Elon Musk Top Amazing Facts in Hindi | Tesla | SpaceX | X.Com

एलोन मस्क का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा इन्हें आज दुनिया के सबसे कामयाब और सबसे अमीर लोगों में शुमार किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं जिस एलोन के आज दुनियाभर में लाखों करोड़ों फैंस एक समय ऐसा भी था जब उनसे कोई दोस्ती तक नहीं करना चाहता था उनके बिजनेस आइडिया को सुनकर लोग उन्हें पागल कहते थे और एक बार ही एलोन का ऐसा भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें कि वह मरने से बाल-बाल बचे थे अब अगर आप भी एलॉन से जुड़ी हुई ऐसी इंटरेस्टिंग बातें जानना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पूरा पढिये क्योंकि आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको एलॉन मस्क की लाइफ से जुड़े हुए बेहद मजेदार और हैरान कर देने वाले फैक्ट्स के बारे में बताने वाले है |

 Fact 1

दोस्तों एलोन मस्क का 28 जून 1971 के दिन साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए थे शुरुआत से ही दूसरे बच्चों से पूरी तरह से अलग थे जिसके चलते बचपन में उनका कोई दोस्त ही नहीं बनता था ऐसे में हमेशा अकेले रहने वाले एलोन ने किताब से दोस्ती की और सिर्फ 9 साल की उम्र होने तक की इतनी किताबें पर डाली जितनी कि कोई आम इंसान अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने तक भी नहीं पढ़ पाता है उन्हें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में शुरुआत से ही बहुत दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में ब्लास्टर नाम का एक वीडियो गेम बनाकर उसे $500 की रकम में बेच दिया था जो की उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा हुआ करती थी |

Fact 2

साथियों एलोन मस्क के पिता साउथ अफ्रीका और उनकी मां कनाडा थी लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका को चुना था | साल 1992 में एलोन अमेरिका शिफ्ट हुए थे जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ पेंसिलवेनिया से इकोनॉमिक में बैचलर ऑफ साइंस और फिजिक्स में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी इसके बाद एलोन पीएचडी करने के लिए स्टैंड फोर्ड यूनिवर्सिटी भी गये लेकिन एडमिशन लेने के सिर्फ 2 दिन बाद ही उन्होंने यह कॉलेज छोड़ दिया था क्योंकि तब तक उन्हें यह समझ आ गया था की दुनिया में पैसा कमाने और कुछ बड़ा करने के लिए डिग्री नहीं बल्कि स्किल की जरूरत होती है |

Fact 3

साल 1995 में एलोन ने अपने छोटे भाई किम्बल  के साथ मिलकर jip2 नाम की एक कंपनी शुरू की थी जो कि न्यूज़पेपर को मैप्स और बिजनेस डायरीज प्रोवाइड करने का काम करती थी इस कंपनी को खड़ा करने में एलोन ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था यहां तक कि उस समय उनके पास किराए के घर में रहने के भी पैसे नहीं थे इसीलिए वह कंपनी के ऑफिस में ही सोया करते थे अब चूँकि उस समय दुनिया में गूगल में आप जैसी कोई चीज तो थी नहीं इसीलिए 4 साल कड़ी मेहनत करने के बाद से एलोन की यह कंपनी चल निकली जिसको कि साल 1999 में फेमस अमेरिकन आईटी कंपनी कॉम्पैक्ट ने 307 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम में खरीद लिया था |

Fact 4

दोस्तों एलोन को शुरूआत से ही कारो का बहुत शौक था और एक समय तो Mclaren F1 उनके सपनों की कार हुआ करती थी इसलिए ZIP2 कंपनी के बिकने के बाद जैसे ही उनके पास पैसा आया तो फिर उन्होंने तुरंत ही इस कार को खरीद लिया लेकिन दुर्भाग्य से कुछ समय बाद ही एलोन की इस कार का हाई स्पीड में एक्सीडेंट हो गया जिसमे की यह कार पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी हालांकि एलोन काफी लक्की रहे की कार एक्सीडेंट गंभीर चोट नहीं आई वरना इस दुर्घटना में उनकी जान भी जा सकती थी

Fact 5

साल 1995 में एलोन ने अपनी कमाई के 10 मिलीयन डॉलर्स लगाकर x.com नाम की एक कंपनी शुरू की और यही कंपनी आगे चलकर दुनिया का सबसे पहला ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम पेपाल बनी इसके बाद साल 2002 में एलोन की इस कंपनी को EBAY द्वारा 1.5 बिलीयन डॉलर की रकम खरीद लिया गया अब चूँकि इस कंपनी में एलोन के अलावा भी और कई हिस्सेदार थे इसलिए उनके हिस्से में 180 मिलियन डॉलर की रकम आई थी |

Fact 6

पेपाल को बेचने के बाद से अब एलोन के पास इतने सारे पैसे आ चुके थे की वो अपनी पूरी जिन्दगी आराम से बिना कोई काम किए ही बिता सकते थे लेकिन उन्होंने अपने सारे पैसे और स्पेस एक्स टेसला और सोलर सिटी नाम की अलग-अलग कंपनियों में लगा दिए और फिर सारे पैसे इन्वेस्टमेंट करके खुद वापस वैसे ही ऑफिस सोफे पर सोने लगे और दोस्तों यह वो समय था जब दुनिया के ज्यादातर लोग एलोन को  पागल कहा करते थे |

