राजस्थान बीते कुछ दिनों से सुखा रहा है जिसके कारण किसानों को बारिश की चिंता सताने लग गई है। अब किसानों को अच्छी फसल तभी मिल पाएगी जब अच्छी बारिश होगी बगैर बारिश के अच्छी फसल की उम्मीद लगाना गलत होगा।
अगस्त माह बारिश के लिहाज से एकदम सुखा महीना रहा है, जहां जुलाई में बारिश अच्छी देखने को मिली है वहीं अगस्त माह में औसत से भी कम बारिश दर्ज की गई है।
राजस्थान के किसान बादलों की तरफ टकटकी लगाए बैठे है और बारिश का इंतजार कर रहे है ताकि उनकी फसलें अच्छी हो। पहले से ही किसानों को खेती में बहुत सारा खर्चा लग चुका है अब अगर ऐसे में बारिश नही होती है तो उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
आपके आस-पास का हर किसान अब आपसे यह पूछता नजर आ जाएगा कि नेट में बारिश कब बता रही है ? आज हम आपकों बारिश को लेकर बड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है।
मौसम विभाग जयपुर:
राजस्थान में पिछले 2 सप्ताह से शुष्क पड़ा मानसून एक बार सक्रिय हो गया है, जिससे किसानों के चेहरे एक बार फिर से रौनक देखी जा सकती है। बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान के पूर्वी व कई-कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है। प्रदेश में आज सुबह से ही कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई और आज भी प्रदेश के जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के 12 जिलों में आज अच्छी बारिश देखी जा सकती है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट ?
मौसम विभाग ने आगामी 6 घंटे के लिए प्रदेश 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सीकर, नागौर, पाली, जोधपुर, चुरू, बीकानेर और गंगानगर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
आगामी 3 दिन का मौसम:
मौसम विभाग केंद्र द्वारा प्रदेश के कई जिलों में 21 से 24 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मानसून का असर शनिवार से ही देखा जा सकता है जहां जयपुर में कई हल्की तो कहीं मध्यम बारिश भी दर्ज की गई है जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत भी मिली है और तापमान में भी 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
Read Also : Today Gold-Silver Rate