Top 5 Business idea : गर्मी में बना देंगे लखपति

नमस्कार साथियों, गर्मी का मौसम है इसलिए हमनें भी सोचा की आपको गर्मी के लिए 5 बेस्ट बिजनेस आइडिया बता दूं जो कि आपके लिए बहुत काम के हो सकते है।

1. जूस का बिजनेस:

गर्मी में जूस का सर्वाधिक प्रचलन होता है, लोग गर्मी भगाने के लिए व अपने स्वास्थ्य के लिए जूस जरूर पीते है अगर आप कही पर जूस की दूकान लगा सकते है तो आप इसमें काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, क्योंकि इस बिजनेस में कम लागत में आप अधिक मुनाफा आसानी से कमा सकते है।

2. वाटर स्विमिंग:

अक्सर आप देखतें है कि लोग गर्मी भगाने के लिए स्विमिंग पूल का रूख करते है यह बिजनेस भी गर्मी के सीजन में काफी बूम पर रहता है, अगर आप स्विमिंग पूल खोलते है तो आप इसमें मोटी कमाई कर सकते है, अगर आपकें पास इतना बजट नही है तो बतौर स्विमिंग ट्रैनर के तौर पर किसी वाटर पार्क को ज्वाॅइन कर सकते है और लोगों को तैरना सीखा सकते है जिससे आप गर्मी के समय में अच्छे पैसा कमा सकते है।

3. वाटर एटीएम:

अगर आप किसी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या अन्य किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वाटर एटीएम लगाते है तो यह काफी चलता है, वाटर एटीएम में आप रूपए डालकर अपनी जरूरत के हिसाब से पानी निकाल सकते है, इस बिजनेस में आप 30 हजार से 3 लाख रूपए तक का निवेश कर सकते है।

4. गर्मी के कपड़े:

गर्मी में सबसे अधिक हाफ टी-शर्ट, हाफ शर्ट, हाफ पेंट आदि का बिजनेस भी अच्छा खासा चलता है, अगर आपके पास निवेश करने के लिए कम बजट है तो यह गर्मी के कपड़ों का बिजनेस भी कर सकते है, और कई लोग ऐसा करते भी है।

5. आइसक्रीम व कुल्फी का बिजनेस:

गर्मी में लोग आइसक्रीम व कुल्फी का बिजनेस भी करते है, आपके गांव या शहर में भी कोई ना कोई ऐसी दुकान जरूर होगी जिस पर जाकर लोग इनका सेवन करते है, गर्मी में यह बहुत चलती है और लोग आपके सामने अच्छा खासा पैसा बना भी रहे है।

निष्कर्ष:

उपरोक्त सभी व्यवसाय हमारे निजी मत पर आधारित है, कई लोग इनसे असहमत हो सकते है, मगर हमें ऐसा लगता है, इन बिजनेस में अच्छी खासी कमाई है।

Leave a Comment