Karur Vysya Bank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Karur Vysya से Personal Loan कैसे ले सकते है? Karur Vysya से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Karur Vysya से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
Karur Vysya Bank Personal Loan लेने के फायदें :
Karur Vysya से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Karur Vysya से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Karur Vysya से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की Karur Vysya से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
Karur Vysya से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 2 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।
Karur Vysya से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
Karur Vysya से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

Karur Vysya Bank किन लोगों को देती है –
Karur Vysya मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा), Self Employed(स्व नियोजित) को लोन देती है।
भारत का निवासी होना चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Karur Vysya देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
Karur Vysya Bank Personal Loan Schemes :
अगर आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो, बैंक कई प्रकार की पर्सनल लोन योजनायें प्रदान करता है, आपकों जो पर्सनल लोन योजना पसंद आती है उसका लाभ आप आसानी से ले सकते है।
- Bon Voyage
- Jewel Loan / Over Draft
- Insta Loan
- Personal Loan (Secured/Unsecured)
- Quick Loan
- IPO Funding
Bon Voyage :
इस लोन को भारत में अपने व्यवसाय या फिर विदेशी यात्रा करने के लिए KVB बाॅन वाॅयेज स्कीम का लाभ ले सकते है।
प्रोसेसिंग शुल्क: 0.30 प्रतिशत
मार्जिन: 25 प्रतिशत
लोन रि-पेमेंट अवधि: 36 महीने
गारंटर: कोई भी साख योग्य व्यक्ति हो सकता है जो उधारकर्ता से संबंध रखता हो।
नियम व शर्ते:
इस लोन का लाभ केवल भारत के निवासी ही ले सकते है।
आवेदक की वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रूपये या इससे ऊपर होनी अनिवार्य है।
लोन की ईएमआई के कटौती के बाद ग्राहक का उपलब्ध शुद्ध टेक-होम वेतन प्रमाण पत्र या वेतन पर्ची द्वारा इंगित सकल वेतन का कम से कम 25 प्रतिशत होगा।
नियोक्ता को मासिक किस्तों में कटौती करने और बैंक को सीधे भुगतान करने पर वचन पत्र देना अनिवार्य होगा।
Jewel Loan / Over Draft :
बैंक यह लोन सोने के महंगे आभूषण पर देती है।
KVB यह लोन ग्राहक को Jewel Loan ओवरड्राफ्ट(स्वर्णमित्र) और शोर्ट-टर्म(ज्वेल लोन- गैर-कृषि या व्यक्तिगत) के रूप में प्रदान करता है।
बैंक आपकों न्यूनतम 5000 रूपये व अधिकतम 75 लाख रूपए का लोन प्रदान कर सकती है अगर आप योग्य है तो।
लोन रि-पेमेंट: इस लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको 12 महीने का समय देती है।
इस लोन की ईएमआई प्रति महीने की होती है।
नवीनीकरण के समय पर बैंक के द्वारा अधिसूचित प्रचलित सोने की दरों की आधार पर आहरण शक्ति का निर्धारण किया जायेगा।
इस लोन की न्यूनतम ब्याजदर 9.50 प्रतिशत से अधिकतम 10.00 प्रतिशत है।
नियम व शर्ते:
इस लोन के पात्र केवल वे ही लोग है जिनके पास सोने के आभूषण है।
नवीनीकरण के समय बैंक के द्वारा सोने की दरों के आधार पर आहरण शक्ति का निर्धारण किया जायेगा।
आभूषणों के किसी भी प्रकार की आदान-प्रदान की अनुमति नही दी जाएगी।
इस लोन का ब्याज प्रति महीने का होता है अगर आप किसी ईएमआई को चुकाने में नाकाम रहते है तो हो सकता है आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ जाए।
अगर एक बार ओवरड्राफ्ट खाता अनियमित या अतिदेय हे जाता है तो गहना ऋण(नीलामी द्वारा वसूली, आदि) पर लागू सभी प्रावधान लागू होंगे।
Insta Loan :
KVB पर्सनल लोन का लाभ मुख्यत प्रतिष्ठित कंपनियों या स्कूलों या सरकारी संस्थानों आदि के कर्मचारी ले सकते है।
इस लोन का उपयोग आप अपने निजी खर्चो की पूर्ति के लिए भी ले सकते हैं।
लोन रि-पेमेंट: बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 72 महीने का समय देता है।
दस्तावेजीकरण शुल्क: इस लोन को लेते वक्त बैंक आपसे किसी भी प्रकार का दस्तावेजीकरण शुल्क नही लेता है।
यह एक प्रकार का किस्त ऋण है।
KVB यह लोन केवल स्थायी कर्मचारियों को देती है जिनकी न्यूनतम 2 वर्ष की सेवा और 1 वर्ष की असमाप्त सेवा है, जो किसी भी अन्य बैंक के गैर-डिफाॅल्टर है।
इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% से शुरू होती है।
नियम व शर्ते:
प्रस्तावित लोन की किस्तों में कटौती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25 प्रतिशत होगा।
काॅरपोरेट या फर्मों या ट्रस्टों आदि की वित्तीय उपलब्धता और यह सुनिष्चित करना, की वे पिछले तीन वर्षों से अस्तित्व में है और लाभ कमा रहे है, कहने का तात्पर्य आपके द्वारा किया जाने वाला कार्य घाटे में ना हो।
