Rajasthan Weather Update : मौसम ख़बर

नमस्कार, राजस्थान में पष्चिमी विक्षोभ के चलते एक नया सिस्टम बन चुका है जिसके कारण आज से ही प्रदेश के दर्जनों जिलों में बारिश व ओलावृष्टि व आंधी का मंजर चालू हो चुका है, इस मौसम परिवर्तन के कारण प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का यह सिलसिला चलेगा।
संभावना:
आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है इसका प्रमुख कारण प्रदेश में पष्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है, मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी की आपूर्ति हो रही है, जयपुर में आज दोपहर से ही बारिश का दौर प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा आज पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों सहित सीकर, झुंझुनूं, नागौर व जोधपुर जिलों में भी बारिश का दौर प्रारंभ हो चुका है।
आज नागौर जिलें के मेड़ता सिटी के आसपास के गांवों में भी तेज आंधी के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज हुई है इसके साथ ही हवा की रफ्तार भी 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गई है।
बारिश:
आज दौसा के सिकराय में 45 मिलीमीटर, नोहर में 40 मिमी, मेड़ता सिटी में 12 से 16 मिमी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का रूख ऐसा ही बना रह सकता है, हालांकि अभी मानसून के दस्तक देने में कुछ दिन और लग सकते है।

Leave a Comment

Gadar 2 Box Office Collection All Time Blockbuster JAWAN Trailer Review