HSBC Bank Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए HSBC Bank से Personal Loan कैसे ले सकते है? HSBC Bank से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप HSBC Bank से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
HSBC Bank Personal Loan लेने के फायदें :
HSBC Bank से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप HSBC Bank से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप HSBC Bank से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की HSBC Bank से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
HSBC Bank से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 2 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।
HSBC Bank से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
अपने मौजूदा पर्सनल लोन को एचएसबीसी बैंक में ट्रान्सफर करने की सुविधा भी यह बैंक देता है।
HSBC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

HSBC Bank किन लोगों को देती है –
HSBC Bank मुख्यतः Salaried Person (नौकरीपेशा), Self Employed(स्व नियोजित) को लोन देती है।
भारत का निवासी होना चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह HSBC Bank देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम दो साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय काॅर्पोरेट कर्मचारियों के लिए 4 लाख या इससे अधिक और अन्य के लिए 5 लाख या इससे अधिक होनी अनिवार्य है।
ऋण आवेदन: अहमदाबार, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्चि, कोयम्बटूर, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पूणे और विशाखापत्तनम(केवल एचएसबीसी विशाखापत्तनम के कर्मचारी) शहरों में एचएसबीसी लोन देता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
आयु-सीमा :
HSBC Bank यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 18-60 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों HSBC से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी HSBC Bank को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
एक पेनकार्ड होना जरूरी है।
उद्यमों के अस्तित्व के पिछले 2 वर्षों के सभी वित्तीय संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता होगी।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 6 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
वेतनभोगी | वैधानिक कटौतियों को दर्शाने वाली नवीनतम वेतन पर्ची। फाॅर्म-16 पिछले 3 माह का वेतन खाते का संपूर्ण स्टेटमेंट |
स्व-नियोजित व्यक्ति | लेखापरीक्षित या प्रमाणित वित्तीय(P&L खाता और बैलेंस सीट) पिछले 2 वर्षो की स्वीकृत आईटी रिटर्न की काॅपी पिछले 6 माह का प्राथमिक खाते का विवरण |
HSBC Bank Personal Loan Amount –
अगर आप एचएसबीसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यहां से आपको अधिकतम 30 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
साथियों अगर आप अगर