अरब सागर से उठा विध्वसंकारी तूफान बिपरजाॅय उत्तर भारत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है इसकी चपेट में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत पाकिस्तान का करांची शहर भी है।
आईएमडी के मुताबिक यह तूफान आज शाम तक गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है और तबाही मचा सकता है, रात 8 बजे बिपरजाॅय तूफान गुजरात के जेखो पोर्ट से टकराएगा।
इस तूफान का असर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा में तेज आंधी के साथ हल्की मध्यम से तीव्र बारिश के तौर पर देखा जा सकता है।
हाल के मौसम बुलेटिन में बिपरजाॅन स्पीड 8 किलोमीटर से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही हैं वहीं तटवर्ती राज्यों में इस तूफान के कारण 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की तेज आंधी, बारिश व मेघगर्जन के आसार भी शुरू हो गए है।
इस तूफान से निपटने के लिए गुजरात समेत महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय द्वारा NDRF की टीमें भी तैनात कर दी गई है और तटवर्ती निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, इसके अलावा सेना की तीन टीमों को स्टैंडबाई के तौर पर भी तैनात किया गया है।
राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली NCR में मौसम का हाल:
भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया है कि अरब सागर से उठे बिपरजाॅय तूफान के कारण उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 16 से 19 जून के मध्य हल्की से तेज बारिश हो सकती है, वहीं दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार आज शाम तक कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, जैसलमेर और पाली में ऑरेंज अलर्ट व बीकानेर, सिरोही और उदयपुर जिलों मे येलो अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में 75-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी।
वहीं 18 जून को मध्यवर्ती राजस्थान जिलों में इस तूफान का असर तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।