जाने किन गाड़ियों में Fastag लगाना हुआ अनिवार्य कितनी है फीस और कहां से लगवाएं।

जाने किन गाड़ियों में Fastag लगाना हुआ अनिवार्य कितनी है फीस और कहां से लगवाएं।
सरकार द्वारा निकाले गए नए नियम के मुताबिक अब टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए Fastag लगाना जरूरी है अगर गाड़ी पर फास्टैग नहीं हुआ तो तय राशि से दुगूना जुर्माना वसूला जाएगा। अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का रंग सफेद है तो आपके गाड़ी पर फास्टैग लगाना जरूरी होगा तब ही आप टोल प्लाजा पार कर पाएंगे।
दुपहिया वाहनो के लिए फास्टैग जरूरी नहीं है वैसे भी इन पर कोई राशि नहीं वसूली जाती है यदि आपकी कार एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रही है तो आपको टोल नाके पर रूककर टोल टैक्स देना पड़ता है उसी को अब डिजिटल भुगतान व सुलभ भुगतान करने के लिए सरकार ने यह नियम लागू किया है।
यह नियम खासकर फाॅर व्हीलर पर लागू किया जाएगा जिसमें कमर्शियल वाहनों के साथ-साथ निजी वाहन भी शामिल है पूरे देश में फास्टैग लगवाने के लिए 40000 से अधिक केंद्र खोले गए है जहाँ से आप अपने वाहन के लिए फास्टैग बनवा कर लगवा सकते है। या फिर आप इसे ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते है जिसमे विशेषतः पेटीएम, फ्लिपकार्ट या अन्य डिजिटल वाॅलेट से भी खरीद सकते है।
इसे किसी भी एटीएम हो या के्रडिट कार्ड से रिचार्ज कर सकते है इसके लिए फास्टैग का बैंक से लिंक होना जरूरी है वैसे तो फास्टैग की कीमत 100 रूपए है मगर आपको 200 रूपए की इसके साथ सिक्युरिटी जमा करवानी जरूरी होगी।
फास्टैग प्राप्त करने के लिए आपके पास अपना ड्राईविंग लाइसेंस व रजिस्टैªशन सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा तभी आपको फास्टैग मिल पाएगा वहीं बैंक केवाईसी के लिए यूजर्स को पैन और आधार कार्ड की काॅपी देना जरूरी होगा।
फास्टैग एक स्टिकर होता है जिसको आप अपनी गाड़ी के आगे वाले सीसे के काॅर्नर में चिपकाया जाता है जिसको स्कैन करके टोल प्लाजा पर टोल टैक्स आसानी से काटा जाता है फास्टैग को प्रोत्साहन देने के पीछे सरकार का एक ही मकसद है भ्रष्ट्राचार को जितना हो सके उतना कम किया जाए और डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए।

Leave a Comment