओ तब निकालती है जब कंपनी अपना सामान्य शेयर जनता के लिए जारी करती है इसे आमतौर पर एक्सपर्ट की भाषा में आईपीओ या हिंदी भाषा में ‘सार्वजनिक प्रस्ताव’ के नाम से जाना जाता है। आईपीओ ज्यादातर छोटी कंपनियां या नई कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य होता है जनता के माध्यम से फंड जुटाना।


IPO (आईपीओं) से पैसे कैसे कमाए ?


आईपीओं से अगर पैसे कमाने है तो इसके लिए आपकों पहले तो यह जानकारी लेनी होगी की कोई भी कंपनी अपना नया आईपीओ कब मार्कट में लाने जा रही है फिर इसके बाद आपको यह जानना होगा की आईपीओ के लिए कब से कब अप्लाई होगा आपको उस निश्चित अवधि के लिए आईपीओ में अप्लाई कर देना है अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको आईपीओ का एक भी स्लाॅट अलोट हो जाता है तो इससे आप काफी पैसा कमा सकते है।


उदाहरण:

उपरोक्त प्रकिया को एक उदाहरण के माध्यम से समझते है मान लिया जाए एक्सवाईजेड नाम की कोई कंपनी एक आईपीओ लाने जा रही है और इस कंपनी के एक आईपीओ स्लाॅट की कीमत 100 रूपए है और उस आईपीओ के लिए अप्लाई करने की अवधि कल व परसो दो दिन की है। अगर आपने इस अवधि में अप्लाई कर दिया और अगर आपको आईपीओ मिल जाता है और शेयर मार्कट में आईपीओ के लिस्ट होने की अवधि आईपीओ मिलने के बाद अगले 5 दिन बाद होने वाली है ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है जैसे ही मार्कट खुलता है आपको देखना है जिस आईपीओ को आपने खरीदा है उसका मार्कट प्राइज क्या खुली है अगर जिस रेट में आपने खरीदा है उससे अधिक रेट पर प्राइज होती है तो आपको तुरंत वो स्लाॅट बेच देना चाहिए ।


सावधानी:

साथियों हर आईपीओ की कीमत जिस प्राइज में आपने खरीदा है उससे अधिक हो यह जरूरी नही है कई बार आईपीओ की कीमत उससे भी कम दामों में खुलती है इसलिए आईपीओ लेने से पहले कंपनी के बैकग्राउंड को पहले अच्छी तरह से जान लेना चाहिए उसके बाद ही आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहिए।

Leave a Comment