सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) BO Collection Day 2

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection :

कार्तिक आर्यन व कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ गुरुवार को देशभर में रिलीज हुई। रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया। कम बजट में बनी यह फिल्म कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन फिल्म बन चुकी है। फिल्म जानकारों द्वारा इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिले है। दूसरी ओर दर्शको की ओर से भी इस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है और पैसा वसूल फिल्म बताया जा रहा है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर ट्वीट कर बताया की इस फिल्म ने बकरीद के अवकाश के दिन 9.25 करोड़ की कमाई की हैं जो की कम लागत में बनी फिल्म के लिए काफी अच्छा आंकड़ा है।
वहीं शनिवार व रविवार को को फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है जिससे यह ग्राफ ओर भी ऊपर चढ़ेगा।
कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म:
सत्य प्रेम की कथा कार्तिक आर्यन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है इससे पहले भुल-भुलैया 2 ने फस्र्ट डे 14.11 करोड़ व लव आज कल ने 12.40 करोड़ और अब सत्य प्रेम की कथा ने फर्स्ट डे 9.25 करोड़ रूपए की कमाई की है।

फिल्म रिव्यू:

इस फिल्म की कहानी काफी शानदार है। वहीं राजपाल यादव की काॅमेडी आपकों हंसने पर मजबूर कर देगी। इसके अलावा गजराव राव और कार्तिक आर्यन ने बाप-बेटे के तौर पर फिल्म में काफी वाहवाही लूटी है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी धांसू है।
फिल्म में रोमांस, काॅमेडी व सस्पेंस काफी अच्छा है, वहीं फिल्म एंटरटेनिंग व वन टाइम वाॅच फिल्म है।
आम-मत की ओर से इस फिल्म को 5 में से 3.5 की रैटिंग दी गई है।

Rating: 2.5 out of 5.
Satyaprem Ki KathaBO Collection
Day 19.25 करोड़
Day 27.2 करोड़

Leave a Comment

Gadar 2 Box Office Collection All Time Blockbuster JAWAN Trailer Review