UPI ATM क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करे

आज कल UPI ATM की चर्चा चारों ओर है, हर कोई इसके बारें में जानना चाहता है। UPI ATM से हम बिना डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है। इस ATM में “कैश विदड्राॅल” पर क्लिक करने पर एटीएम में क्यूआर कोड दिखाई देगा जिसे हम स्कैन करके, पिन एंटर करने पर एटीएम मशीन द्वारा पैसे निकाले जा सकते है।

कौन इस्तेमाल कर सकता है ?

UPI ATM कार्ड से बिना डेबिट कार्ड से ही पैसे निकाले जा सकते है, इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास UPI वाला स्मार्टफोन व UPI की आईडी होना अनिवार्य है।
UPI ATM को मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से सेटअप करना होता है, आपके मोबाइल फोन में UPI होना अनिवार्य है।

Also Read : Today Gold-Silver Rate

ATM:

UPI के माध्यम से आप उसी ATM के माध्यम पैसे निकासी कर सकते है, जिस ATM में UPI नकद निकासी सेवाए चालू कर रखी है, इन्हें मुख्यतः यूपीआई सक्षम एटीएम के रूप में जाना जाता है।

पैसे कैसे निकाले ?

  • UPI ATM से पैसे निकालने के लिए निम्न स्टेप फाॅलो करें –
  • सर्वप्रथम आप उसी ATM पर पहुंचे जहां UPI सपोर्ट सेवाऐं चालू कर रखी है।
  • इसके बाद ATM पर यूपीआई पर क्लिक करें और अपने मोबाइल में भी यूपीआई को OPEN कर लेंवे।
  • इसके बाद आप एटीएम में निकासी वाले विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद एटीएम द्वारा आपके सामने एक क्यूआर कोड आएगा जिसे आपको अपने यूपीआई स्कैनर द्वारा स्कैन करना है।
  • इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन को अथराइज करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करना है, यह वो ही पिन है जब आपने यूपीआई आईडी बनाते वक्त सेट किया था।
  • अंतिम स्टेप में आपका संपूर्ण ट्रांजैक्शन कन्फर्म हो जाएगा और वह राशि एटीएम द्वारा निकाल दी जाएगी।
  • कैश निकासी के यूपीआई द्वारा आपके द्वारा किए गए ट्रांजैक्षन का मैसेज आ जाएगा जिसे डिजिटल रसीद कहा जाता है।

यूपीआई एटीएम के प्रचलन में आने से आपको बिना किसी कार्ड के कभी भी कहीं भी मोबाइल के माध्यम से एटीएम से आसानी से पैसे निकाले जा सकते है। इससे कार्ड खोने या चुराने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। यह भारत का डिजिटल दुनिया की तरफ एक बड़ा कदम हो सकता है।

Leave a Comment