Guru Purnima 2022: गुरू पूर्णिमा के 4 राजयोग

स्नातन धर्म का सबसे पवित्र पर्व कहे जाने वाला पर्व गुरू पूर्णिमा इस साल 13 जुलाई को देश भर में मनाया जाएगा। हिंदी माह के अनुसार यह पर्व हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है, यह दिन भारत में गुरूओं को समर्पित दिन होता है कहा जाता है कि इस दिन शिष्य-गुरू का एक अनूठा रिश्ता होता है, इस दिन शिष्य अपने गुरूओं की पूजा करते है इस पर्व को आम तौर व्यास पूर्णिमा या वेद व्यास जयंती के नाम से भी पुकारा जाता है।

गुरू पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त:

तिथि प्रारंभ: गुरू पूर्णिमा इस साल 13 जुलाई को प्रातः 4 बजकर 1 मिनट से प्रारंभ होगा ।
तिथि समाप्त: गुरू पूर्णिमा पर्व का समापन 14 जुलाई रात्रि 12 बजकर 6 मिनट तक है।
इंद्र योग: गुरू पूर्णिमा में इंद्र योग 12 जुलाई शाम 4 बजकर 59 मिनट से 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक होगा।
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र: पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र को शुभारंभ 13 जुलाई सुबह 2 बजकर 21 मिनट से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजकर 18 मिनट तक होगा।

इस साल के 4 राजयोग:

वैदिक पंचांग के मुताबिक इस बार भी गुरू पूर्णिमा के दिन मंगल, बुध, गुरू और शनि का शुभ योग बैठ रहा है, इसके साथ इस दिन रूचक, भद्र, हंस और शश नाम के चार विशेष योग भी बन रहे है, इन सभी को आमतौर पर राजयोग या विशिष्ट योग के नाम से भी पुकारा जाता है।

गुरू पूर्णिमा पर उपाय:

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए :
अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे है तो इस दिन पीपल के पेड़ की जड़ों में तांबे के लौटे में जल लेकर उसमे शक्कर मिला दे और मां लक्ष्मी की पूजा करें।
काम बनाए :
अगर आपका काम लगातार बिगड़ रहा है तो इस दिन गीता का पाठ करे और भगवान श्री कृष्ण के सामने घी का दीपक जलाएं।
इसके अलावा पीली वस्तुएं जैसे चने की दाल, बेसन, पीले वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, गुड़ आदि का दान गरीब व बेसहारा लोग में बांटे।
वृष राशि :
गुरू पूर्णिमा के दिन वृष राशि में भी विषेष योग बैठ रहा है, क्योंकि गोचर कुंडली से त्रिग्रही योग का निर्माण दूसरे स्थान में होने जा रहा है जिससे आकस्मिक धनलाभ को योग भी बन रहा है, जिसे धन और वाणी का भाव माना गया है, इस योग से आपकों अटकी ऊधारी वापस मिल सकती है।

सिंह राशि :
साथियों इस दिन सिंह राशि में भी त्रिग्रही योग बन रहा है, क्योंकि आपकी इस राशि से त्रिग्रही योग 11वे स्थान में बनने जा रहा है, इस योग से आपकी आमदनी बढ़ने के आसार भी काफी बढ़ गए है।

कन्या राशि :
इस राशि में भी बहुत ही शानदार योग बन रहा है, क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी राशि से दशम स्थान में हो रहा है। इससे आपको अगर आप कहीं नौकरी की तैयारी में है तो नौकरी मिलने के भी आसार बढ़ जाते है। इसके अलावा धनवर्षा व व्यापार में तरक्की भी होगी।

Leave a Comment