क्या आप भी अपने मोबाइल को 100% चार्ज रखने की गलती तो नही कर रहे है ?

कई लोगों को अपने मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस को जब तक 100 प्रतिशत चार्ज नही कर लेते है तब तक उनकों सुकून नहीं मिलता है, यह आदत आपके मोबाइल या आपके अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस को खराब कर सकती है, कैसे करती है? आज के इस पोस्ट में हम जानने का प्रयास करेंगे।
साथियों कई लोग क्या करते है कि अपने मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रिक गैजेट्स चार्ज करने के घंटों तक छोड़ देते है ऐसा करने से वो बहुत जल्दी खराब हो जाते है।
उदाहरण के तौर पर ज्यादातर यूजर्स अपने डिवाइस को रात को सोते वक्त चार्ज में लगाकर सो जाते है, ताकि वो सुबह होने तक 100 प्रतिशत चार्ज हो जाए उन्हें लगता है कि इससे गैजेट डिस्चार्ज नहीं होगा, लेकिन जानकारों के मुताबिक ऐसा लंबे समय तक करने से डिवाइस की बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकता है, याद रखें सही तरीके से चार्ज करने पर ही बैटरी की लाइफ बढ़ सकती है अन्यथा बैटरी को नुकसान होने की संभावना अधिक बनी रहती है।
यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स साझा करने जा रहे है जिनकों आप फाॅलो करके आप भी अपने डिवाइस की बैटरी की उम्र बढ़ा सकते है।

टिप्स :

  • जब तक बैटरी 20% या उससे नीचे ना पहुंचे तब तक चार्ज करना शुरू न करें।
  • डिवाइस के 80% चार्ज होने पर चार्जिंग को बंद कर दे।
  • बेहतर होगा कि आप अपने डिवाइस को उपयोग में लेने से पहले ही चार्ज कर लेवे।
  • जितना कम आप अपने डिवाइस का चार्ज करेगें उतनी ही कम बैटरी डैमेज होगी।
  • एक धारणा लोगों में यह भी बनी हुई है कि बैटरी को बेहतर स्थिति में रखने के लिए कभी-कभार पूरी तरह डिस्चार्ज और रिचार्ज करना होता हैं, जबकि यह नियम लीड एसिड बैटरी पर लागू होता है, लीथियम-आयन बैटरी पर नहीं, जो कि आजकल अधिकतर मोबाइल गैजेट्स में इस्तेमाल होती हैं।

Leave a Comment