राजस्थान के सबसे खतरनाक गैंगस्टर में शूमार पपला गुर्जर को आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया है इसके अलावा अब तक पुलिस ने पपला के 30 से अधिक सहयोगियों पर भी शिकंजा कस दिया है। पपला के जुर्म की लिस्ट काफी लंबी बताई जा रही है पुलिस एक-एक करके उसकी काली परतों को हटा रही है।
आज की बड़ी खबर यह है कि पपला के सबसे करीबी माने जा रहे है महिपाल के घर से एक 47 राइफल और रशियन बंदूक मिली है इसके अलावा अनेक छोटे बड़े कारतूस भी मिले है। जिसके बाद से जांच पड़ताल करने वाली एजेंसियों के भी एकदम से कान खड़े हो गए है।
पपला गैंग के लोगों ने इन हथियारों का इस्तेमाल महिपाल ने पपला को छुड़ाने के लिए बहरोड़ थाने पर किए हमले के दौरान किया था। यह बरामदगी और महिपाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी अहम है क्योंकि राजस्थान पुलिस काफी लंबे समय से पपला की गिरफ्तारी को लेकर आतुर रही है।
मूलतः हरियाणा के कसौल का रहने वाला महिपाल पपला गुर्जर की फरारी में मददगार बना था बहरोड़ थाने से भागने के बाद महिपाल मथुरा, ऋषिकेश, और आगरा में भी रहा और बाद मे महाराष्ट्र पहुंच गया था जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया।
अब तक पुलिस ने इस गैंग के 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है हालाँकि कुछ गुर्गो की गिरफ्तारी होना बाकि है पुलिस अभी उस शख्स का भी पता लगा रही है जिससे पपला गैंग के गुर्गो ने खतरनाक जानलेवा हथियारों को खरीदा था।
गुरूवार को पपला गुर्जर की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म हो रही है पेशी के दौरान पुलिस कोर्ट में पपला द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों के बारे में कोर्ट में जानकारी दे सकती है।