भारतीय मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, बिहार व राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड व हिमाचल समेत पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश का तांडव मचा हुआ है।
अगर देखा जाए तो मानसून का यह सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है बीते दो-तीन दिन से देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है जिससे किसानों सहित आमजन को राहत मिली है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज देश की राजधानी समेत यूपी, एमपी, बिहार व राजस्थान समेत आधा दर्जन राज्यों में एक बार फिर अच्छी बारिश हो सकती है। अगर अगले दो-तीन दिनों में बारिश हो जाती है तो यह राहत भरी बारिश होगी इसके बाद बारिश की संभावना बहुत कम या ना के बराबर बचती है।
राजस्थान के इन जिलों में आज होगी बारिश:
मौसम विभाग केंद्र द्वारा आगामी तीन दिन के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग के मुताबिक 22 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है वहीं प्रदेश के पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं छिटपूट व कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
22 अगस्त के मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार मंगलवार को धौलपुर, दौसा, करौली जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, कोटा और सवाई माधोपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड :
बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के कारण पिछले 24 घंटे में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है। इन जिलों में बारिश से फसलों को एक नया जीवनदान मिला है यहां 1 से 4 इंच तक बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश 71MM अजमेर जिले के अरांई में दर्ज की गई है। वहीं झालावाड़ जिलें में तेज बारिश के कारण कालीसिंध बांध के एक गेट को खोला गया है।
पश्चिमी राजस्थान में बारिश:
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के 12 जिलों में 23 अगस्त से बारिश की संभावना जताई जा रही है, राज्य के इन जिलों में अगस्त माह में ना के बराबर दर्ज की गई जिससे क्षेत्र की फसलें जलने पर मजबूर हो गई है। आगामी कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश नही होती है तो किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
पिछले 24 घंटों से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में घनें बादल छाए हुए है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।
Read Also : Today Gold-Silver Rate