24 ख़ास लोगों से पीएम मोदी करेंगे अमेरिका में मुलाकात

अमेरिका यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अमेरिका की उनकी यात्रा अमेरिका यात्रा गहराई ओर विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर प्रदान करेंगी इस यात्रा में पीएम मोदी 24 नामचीन हस्तियों से करेंगे मुलाकात।
इस यात्रा में पीएम मोदी यूएस स्थित न्यूयार्क षहर में नोबेल पुरस्कार विजेता महान लोगों से मुलाकात करेंगे। यह विजेता अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके है।
कल पीएम मोदी की मुलाकात टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक एलन मस्क से भी करेंगे और भारत में टेस्ला की एंट्री को सुनिष्चित कर सकते है।

इन लोगों से होगी पीएम मोदी की मुलाकात:

नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडनएलन मस्क शामिल है ।

पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा से पहले बयान जारी कर कहा है कि वो अमेरिका और मिस्त्र की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर वो अमेरिका की यात्रा कर रहे है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि वो ‘विशेष निमंत्रण’ दोनों देशो के बीच लोकतांत्रिक देशो यह साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी।
इसके साथ ही उनकी वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के साथ द्विपक्षीय साझेदारी के साथ-साथ जी-20, क्वाड और आईपीईएफ जैसे बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।
अमेरिका की राजधानी वाशिगंटन डीसी की यात्रा के बाद उनका दोहरा मिस्त्र की राजधानी का होगा। इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है।

Leave a Comment

Gadar 2 Box Office Collection All Time Blockbuster JAWAN Trailer Review