क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में PM Modi को विपक्ष का “INDIA” गठबंधन मात दे पाएगा ? राय दे

2024 के आम चुनावों की बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है, जहां NDA गठबंधन द्वारा दिल्ली के अशोका होटल में 38 दलों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी बेंगलुरू में एक नए गठबंधन का ऐलान किया जिसमें देश के 26 दलों ने हिस्सा लिया और इस नव गठबंधन को इंडिया नाम दिया है।
इस गठबंधन में देश की प्रमुख विपक्षी दल शामिल हुए जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, व जदूय व आरजेडी समेत अनेक दलों ने हिस्सा लिया।
इस नए गठबंधन पर पीएम मोदी ने तंज कसते हुए इसे घोटालों का संघ नाम दिया वहीं इसे परिवारवादी गठबंधन बताया। इस पर विपक्ष द्वारा पलटवार करते हुए कहा गया की पीएम मोदी विपक्ष की एकजूटता से सहम गए है।
आज का हमारा प्रश्न है कि क्या 2024 के आम चुनावों में पीएम मोदी को “इंडिया” गठबंधन मात दे पाएगा? इस पर वोट करें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

India Alliance Full Form :

  • 𝐈 – 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧
  • 𝐍 – 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥
  • 𝐃 – 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥
  • 𝐈 – 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞
  • 𝐀 – 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞

𝐈 – 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧 𝐍 – 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐃 – 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥 𝐈 – 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐀 – 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞

क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में PM Modi को विपक्ष का “INDIA” गठबंधन मात दे पाएगा ? राय दे
  • Add your answer

Leave a Comment