Karur Vysya Bank Home Loan Kaise Le ? करूर वैश्य बैंक होम लोन कैसे ले ?

नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लाॅक पर, साथियों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे करूर वैश्य बैंक से होम लोन कैसे ले सकते है, कई बार क्या होता है की हम नया घर बनाने की सोचते है, या फिर नया प्लाॅट लेने या वर्तमान निवास का नवीनीकरण करना चाहते है, मगर हमारे पास पैसा नही होता है, ऐसी स्थिति में हम अगर बाहर से पैसा लेते है तो उस पर ब्याजदर भी अधिक लगता है और कई बार इतनी बड़ी रकम मिलना भी मुश्किल होता है, ऐसी स्थिति में हमारे पास एक ही विकल्प का जो की बैंक का होता है, जी हां आपको यह तो पता ही होगा की मकान बनाने, प्लाॅट खरीदने या फिर नवीनीकरण के लिए बैंक हमे लोन प्रदान करता है।

करूर वैश्य बैंक होम लोन(Karur Vysya Bank Home Loan):

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Karur Vysya Bank Home Loan से हम होम लोन कैसे ले सकते है? लोन लेने के लिए हमारे पास कौन-कौनसी योग्यताओं का होना अनिवार्य है, बैंक हमे कितना लोन प्रदान कर सकती है, लोन का वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, और लोन लेने के लिए हमारे पास कौन-कौनसे दस्तावेंजों का होना अनिवार्य है, इन सभी विषयों को आज के इस पोस्ट में हम गहराई से जानेने का प्रयास करेंगे।
साथियों आप सभी जानते है Karur Vysya Bank कई प्रकार के लोन प्रदान करता है, आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रकार का लोन चुन सकते है, इस लोन को आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ले सकते है, यह लोन आपकों कम ब्याजदर पर उपलब्ध हो जाता है, इस लोन को लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इस लोन को लेने से पहले आपकों बैंक के नियम व शर्तों कों जानना बहुत जरूरी है।

करूर वैश्य बैंक से होम लोन लेने के फायदें –

अगर आप करूर वैश्य बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो यहां आपकों न्यूनतम दस्तावेजों पर होम लोन मिल जाता है।
करूर वैश्य बैंक होम लोन की शुरूआती बैंक की ब्याजदर 7.15 प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
करूर वैश्य बैंक होम लोन आपके सिबिल स्कोर व क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है, जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा उतनी ही आसानी से आपकों होम लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
अगर आप करूर वैश्य बैंक से होम लोन लेते है तो यहां आपको लोन रि-पेमेंट करने के लिए भी काफी लंबा समय मिल जाता है।
करूर वैश्य बैंक से यह लोन आप ऑनलाइनऑफलाइन दोनों माध्यमों से भी ले सकते है।
करूर वैश्य बैंक से होम लोन कोई भी पात्र व्यक्ति आसानी से ले सकता है।

करूर वैश्य बैंक होम लोन की पात्रता:

Karur Vysya Bank मुख्यतः Salaried Person (वेतनभोगी), Self Employed(स्व नियोजित) को लोन देती है।

भारतीय निवासी, एनआरआई और पीआईओ

वैध पीआईओ कार्ड और वैध विदेशी पासपोर्ट के साथ भारतीय मूल के व्यक्ति और व्यक्ति

भारत में रहने वाले एक करीबी रिश्तेदार को सह-बाध्यकारी के रूप में आवेदन करना चाहिए

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Karur Vysya Bank देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 1500 डाॅलर या वार्षिक आय 18000 डाॅलर होना अनिवार्य है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा:

Karur Vysya Bank से होम लोन लेने के लिए आपकी आयु-सीमा न्यूनतम 23 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है।

दस्तावेज़ :

साथियों अगर आप Karur Vysya Bank से होम लोन लेने जा रहे है तो निम्न दस्तावेंज आपके पास होना अनिवार्य है, अगर आप इन दस्तावेजों की एक-एक प्रतिलिपि बंडल बनाकर आप अपने पास रखते है तो जब भी बैंक आपसे दस्तावेज मांगे तो आप आसानी से उनकों दे सके।

KYC Documents

आवेदक और सह-आवेदक के पासपोर्ट आकार के फोटो

आईडी प्रूफ / एड्रेस प्रूफ: पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी

आयु का प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, एसएसएलसी / एआईएसएसई प्रमाणपत्र

पासपोर्ट कॉपी, वीजा, आईडी कार्ड, वर्क परमिट (एनआरआई आवेदकों के लिए)

वेतनभोगी : सैलरी सर्टिफिकेट या पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न या फॉर्म 16 और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

वेतनभोगी :

पिछले 3 महीनों के लिए वेतन पर्ची / वेतन प्रमाण पत्र

पिछले 2 वर्षों से आईटीआर कॉपी/फॉर्म 16

पिछले 6 महीनों के वेतन क्रेडिट के साथ बैंक खाता विवरण

स्वनियोजित :

व्यावसायिक अस्तित्व और व्यवसाय प्रोफ़ाइल प्रमाण

पिछले 12 महीनों का बैंक खाता विवरण

बैलेंस शीट के साथ 2 साल का आईटीआर, पिछले 2 साल का पी एंड एल अकाउंट

टैक्स भुगतान चालान

टैक्स कैलकुलेशन शीट और टैक्स पेड चालान के साथ पिछले 2 साल का आईटीआर

अनिवासी वेतनभोगी :

किसी भी बैंक के साथ पिछले 1 वर्ष का एनआरई खाता विवरण

एम्बेसी या सीआरओ प्रमाणित वेतन प्रमाण पत्र / पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप के साथ बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के साथ पिछले 6 महीनों का वेतन क्रेडिट दिखा रहा है

