TATA Capital Personal Loan :
साथियों आप खुद के लिए TATA Capital Personal Loan कैसे ले सकते है? TATA Capital से Personal Loan लेने के लिए आपकों किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किन-किन नियमों व शर्तों का पालन करके आप TATA Capital से Personal Loan लेने के लिए पात्र हो सकते है, यहाँ से आपकों कितने अमाउंट का Loan मिल सकता है, और उस Loan अमाउंट को वापस करने के लिए कितने महीनों का समय मिलेगा, Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा, कौन-कौनसे अतिरिक्त चार्जज का भुगतान करना होगा, इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से जानेगे।
TATA Capital Personal Loan लेने के फायदें :
TATA Capital से Personal Loan आप किसी भी उद्देश्य के लिए ले सकते है जैसे की – बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए, इस तरह के किसी भी उद्देश्य के लिए आप TATA Capital से Personal Loan ले सकते है, कहने का तात्पर्य है कि अपनी किसी भी प्रकार की जरूरतों को पुरा करने के लिए आप TATA Capital से Personal Loan ले सकतें है।
आपकों हम बताते चले की TATA Capital से ऑनलाइन व ऑफलाइन Personal Loan ले सकते है।
TATA Capital से Salaried Person (नौकरीपेशा) व Self-Employed (स्व-रोजगार) दोनों प्रकार के लोग ले सकते है।
इसके अलावा बैंक की 24 घंटे निःशुल्क सहायता उपलब्ध रहती है।
TATA Capital से अगर आप Personal Loan लेने के लिए आवदेन करते है तो बहुत की कम समय में आपको लोन मिल जाता है, स्वीकृत ऋण राशि 2 दिन के अंदर-अंदर आपके खाते में भेज दी जाती है।
यह Loan आपकों आपके CIBIL Score व Credit Score के आधार पर दिया जाता है जितना आपका CIBIL Score अच्छा है उतना ही आपकों Loan आसानी से मिल सकता है, सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए ।
TATA Capital से कोई भी पात्र व्यक्ति इस लोन को आसानी से ले सकता है।
TATA Capital से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकों बहुत ही कम दस्तावेज बैंक को जमा करवाने पड़ते है, और इस बैंक से बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।

TATA Capital Loan किन लोगों को देती है –
TATA Capital यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।
लोन लेने वाले पर्सन का खाता अगर TATA Capital में है तो उनकी सैलरी कम से कम 15000 या उससे ऊपर होनी चाहिए।
Salaried Person उन्हीं लोगों को यह Bank Loan देती है जो की पिछले 1 साल से JOB कर रहे और लगातार प्रति माह उनके खाते में सैलेरी के रूप में पैसा आता है।
राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर न्यूनतम 1 साल की सेवा पूरी कर चुके हो।
आवेदक अपनी निजी जरूरतों व पारिवारिक खर्चों की पूर्ति के लिए यह लोन ले सकता है।
बैंक लोन देने से पहले यह भी चैक करती है की लोन लेने वाले ने पहले किस-किस बैंक से लोन लिया है और रि-पेंमेट कैसे कर रहे है, और वर्तमान में ग्राहक कितनी EMI पे कर रहा है।
TATA Capital Personal Loan Types :
- Travel Loan
- Medical Loan
- Marriage Loan
- Education Loan
- Home Renovation Loan
आयु-सीमा :
TATA Capital यह लोन उन लोगों को देता है जिनकी आयु कम से कम 22-58 वर्ष के बीच में हो।
दस्तावेंज:
दोस्तों TATA Capital Personal Loan से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेज भी Bank को देने पड़ते है।
पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र।
आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो होना अनिवार्य है।
उद्यम के सभी स्वामित्व दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराने होंगे,संबंधित दस्तावेज जैसे पार्टनरशिप डीड, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन और आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन भी आवेदन के समय बैंक मांग सकता है ।
अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट और Bank की पासबुक होना अनिवार्य है।
एक मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जिसमें की आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, Bank अकाउंट स्टेटमेंट, किरायानामा, या फिर किसी भी तरह का अपने नाम का बिजली का बिल दे सकते है।
एक आईडी प्रुफ की जरूरत होती है इसमें भी आप पासपोर्ट, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते है।
अगर आप सैलेरी पर्सन है तो आपकों यहां पर लास्ट 3 माह का सैलेरी स्लिप, आईडी रिर्टन का कॉपी या फिर Form-60 भरकर देना होगा।
TATA Capital Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ?
