Indusind Bank Personal Loan Kaise Le ?

Indusind Bank Personal Loan:

साथियों आप खुद के लिए Indusind Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Indusind Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Indusind Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा।

aammat.com

Indusind Bank से Personal Loan लेने के फ़ायदे :

Indusind Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Indusind Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Indusind Bank से Loan ले सकतें है।

सबसे पहले आपकों हम बताते चले की Indusind Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Loan ले सकते है।

इस बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।

इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

दस्तावेंज:

दोस्तों Indusind Bank से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 2 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

Indusind Bank यह Loan किन लोगों को देती है –

Indusind Bank यह Loan सैलेरी पर्सन को आसानी से दे देती है, सैलेरी पर्सन में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।

लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Indusind Bank में है तो उनकी सैलरी कम से कम 35000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।

Indusind Bank कितना Loan देता है –

साथियों अगर आप अगर Indusind Bank से पर्सनल लोन लेते है तो 50 हजार से 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए Indusind Bank हमे 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों Indusind Bank से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर 10.49% से 20% का ब्याजदर देना होगा।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bank के साथ कैसा व्यवहार है? आपकें खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Indusind Bank आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

Indusind Bank से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों Indusind Bank से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

ऑनलाइन :

अगर आप Indusind Bank से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप Indusind Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है, अगर आप पहली बार Indusind Bank से Personal Loan लेने जा रहे है तो न्यू यूजर सलेक्ट करके अपना नया खाता Indusind Bank में बनाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Bank जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए Indusind Bank से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank  कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank  द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों Indusind Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 3 % + GST शामिल होती है।

Indusind Bank पैनल ब्याज भी लेता है, जो की ओवर डूय अकाउंट पर ली जाती है, कहने का तात्पर्य है अगर कोई EMI नहीं भरते है तो Bank आपसे जितने दिन उस EMI राशि को नहीं भरते है Bank उस EMI का 5 दिन का 150 रूपए वसूलता है।

इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में Indusind Bank ग्राहक से वसूलता है।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

Leave a Comment