Axis Bank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए Axis Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? Axis Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Axis Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा |
Axis Bank से Personal Loan लेने के फायदें :
Axis Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्यके लिए आप Axis Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Axis Bank से Loan ले सकतें है।
दोस्तों अगर आप Axis Bank से पर्सनल लोन लेते है, और अगर आप Axis Bank के प्री अप्रवूल कस्टमर है यानि की आपकों Axis Bank की तरफ से ऑफर किया जाता है की आप इतनी राशि तक का पर्सनल लोन ले सकते है, तब आप Axis Bankसे पर्सनल लोन लेना चाहते है तो वो लोन राशि बहुत ही कम समय के अंदर अपने खाते में पा सकते है, कहने का तात्पर्य है की आप हाथोंहाथ Axis Bank से पसर्नल लोन पा सकते है।
वहीं अगर आप प्री अप्रूव कस्टमर नहीं है तो यानि की आप खुद से Axis Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो वैसी स्थिति में आपको Axis Bank से पर्सनल लोन लेने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

दस्तावेंज:
दोस्तों Axis Bank से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 2 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
Duly Filled Application Form देना होगा।
Duly Filled Loan Agree With ECS Form देना होगा।
Bank यह Loan किन लोगों को देती है –
Axis Bank यह Loan सैलेरी पर्सन को आसानी से दे देती है, सैलेरी पर्सन में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर Axis Bank में है तो उनकी सैलेरी कम से कम 15000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
सैलेरी पर्सन उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 2 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
सैलेरी पर्सन की आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।
Bank Loan देने से पहले आपका CIBIL Score भी चेक करती है अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको उतनी ही आसानी से Loan मिल सकता है वहीं अगर आपका CIBIL Score खराब है तो Loan मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, कई बार ज्यादा CIBIL Score खराब होता है तो Bank Loan नही भी देती है।
Axis Bank कितना Loan दे सकता है –
साथियों अगर आप ICICI BANK से पर्सनल लोन लेते है तो 50 हजार से लेकर 15 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए Axis Bank हमे 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों अगर आप Axis Bank के सक्रिय ग्राहक है तो कम से कम आपकों 10.25 % से 21 % का ब्याजदर देना होगा।
Axis Bank से Personal Loan कैसे ले?
दोस्तों Axis Bank से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन
ऑनलाइन :
अगर आप Axis Bank से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप Axis Bank की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है, अगर आप पहली बार Axis Bank से Personal Loan लेने जा रहे है तो न्यू यूजर सलेक्ट करके अपना खाता Axis Bank में बनाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।
ऑफलाइन :
वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों Bank जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देष्य के लिए Axis Bank से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।
इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।
इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।
कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों Axis Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
Repayment instruction charges : Rs.339/– per instance + GST
Swap charges : Rs.500/- per instance + GST as applicable
Axis Bank पैनल ब्याज भी लेता है, जो की ओवर डूय अकाउंट का 2 प्रतिशत होता है, कहने का तात्पर्य है अगर कोई EMI नहीं भरते है तो Bank आपसे जितने दिन उस EMI राशि को नहीं भरते है Bank उस EMI का 2 प्रतिशत वसूलता है।
इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में Axis Bank ग्राहक से वसूलता है।
Maza aa gya bhai
Gar ki bane k ley