दोस्तों Loan चुकाने के लिए TATA Capital हमे 12 महीने से 72 महीने (6 वर्ष) का समय देता है।
ब्याज-दर:
अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी कहीं ना कहीं जरूर उठ रह होगा की Loan राशि पर कितने प्रतिशत का ब्याज-दर लगाया जाएगा।
साथियों TATA Capital Personal Loan की ब्याज दर10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है ।
इसमें एक और फैक्टर भी काम करता है की आपका TATA Capital के साथ कैसा व्यवहार है? आप खाते को कितना ज्यादा अपडेट रखते हो? आपका CIBIL Score कितना अच्छा है, अगर यह सभी आपके अच्छे है तो हो सकता है की TATA Capital आपसे कुछ कम प्रतिशत ब्याजदर वसूले।
अतिरिक्त चार्ज:
साथियों TATA Capital से अगर आप Loan लेने जाएगे तो आपसे Bank कुछ अतिरिक्त चार्ज भी लेगा।
आंशिक भुगतान शुल्क | यह बैंक 6 महीने से पहले आपको आंशिक भुगतान करने की अनुमति नहीं देता है | प्रति वर्ष एक बार आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति है और दो आंशिक पूर्व भुगतानों के बीच न्यूनतम अंतराल छह महीने का होना चाहिए | एक वर्ष के दौरान पार्ट प्री-पेमेंट के रूप में बकाया मूलधन के अधिकतम 50% की अनुमति है | 2.5% + लागू करों का एक आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क मूल बकाया के 25% से अधिक राशि पर लागू होगा | |
फोरक्लोज़र शुल्क | फोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन का 4.5% + GST |
सावधि ऋण सुविधा पर फोरक्लोज़र शुल्क | फोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन पर 2.50% + GST |
फौजदारी पत्र शुल्क | सॉफ्ट कॉपी – शून्य ब्रांच वॉक-इन 199 रूपये + जीएसटी |
टॉप-अप के लिए फोरक्लोज़र शुल्क | फोरक्लोज़र के समय बकाया मूलधन पर 4.5% + GST |
Charges :
Processing charges | 2.75% of the loan amount + GST. |
Mandate Rejection Service Charge | Rs. 450 + GST. |
CCOD Annual Maintenance Charges | 0.25% on Dropline Amoun+GST |
Late payment charges | 24% p.a. on the outstanding amount from the date of default |
Cheque bounce | Rs.600 for each bounced cheque + applicable GST |
Prepayment charges | 2.5% + applicable taxes |
Outstation Collection Charges | Rs. 100 + GST per repayment tenure |
Statement of Accounts | Rs. 250 + GST. |
Loan Cancellation Charges | 2% of the loan amount or Rs. 5,750 |
Instrument Swap Charges | Rs. 550 + GST. |
Duplicate Repayment Schedule | Rs. 550 and GST |
Duplicate NOC | Rs. 550 along with the GST charge. |
Post-Dated Cheque Charges | Rs. 850 + GST |
TATA Capital Personal Loan EMI Calculator :
साथियों अगर आप TATA Capital से पर्सनल लोन लेना चाहते है इससे पहले आपकों अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए। EMI की गणना कर आप यह आसानी से जान सकते है की लोन के भुगतान के समय आपकों बैंक को कितने रूपए चुकाने होंगे। EMI की गणना आप TATA Capital की Official वेबसाईट पर जाकर पर्सनल लोन EMI केल्कुलेटर की सहायता से आसानी से अपने लोन की EMIकी गणना कर सकते है। लोन की EMI मुख्यतः तीन कारकों पर निर्भर रहती है-लोन राशि, ब्याजदर व लोन अवधि पर।
लोन की राशि (रु) | ऋण कार्यकाल | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) | मासिक EMI भुगतान (रु) |
---|---|---|---|
1 लाख | 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष | 10.99% | 8,838 4,660 3,273 2,584 2,174 1,903 |
2 लाख | 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष | 11% | 17,676 9,322 6,548 5,169 4,348 3,807 |
5 लाख | 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष | 11.50% | 44,308 23,420 16,488 13,045 10,996 9,646 |
10 लाख | 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष 4 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष | 12% | 88,849 47,073 33,214 26,334 22,244 19,550 |
TATA Capital से Personal Loan कैसे ले?