2 साल के लिए एनआरई खाता विवरण या Karur Vysya Bank/अन्य बैंक में माता-पिता/पति/पत्नी का निवासी खाता जिसमें प्रेषण किया जाता है

अनिवासी स्वरोजगार :

व्यापार अस्तित्व प्रमाण

व्यवसाय प्रोफ़ाइल का साक्ष्य

पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

पिछले 2 वर्षों के लिए बैलेंस शीट, पी एंड एल खाता विवरण

टैक्स भुगतान चालान

2 साल का एनआरई खाता विवरण या Karur Vysya Bank / अन्य बैंक के साथ माता-पिता / पति / पत्नी का निवासी खाता विवरण जिसमें पुनर्भुगतान किया जाता है

Karur Vysya Bank Housing Loan के प्रकार :

साथियों Karur Vysya Bank हमे कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो की निम्न है-

  • NRI के लिए केवीबी गृहप्रवेश
  • हैप्पी होम लोन

एनआरआई के लिए केवीबी गृहप्रवेश :

  • यह होम लोन अनिवासी भारतीयों और भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए है।
  • भारत में तैयार घर को खरीदनें के लिए, भारत में नये घर के निर्माण के लिए, भूमि की खरीद और उसके बाद घर के निर्माण के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
  • इस लोन की अधिकतम चुकोती अवधि 25 वर्ष की है।
  • अधिकतम अवकाश अवधि 24 महीने तक।

हैप्पी होम लोन :

  • इस लोन का लाभ एक भारत का निवासी या एचयूएफ ले सकता है।
  • आप घर खरीदने निर्माण करने या नवीनीकरण के लिए हैप्पी होम लोन का लाभ ले सकते है।
  • सभी भारत के निवासी इस लोन का लाभ ले सकते है।
  • भूखंड की खरीद और वहां पर गृह निर्माण के लिए आप यह लोन आसानी से ले सकते है।
  • सरकारी प्राधिकारियों द्वारा विकसित प्लाटों या फ्लैटों की खरीद के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
  • किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण लेने के लिए।
  • घर या फ्लैटों की खरीद के लिए जो 15 साल से अधिक पुराना नही होना चाहिए के लिए आप इस बैंक से लोन ले सकते है।
  • अधिकतम अवकाश अवधि 24 महीने तक।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों Karur Vysya Bank Home Loan की ब्याज दर 7.15% प्रतिवर्ष से शुरु है।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Karur Vysya Bank Home Loan के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Karur Vysya Bank Home Loan आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों Karur Vysya Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

Processing Fee/Admin FeeRs 2,500-7,500+GST
Margin10%-30%

Karur Vysya Bank Home Loan EMI Calculator :

साथियों अगर आप Karur Vysya Bank Home Loanसे होम लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप Karur Vysya Bank की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।

Karur Vysya Bank से Home Loan कैसे ले?

दोस्तों Karur Vysya Bank से Home Loan लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है।

ऑनलाइन :

पहला चरण: Karur Vysya Bank से ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Karur Vysya Bank (https://www.kvb.co.in/) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Personal>Products>Loans>Housing Loan के ऑप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों Karur Vysya Bank स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने Home लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

आठवां चरण: इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पेन कार्ड नंबर आदि सही सही दर्ज करें

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Karur Vysya Bank की किसी भी नजदीकी शाखा में जाना होगा, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए Karur Vysya Bank से Home Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Home Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Home Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Home Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

Karur Vysya Bank Application Status Check :

ऑनलाइन :

इसके लिए आपको सबसे पहले Karur Vysya Bank (https://www.kvb.co.in/)की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद Know your application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।

ऑफलाइन :

Karur Vysya Bank Home Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप Karur Vysya Bank के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
Karur Vysya Bank टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1860 258 1916 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।

Karur Vysya Bank Helpline :

अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप फ्री सहायता नंबर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
टोल फ्री नंबर –1860 258 1916 (India)

Outsite India : +91 44-66217600

E-mail – customersupport@kvbmail.com

सारांश:

साथियों आज के इस पोस्ट में हमने Karur Vysya Bank से Home Loan कैसे ले ? इसकी पुरी जानकारी देने का प्रयास किया है, अगर कोई पात्र व्यक्ति इस बैंक से लोन लेना चाहता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से ले सकता है, अगर इससे भी अधिक जानकारी आपको चाहिए तो आप Karur Vysya Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर या फिर Karur Vysya Bank के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करके ले सकते है।
हमारी वेबसाईट किसी को भी लोन लेने के बाध्य नही करती है, हमारा प्रयास केवल लोगों तक सरल भाषा में जानकारी पहुंचाना है अगर आपकों आज की हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने साथियों व ग्रुप में जरूर शेयर करे, और लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाईट से जुड़े रहे।

Karur Vysya Bank के बारे में :

करूर वैश्य बैंक - 1916 में करूर में दो महान दूरदर्शी और करूर के प्रसिद्ध पुत्रों, स्वर्गीय श्री एम.ए. वेंकटराम चेट्टियार और स्वर्गीय श्री अथी कृष्णा चेट्टियार द्वारा और आसपास के व्यापारियों और कृषकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। करूर, तमिलनाडु का एक कपड़ा शहर।

Karur Vysya Bank Highlights :

लोन का नामKarur Vysya Bank Home Loan
लोन देने वाला बैंकKarur Vysya Bank
ब्याज दर7.15% प्रति वर्ष से शुरु
सिबिल स्कोर750 +
प्रोसेसिंग फ़ीस 2500-7500+GST
लोन को चुकाने के लिए समयअधिकतम 25 साल
आवदेन ऑनलाइन या ऑफलाइन
Karur Vysya Bank Helpline Number 1860 258 1916
Karur Vysya Bank Website www.kvb.co.in

Leave a Comment