केवीबी बैंक लोन का अप्रवूल करने से पहले बैंक आवेदक की चुकोती क्षमता, साख, सत्यनिष्ठा, स्थानीय स्थिति आदि का सत्यापन करेगी।
सक्षम वेतन संवितरण प्राधिकारी से अंडरटेकिंग लेटर उपलब्ध होना चाहिए।
यह लोन केवल स्थायी कर्मचारियों के लिए है, अस्थायी कर्मचारी इस लोन को लेने के लिए योग्य नही है।
Personal Loan (Secured/Unsecured) :
यह लोन आप अपनी निजी जरूरतों की पूर्ति के लिए भी ले सकते है।
बैंक आपको यह लोन न्यूनतम 50 हजार रूपये व अधिकतम 10 लाख रूपये दे सकता है।
लोन रि-पेमेंट: बैंक आपको लोन चुकाने के लिए 1 साल से 5 साल तक का समय देता है।
इस लोन की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस है।
यह ऋण एक अल्पकालिक, दीर्घकालिक ऋण है।
इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
अगर आप बैंक की सारी शर्तो पर खरा उतरते है तो बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री पर संतुष्टि होने पर सिर्फ 15 मिनट में लोन की मंजूरी प्रदान करता है।
नियम व शर्ते:
चुकोती क्षमता के सत्यापन के लिए वेतन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।
प्रस्तावित ऋण किस्तों में कटौती के बाद नेट टेक होम वेतन सकल वेतन का कम से कम 25% होगा।
स्व-नियोजित व्यक्तियों के लिए आय और पुनर्भुगतान क्षमता सुनिष्चित करने के लिए आईटी रिटर्न देना अनिवार्य है।
आवेदक को लोन देने से पहले बैंक शाखा आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, चुकोती क्षमता आदि का सत्यापन करेगी।
वेतनभोगी कर्मचारियों के मामले में नियोक्ता से ऋण की किस्तों और उधारकर्ता के वेतन से ब्याज काटने के लिए एक वचनबद्धता पर जोर दिया जाएगा।
Quick Loan :
बैंक आपकों यह लोन अपनी व्यावसायिक व व्यक्तिगत जरूरतों का पूरा करने के लिए प्रदान करता है।
इस लोन की खास बात यह है की ग्राहक इस लोन को किस्त में या फिर लोन अवधि के अंत में पूरी रूप से चुका सकता है।
इस लोन की प्रोसेसिंग चार्ज- 500 रूपये है।
इस लोन में आप अधिकतम 25 लाख रूपए की ऋण राशि आसानी से प्राप्त कर सकते है।
यह लोन आपकों शोर्ट टर्म व लॉन्ग टर्म दोनों प्रकार में मिलता है।
इस लोन की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
इस लोन में ओवरड्राफ्ट भी स्वीकृत है।
नियम व शर्ते:
नवीनीकरण के समय ओवरड्राफ्ट के लिए ROI फिर से तय किया जाएगा।
ओवरड्राफ्ट के लिए ब्याज दिया जाना है।
ओवरड्राफ्ट के लिए ब्याज दिया जाना है।
OD की अधिकतम एक वर्ष की अवधि के लिए अनुमति है।
अवयस्कों के आवदेन करने पर ऋण प्रदान नही किया जायेगा।
इस लोन योजना में एलआईसी नीतियों को प्रतिभूतियों के रूप के रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा।
IPO Funding :
साथियों कई बार क्या होता है हम किसी आईपीओ में पैसा निवेश करना चाहते है लेकिन हमारे पास निवेश करने के लिए पैसा नही होता है ऐसी स्थिति में आईपीओं में निवेश करने के लिए Karur Vysya बैंक पर्सनल लोन प्रदान करता है।
यहां से आप अधिकतम 5 लाख रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते है।
मार्जिन: 50%
इस लोन का लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है।
यह एक अल्पकालिन ऋण होता है।
लोन रि-पेमेंट: बैंक आपकों लोन राशि वापस चुकाने के लिए मात्र 15 दिन का समय देता है।
इस लोन को एक व्यक्ति या फिर संयुक्त व्यक्ति(अधिकतम 3 व्यक्ति) साथ मिलकर भी प्राप्त कर सकते है।
नियम व शर्ते :
आवेदक करने वाले व्यक्ति का KVB बैंक में एक बचत खाता होना अनिवार्य है।
आवेदक का इस बैंक मे या किसी एक स्वीकृत डीपी जैसे मैसर्स के पास डीमैट खाता होना अनिवार्य है।
आवेदक का नाम और क्रम सभी अभिलेखों में एक समान होना अनिवार्य है।
आयु-सीमा :
Karur Vysya यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 21-60 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों Karur Vysya से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Karur Vysya को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
एक पेनकार्ड होना जरूरी है।
उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 6 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
वेतनभोगी | वैधानिक कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची। फाॅर्म-16 पिछले 3 माह का वेतन खाते का संपूर्ण स्टेटमेंट |
स्व-नियोजित व्यक्ति | लेखापरीक्षित या प्रमाणित वित्तीय(P&L खाता और बैलेंस सीट) पिछले 2 वर्षो की स्वीकृत आईटी रिटर्न की काॅपी पिछले 6 माह का प्राथमिक खाते का विवरण |
Karur Vysya Bank Personal Loan Amount –
अगर आप Karur Vysya से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यहां से आपको अधिकतम 300 लाख(3 करोड़) रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
साथियों अगर आप अगर