IDBI Personal Loan Kya Hai ? कैसे ले

IDBI Personal Loan :

साथियों आप खुद के लिए IDBI से Personal Loan कैसे ले सकते है? IDBI से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप IDBI से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।

IDBI Personal Loan लेने के फायदें :

IDBI से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप IDBI से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप IDBI से Personal Loan ले सकतें है।

आपकों हम बताते चले की IDBI से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से Personal Loan ले सकते है।

इस लोन को नौकरीपेशास्व-रोजगार दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।

इस Loan को लेने के लिए आपकों किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है ना ही कोई कीमती चीज Bank के पास गिरवी रखनी पड़ती है।

इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।

IDBI से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है।

यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।

IDBI यह लोन आपकों कम ब्याजदर पर उपलब्ध हो जाता है।

IDBI से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।

IDBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

aammat.com

IDBI यह Loan किन लोगों को देती है –

IDBI यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।

लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर IDBI में है तो उनकी सैलरी कम से कम 18000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।

Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 3 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है। 

आवेदक सरकारी संस्थाओं (केंद्र और राज्य सरकार) स्कूलों, अस्पतालों, नगर निकायों या फिर सेना में एक वर्ष से स्थायी कर्मचारी के तौर पर काम करता हो।

राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम तीन साल की सेवा पूरी कर चुके हो।

नौकरीपेशा को 24 महीनों का कार्यानुभवस्व-रोजगार व्यक्ति को 36 महीनों का कार्यानुभव होना जरूरी है।

आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।

बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।

आयु-सीमा :

सैलेरी पर्सन की आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।

दस्तावेंज:

दोस्तों IDBI Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।

सबसे पहले आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।

अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।

एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।

एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।

अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 2 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।

IDBI Personal Loan Amount –

साथियों अगर आप अगर Personal Loan से पर्सनल लोन लेते है तो 25,000 से 5 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।  

आईडीबीआई पर्सनल लोन मुख्यतः सैलेरी का पांच गुणा दिया जाता है इसे आप इस उदाहरण से समझ सकते है अगर आपकी सैलेरी 25000 रूपए है तो बैंक आपकों 250000 रूपए तक का लोन दे देगा।

Salaried :

Minimum: Rs.50,000

Maximum: Rs.10 lakh

Non-professional & Pensioners :

Minimum: Rs.25,000

Maximum: Rs.5 lakh

Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?

दोस्तों Loan चुकाने के लिए IDBI Bank हमे 12 महीने से 60 महीने का समय देता है।

ब्याज-दर:

अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।

साथियों IDBI Personal Loan की ब्याज दर 9.50% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।

Interest Rate :

Salaried – 12% p.a. – 14% p.a

Non-professional & Pensioners : 12% p.a. – 14% p.a.

इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका Bank के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की IDBI Bank आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।

अतिरिक्त चार्ज:

साथियों IDBI Bank से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।

इसमें सबसे पहले आपकों Personal Loan की प्रोससिंग फीस भी देनी पड़ेगी जो की कुल Loan राशि का 1 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होती है, जो की 2500 रूपए के करीब हो सकता है ।

Pre-closure Charges : 2.00% + applicable taxes. After 6 months the charges are NIL

इसी तरह के और भी कई छोटे-छोटे चार्जज होते है जो Personal Loan में IDBI Bank ग्राहक से वसूलता है।

IDBI से Personal Loan कैसे ले?

दोस्तों IDBI से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन

ऑनलाइन :

पहला चरण: IDBI से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको IDBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।

दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर लोन्स के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों सेंट्रल पर्सनल लोन स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।

चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।

पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।

छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

सातवां चरण: इस पेज पर आपकों YES या NO का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आप IDBI के मौजूदा ग्राहक है तो YES पर क्लिक करना है, नही है तो NO पर क्लिक करना है।

आठवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।

नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।

ऑफलाइन :

वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकों IDBI BANK जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए IDBI BANK से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।

इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।

इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score CREDIT SCORE चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।

कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।

IDBI Bank के बारे में :

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) का गठन भारतीय औद्योगिक विकास बैंक अधिनियम, 1964 के तहत एक विकास वित्तीय संस्थान (DFI) के रूप में किया गया था और यह 01 जुलाई, 1964 को भारत सरकार की 22 जून, 1964 की अधिसूचना के तहत अस्तित्व में आया था।

ALL BANK LOAN INFORMATION CLICK HERE

IDBI Bank Highlights :

लोन का नामIDBI Bank Personal Loan
लोन देने वाला बैंकIDBI Bank
लोन की राशि5 लाख रुपए
ब्याज दर9.50% प्रतिवर्ष
सिबिल स्कोर750 +
न्यूनतम आय18,000 प्रति माह
लोन को चुकाने के लिए समय60 महीने
प्रोसेसिंग शुल्कस्वीकृत लोन राशी का 1% तक
आवदेन ऑनलाइन व ऑफलाइन
IDBI Helpline Number 1800 209 4324
1800 200 1947
1800 22 1070
IDBI Bank E-mail customercare@idbi.co.in
क्या आप IDBI Bank से Personal Loan लेना चाहते है ?

Leave a Comment