Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश की जोरदार वापसी | मौसम ख़बर

Rajasthan Weather News : बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में कम दबाव क्षेत्र बनने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले दो-तीन दिनों से राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर प्रारंभ हो चुका है। राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट व मौसम सुहावना बन चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर से ही राज्य के दर्जन भर जिलों में तेज बारिश के साथ मेघगर्जन की रिपोर्ट सामने आई है। वहीं विभाग के मुताबिक राज्य में बारिश के दौर पर अभी ब्रेक नही लगा है, कई जिलों में येलो अलर्ट आज भी जारी किया गया है।

राजस्थान में बारिश:

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार आज भी राज्य के दक्षिणी जिले जालोर व सिरोही में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज तेज बारिश के साथ मेघगर्जन हो सकती है। इसके अलावा उदयपुर, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, टोंक, अलवर, बाड़मेर, झुंझुनूं, चुरू समेत सीकर जिलें में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों में आज आसमान में घने बादल छाऐं रहेंगे। इन सभी जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी जिलों में आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है।
डूंगरपूर, बांसवाड़ा में बीते दो-तीन दिनों से जमकर बादल बरस रहे है वहीं राज्य के पूर्वी जिलों में भी तेज बारिश हो रही है। बीती रात धौलपुर में मूसलाधार बारिश का ताडंव देखने को मिला है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं कई पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।

Read Also : Today Gold-Silver Rate

Leave a Comment