संसद के बजट सत्र का इतिहास

संसद का बजट सत्र

  • आजाद भारत का होगा ये 92वां बजट है जबकि मोदी सरकार का 10वां बजट निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी जो लगातार चार बार बजट करेंगी।
  •  आजाद भारत का पहला बजट पेश किया था 26 नवंबर 1947 को आरके षणमुखम षेट्टी ने पेश किया था पहला बजट।
  • आजादी मिलने के 3 महीने के अंदर पेश किया गया था बजट देश को एकजुट करने और शरणार्थियों को बसाने के लिए उठाए गए कदम आम लोगों को ध्यान में रखते हुए पहला बजट पेश किया।
  •  29 फरवरी 1968 को मोरारजी देसाई ने पेश किया था यह बजट मोरारजी देसाई इकलौते वित्त मंत्री जिन्होंने अपने जन्मदिन 29 फरवरी को दो बार पेश किया था बजट इसके अलावा वे 10 बार बजट करने वाले इकलौते वित्त मंत्री भी हैं देसाई ।
  • 24 जुलाई 1991 को मनमोहन सिंह ने पेश किया था आर्थिक उदारीकरण वाला बजट भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण बजट में से एक रहा यह बजट वर्ल्ड इकोनॉमि की सबसे तेज विकास करने के भारत के लिए नींव साबित हुआ यह बजट ।
  • पी चिदंबरम ने 9 बार बजट किया पेश सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने में दूसरे नंबर पर रहे चिदंबरम।

Leave a Comment