Fact 7

दोस्तों एलोन दुनिया से पेट्रोल और डीजल वाहन को खत्म करके उनकी जगह इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लाना चाहते थे ताकि पृथ्वी पर लगातार बढ़ रहे पोलूशन कंट्रोल किया जा सके और इसीलिए उन्होंने अपने 70 मिलीयन डॉलर टेस्ला कंपनी में लगाए थे अब अगर इस समय की बात करें तो उनके लगाए हुए 70 मिलियन डॉलर से इस कंपनी की Velue 800 बिलियन डॉलर को भी पार कर चुकी है और इस कंपनी ने मुनाफा कमाने के मामले में कई कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है और साथियों इस कंपनी की कामयाबी की वजह से ही एलोन इस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बने हुए हैं अब तक की इस कहानी से आपको पता चल ही गया होगा कि एलोन हमेशा ही दूर की सोच रखते हैं और अपना पैसा सिर्फ वही पर इन्वेस्ट करते हैं जहां पर ज्यादा से ज्यादा उन्हें फायदा होता है |

Fact 8

मस्क  की मां मय मस्क पेशे से मॉडल हुआ करती थी लेकिन अपने बच्चों की परवरिश की खातिर उन्होंने मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था अब जबकि उनका बेटा ऐलान दुनिया का सबसे कामयाब इंसान बन गया है तो मैं मस्क अब 73 साल की उम्र में अपनी मॉडलिंग का वो सपना पूरा कर रही है जो कि उन्होंने अपनी जवानी में छोड़ दिया था और एलॉन मस्क भी इस काम में अपनी मां को पूरा सपोर्ट दे रहे हैं |

Fact 9

एलोन की पर्सनल लाइफ में यह बड़ी कमाल की बात है उन्होंने तीन बार तो शादी की है लेकिन दो बार उनकी शादी एक महिला से हुई दरअसल एलोन ने पहली शादी 2000 में जस्टिन विल्सन नाम की एक लड़की थी जो कि उन्हें कॉलेज में पढाई के दोरान ही पसंद आ गयी थी यह पहली शादी 8 साल चलने के बाद साल 2008 के बाद खत्म हो गयी थी जिसके बाद से एलोन ने साल 2010 में हॉलीवुड एक्ट्रेस तलुलाह रिले शादी कर लेकिन यह  शादी 2 साल चलकर 2012 में खत्म हो गई जिसके बाद से इन दोनों को यह अहसास हुआ की शायद इन्हें यह तलाक नहीं लेना चाहिए था इसलिए 2013 में एक बार फिर से शादी कर ली लेकिन दूसरी शादी भी कुछ कमाल नहीं कर पाई जिसके चलते इन्होने  2016 में फिर से तलाक ले लिया अब अगर आज की बात करें तो इस समय कैनेडियंस सिंगर ग्रिमेस के साथ रिलेशनशिप में है जो की उम्र में एलोन से 17 साल छोटी है

Fact 10

एलोन को फिल्मों का काफी शौक है और वे सुपर हीरोज मूवीज देखना पसंद करते हैं आज लोगों ने रियल लाइफ टोनी स्टार का कह कर बुलाते हैं क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी आता है क्योंकि पर्सनल एलोन टोनी स्टार के फिल्मी कैरेक्टर को काफी पसंद करते हैं यहां तक कि वे साल 2010 में आई फिल्म आयरन मैन टू मूवी के अंदर एक कैमियो रोल निभा चुके हैं दर असल ज्यादातर लोगों को यह बात पता नहीं है इस फिल्म की काफी शूटिंग एलोन मस्क की स्पेस एक्स कंपनी के अंदर की गई थी |

Fact 11

2002 में एलोन ने 200 मिलियन डॉलर की रकम लगाकर स्पेसएक्स नाम की एक कंपनी को शुरू किया था दरअसल एलोन अपनी इस कंपनी के जरिए सस्ते रॉकेट बना कर आम लोगों को अंतरिक्ष की सैर करवाना चाहते थे और साथ ही वो मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने का सपना देखते हैं अब रियूजेबल राकेट कामयाब हो चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह जल्दी अपने सभी बाकी गोल्स को भी पूरा कर लेंगे |

Fact 12

दोस्तों टेस्ला कंपनी की मॉडल एस्कार्गोट दुनिया के सबसे सुरक्षित कार माना जाता है यहां तक कि इस चार के नाम में एस अल्फाबेट को स्पीड या फिर स्पोर्ट्स नहीं बल्कि सेफ्टी के लिए लगाया गया है अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रेफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा सेफ्टी के मामले में इस कार को 5 में से 4.5 रेटिंग दी गई है |

Fact 13

एलोन मस्क को जेम्स बांड के द्वारा द स्पाइ हु लव्ड मी फिल्म में इस्तेमाल की गयी दी गई 1976  की लोटस एस्प्रिट कार बहुत ही पसंद थी फिल्म में यह कार एक बटन दबाने से ही तुरंत सबमरीन में ट्रांसफर हो जाती थी और एलोन ने अपने बचपन में जब इस कार को पहली बार देखा था तो वह बहुत ही ज्यादा इस कार से इम्प्रेस हुए थे और तभी उन्होंने इस कार को खरीदने का इरादा बना लिया था और दोस्तों इसे लिए साल 2013 में जब यह कार नीलाम की गई तो फिर एलोन ने बिना कोई पल रुके इस कार को 1 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम में खरीद लिया था |

aammat.com

 उम्मीद करते हैं कि आपको यह हमारी ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी

Leave a Comment