Pulse Candy(प्लस कैंडी) Success Story In Hindi | 2015-2022

साथियों यह कहावत तो हमने कई बार सुनी है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है लेकिन यह कभी नही सुना की 1-1 रूपए करके 400 करोड़ रूपए भी कमाए जा सकते है।

जीं हां, साथियो आज से करीब 7 साल पहले लाँच हुई PULSE CANDY की जिसने अपनी लाँचिंग के महज 8 महीनो में 100 करोड़ और 7 सालों में लगभग 600 करोड़ रूपए का बिजनेस कर चुकी हैं।

रजनीगंधा, पास-पास, और कैच मसाला बनाने वाली कंपनी डीएस ग्रुप ने साल 2015 इस कच्चे आम की फ्लैवर वाली CANDY को बाजार में उतारा था जिसके बाद ही इस CANDY ने बहुत ही जल्द विश्व की बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया और लोगों की जुबान पर अपनी जगह बना ली।

aammat.com

साथियों अब ऐसा भी नही है कि भारतीय लोगों ने इस फ्लैवर की CANDY पहले कभी नही खाई इससे पहले पारले कच्चा मैंगो बाइट ला चुका था लेकिन PULSE ने इस फ्लैवर को एक नया रूप दिया और कच्चे आम की स्वाद के साथ कुछ खट्ठे-मीट्ठे मसाले इस CANDY में डाले गए थे जो इसके स्वाद को सबसे अलग और मजेदार बनाता है।

यहाँ तक की इसका क्रज इतना ज्यादा था की कुछ लोगों ने शुरूआत में इसका पुरा डिब्बा ही खरीद लिया था और इसी वजह से बाजार में इसका मांग ज्यादा हो गई और सप्लाई कम जिससे यह ब्लैक में मिलने लगा था और कुछ लोकल कंपनियों ने तो इसका नकली CANDY भी निकालना शुरू कर दिया।

साथियों डीएस ग्रुप के इस CANDY को सबसे पहले फरवरी 2015 ट्रायल के लिए गुजरात में लाँच किया गया था, जहां लोगों ने इसे इतना पसंद किया की जल्द ही इसकी सप्लाई पूर भारत में की जाने लगी और देखते ही देखते यह 1 रूपए की कीमत वाली CANDY ने 600 करोड़ की सेल्स करते हुए कई मल्टी नेशनल कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया।

इससे पहले 2011 में लाँच हुई औरयों की सेल्स 283 करोड़ रूपए रही थी, इसके अलावा कोका-कोला द्वारा खूब प्रचार किए गए प्रोडक्ट कोप-0 का सेल्स 120 करोड़ रूपए रहे चुका है।

हां इस CANDY की एक खास बात यह भी है की इसके प्रचार पर कोई खास खर्च नही किया गया इसका टेस्ट ही कुछ ऐसा है कि लोगों ने खुद इसे टेस्ट किया और अपने साथियों को ट्राई करने को बोला और इस तरह PULSE की डिमांड बढ़ती गई।

डीएस ग्रुप के सीनियर वाईस प्रेसीडेंट शषांक सुराना का कहना है कि PULSE अपनी टेस्ट की वजह से लोगों की पसंद बनती जा रही है अब हम इसे सिंगापुर, यूनाइेट किंगडम, और अमेरिका के स्टोर पर भी बेचने की तैयारी मे है।

साथियों अगर अंत में इस CANDY की सफलता को एक षब्द में बयान करने को कहा जाए तो वो है इसका नवीनीकरण। PULSE ने भी पारले की कच्चा मैंगों बाइट की तरह ही CANDY बनाई लेकिन उसमे उन्होंने कुछ खट्टे-मीट्टे मसाले का टेस्ट डालकर एक नया प्रोडक्ट बाजार में उतारा।

इस दुनिया में कोई भी किसी नई सोच के साथ कुछ अलग करना चाहता है तो उसे हमेशा सफलता मिली है उम्मीद है आपकों आज की हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी।

क्या Pulse Candy(प्लस कैंडी) आपकी भी पसंद है ?

Leave a Comment