Bajaj Finserv Personal Loan Kya Hai ? Kaise Le

Bajaj Finserv Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए Bajaj Finserv से Personal Loan कैसे ले सकते है?  Bajaj Finserv से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप Bajaj Finserv से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह लोन Salaried व Self Employed दोनों प्रकार के लोगो को दिया जाता है।

फायदें:

Bajaj Finserv से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप Bajaj Finserv से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप Bajaj Finserv से Loan ले सकतें है।

इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है, ना ही कोई कीमती चीज Bajaj Finserv के पास गिरवी रखनी पड़ती है।

Bajaj Finserv से अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, कहने का तात्पर्य है 24 घंटो के अंदर-अंदर आपको लोन मिल जाता है।

इस लोन के लिए अगर आप आवेदन करते है तो 5 मिनट के अंदर ही आपका लोन अप्रूव हो जायेगा।

यह Loan आपकों आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है।

aammat.com

दस्तावेंज:

दोस्तों Bajaj Finserv से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bajaj Finserv को देने पड़ते है।

  • पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे केवाईसी डॉक्यूमेंट
  • तीन महीनों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • दो महीने की सेलरी स्लिप
  • कर्मचारी ID कार्ड

योग्यता :

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिये।
  • Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु कम 23 वर्ष व अधिकत्तम 55 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
  • यह लोन Salaried PersonSelf Employed दोनों को मिल जाता है।
  • Bajaj Finserv यह Loan सैलेरी पर्सन को आसानी से दे देती है, सैलेरी पर्सन में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
  • लोन लेने वाले पर्सन सैलरी कम से कम 22000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
  • Bajaj Finserv Loan देने से पहले आपका CIBIL Score भी चेक करती है अगर आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको उतनी ही आसानी से Loan मिल सकता है, यहाँ पर आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750-900 के बीच होना चाहिये, वहीं अगर आपका CIBIL Score खराब है तो Loan मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, कई बार ज्यादा CIBIL Score खराब होता है तो Bajaj Finserv Loan नही भी देती है।

Loan Amount –

साथियों अगर आप अगर Bajaj Finserv से पर्सनल लोन लेते है तो 25 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

Loan Re-Payment –

दोस्तों Loan चुकाने के लिए Bajaj Finserv हमे 24 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है।

ब्याज-दर :

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों अगर आप Bajaj Finserv से लोन लेते है तो कम से कम आपकों 10% से 15% के बीच में ब्याजदर देना पड़ सकता है, यह ब्याजदर ऊपर-नीचे होता रहता है।

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bajaj Finserv के साथ कैसा व्यवहार है? आपकें खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की Bajaj Finserv आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

Bajaj Finserv Personal Loan कैसे ले ?

अगर आप Bajaj Finserv से ऑनलाइन Personal Loan लेना चाहते है तो आप Bajaj Finserv की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आप Personal Loan को सलेक्ट करके आवेदन कर सकते है, अगर आप पहली बार Bajaj Finserv से Personal Loan लेने जा रहे है तो न्यू यूजर सलेक्ट करके अपना खाता Bajaj Finserv में बनाकर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

अतिरिक्त चार्ज :

साथियों Bajaj Finserv से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bajaj Finserv कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 3.99 प्रतिशत होती है।

अगर आप समय पर अपने Loan Amount की EMI नही भर पाते है तो आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है ।

इसके अलावा Bajaj Finserv आपसे कोई भी बड़ा चार्ज नही लेता है।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

1 thought on “Bajaj Finserv Personal Loan Kya Hai ? Kaise Le”

  1. I m interested personal loan. I need 5 lakh rupees. I m business man I m shopkeeper. I have 8years Experience shopkeeper. I m ITR 2019 , 2020, 2021 . gud income . my ph no 9646492445

    Reply

Leave a Comment