दोस्तों TATA Capital से Personal Loan लेने के मुख्यतः दो तरीके है। ऑनलाइन व ऑफलाइन
ऑनलाइन :
पहला चरण: TATA Capital से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको TATA Capital (www.tatacapital.com) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है।
दुसरा चरण: इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पर्सनल लोन के ऑप्शन में पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
तीसरा चरण: अगले पेज पर आपकों TATA Capital स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
चौथा चरण: आपके सामने पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी।
पांचवा चरण: आपकों यह जानकारी सही से पढ लेनी है।
छठा चरण: इसके बाद आपकों APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
सातवां चरण: इस पेज पर आपकों YES या NO का ऑप्शन दिखाई देगा, अगर आप TATA Capital के मौजूदा ग्राहक है तो YES पर क्लिक करना है, नही है तो NO पर क्लिक करना है।
आठवां चरण: इसके बाद आपके सामने लोन एप्पलीकेशन फाॅर्म खुल जाएगा।
नौवा चरण: इस फाॅर्म में सही से सम्पूर्ण डिटेल्स भर देनी है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
दसवां चरण: उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करे डाॅक्यूमेंट का वैरिफिकेशन करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे बढ़ायेंगे, अगर आपका आवेदन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में लोन की राशि आ जाएगी।
ऑफलाइन :
वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपकोंTATA Capital जाना है, फिर वहां आपकों Loan वाले काउंटर पर जाना है इसके बाद आप जिस उद्देश्य के लिए TATA Capital से Personal Loan लेना चाहते है उस उद्देश्य को Bank कर्मचारियों को बताना है, फिर Bank कर्मचारी उस Loan की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता देगा की इस Loan पर कितना ब्याज लगेगा, कितने समय में चुकाना होगा, कितना अतिरिक्त चार्ज देना होगा और कितने समय में आपकें खाते में यह Loan भेज दिया जाएगा।
इसके बाद Bank वाले आपको एक Personal Loan का फॉर्म देंगे जिसको भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की एक-एक फोटो-कॉपी लगाकर Loan वाले काउंटर पर जमा करवानी होगी उसके बाद Bank कर्मचारी आपके सारे दस्तावेज वैरिफाई करके Loan के लिए आवेदन कर देंगे।
इसके बाद Bank कर्मचारी आपका CIBIL Score चैक करेंगे और फिर आपकों बता दिया जाएगा की आपकों कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है अगर Bank द्वारा बताई जा रही Loan राशि से अगर आप सहमत होते है तो Bank Loan के लिए आवेदन कर देगा।
कुछ दिनों के भीतर ही आपके खाते में Bank द्वारा Personal Loan राशि को भेज दिया जाएगा फिर उस पैसा का आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते है।
TATA Capital एप्पलीकेशन स्टेटस कैसे चैक करें?
ऑनलाइन :
इसके लिए आपको सबसे पहले TATA Capital की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक फाॅर्म खुलेगा, उसको सही से भरना है।
फाॅर्म सबमिट करने के बाद में आपके सामने एप्पलीकेशन स्टेटस सामने आ जाएगा।
ऑफलाइन :
TATA Capital Personal Loan आवेदन की स्थिति के बारे में जानने के लिए आप TATA Capital के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।
TATA Capital टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर 1860 267 6060 है।
अपने आवेदन फॉर्म नंबर और पैन कार्ड नंबर को संभाल कर रखना याद रखें क्योंकि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपसे आपका विवरण मांग सकता है।
TATA Capital हेल्पलाईन नंबर :
अगर आप इस लोन के लिए पात्र है और आपकों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप