PVC आधार कार्ड क्या है ? इसे घर बैठे कैसे आर्डर करे ?

साथियों जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे ही हमारे आधार कार्ड में भी नये-नये बदलाव देखने को मिल रहे है ऐसा ही बदलाव अब फिर से UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने किया है। UIDAI आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था है दरअसल UIDAI के नए अपडेट के मुताबिक यह कार्ड कई मायनों में अपने पुराने कार्ड से अलग होने वाला है। यह कार्ड PVC बेस्ड आधार कार्ड होने वाला है।


खास बातें:

pvc aadhaar card
  • अगर नये आधार कार्ड की खासे बाते जाने तो इस कार्ड की साइज एटीएम कार्ड के समान होने वाली है जिसको कैरी करना बहुत ही आसान होगा और यह कार्ड डूयरेबल कार्ड होने वाला है।
  • डिजिटल साइन के साथ सिक्योर क्यूआर कोड व डेमोग्राफिक डिटेल्स दी गई होगी इस कार्ड की प्रिटिंग काफी शानदार है जो कि देखने में बहुत ही अच्छा दिखता है।
  • इस कार्ड पर आधार जारी करने की व कार्ड प्रिंटिग करने की तारीख भी दी गई होगी।
  • यह कार्ड सुरक्षा के लिहाज से काफी सुरक्षित है |

अनिवार्यता:

अब आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या हमारे पास जो आधार कार्ड है उसकी मान्यता खत्म हो जाएगी ? तो इसका जवाब है नहीं। आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI का दावा है कि यह बिल्कुल भी अनिवार्य नहीं है कि आपको नया आधार कार्ड लेना ही इस कार्ड को लाने का एक ही उद्देश्य है कि नए बनने वाले कार्ड समान साइज व पूरी सुरक्षा के साथ नागरिकों का प्रदान किए जाये। कई बार देखा गया अधिकांश लोग अपने सुविधानुसार आधार को रखते है कुछ लोग तो ऐसे भी देखे गए है कि जो पूरे आधार कार्ड के पन्ने का ही लेबिनेशन करा लेते है जिसको साथ रखना भी काफी मुश्किल सा हो जाता है।

कैसे प्राप्त करें ?

नए आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको आधार इश्यू करने वाली संस्था UIDAI को 50 रूपए का शुल्क देना होगा।

निम्न स्टेप से आप PVC आधार कार्ड को मंगवा सकते है।

1 सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट ब्राउजर में जाकर UIDAI सर्च करना होगा।

2 इसके बाद आप My Aadhar सेक्शन पर जाकर Order Aadhar Pvc Card पर क्लिक करे।

3 इसके बाद आपको अपने 12 अंको का आधार नंबर टाइप करना है।

4 इसके बाद आप दिए गए सिक्योरिटी कोड ( कैप्चा कोड ) भरे।

5 इसके बाद आप Send OTP पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपके मोबाईल पर एक ओटीपी आएगा। (अगर आपके मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भी आपको अपने चालू नंबर तो देने ही है। इसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है।)

6 इसके बाद आप Terms & Conditions पर टिक मार्क करे और अपने OTP नंबर सबमिट करे।

7 जैसे ही आप अपना OTP नंबर सबमिट करेगे आपको अपना आधार कार्ड देखने को मिल जाएगा।

8 जो आधार कार्ड आपको देखने को मिलेगा उसके नीचे आपको पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आप क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पर पहुँच जाएगे जहाँ पर आपको अलग-अलग पेमेंट के ऑप्शन नजर आएगें ( Credit या Dabit Card, Net Banking, UPI ) आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट कर सकते है।

9 जैसे ही आपका Payment हो जाएगा इसके बाद आपको 8 से 10 दिनों के भीतर ही आपका नया आधार कार्ड आपके घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंच जाएगा। अपने कार्ड पर नजर बनाए रखने के लिए आपको एक Track नंबर आपके मोबाईल पर SMS के जरिए मिलगे जिससे आप अपने कार्ड को Track भी कर सकते है।

साथियों हमारे द्वारा दी गई यह उपयोगी जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए और हाँ अपने साथियों के साथ यह पोस्ट साझा जरूर करे आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

1 thought on “PVC आधार कार्ड क्या है ? इसे घर बैठे कैसे आर्डर करे ?”

Leave a Comment