Most Powerful Passport List 2023, नंबर 1 पर सिंगापुर तो भारत का स्थान जानिए।

2023 मोस्ट पाॅवरफूल पासपोर्ट लिस्ट, नंबर वन पर सिंगापुर तो भारत का स्थान जानिए।
हेनली एंड पार्टनर्स द्वारा जारी वर्ष 2023 की मोस्ट पाॅवरफूल पासपोर्ट की लिस्ट जारी हो चुकी है, इस लिस्ट में सबसे अव्वल स्थान पर सिंगापुर को रखा गया है, मतलब सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पाॅवरफूल पासपोर्ट है, सिंगापुर के लोग 192 देशो में बिना वीजा के आसानी से ट्रेवल कर सकते है।
अगर भारत की बात करें तो भारत का स्थान 80 है जो कि पिछले साल के मुकाबले 7 स्थान ऊपर है जहां भारत का स्थान पिछले साल 87वां था, भारत के नागरिक बिना वीजा के 57 देशो में वीजा फ्री ट्रेवल कर सकते है। वहीं पाकिस्तान का इस लिस्ट में 100वां स्थान है, पाकिस्तान के नागरिक 33 देशो में बिना वीजा के ट्रेवल कर सकते है।

अन्य देशो की स्थिति:
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जर्मनी, इटली और स्पेन रहे, इन देशो के नागरिक बिना वीजा के 190 देशो में ट्रेवल कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में नंबर वन पर पिछले पांच सालों से जापान का कब्जा रहा है जो इस वर्ष पिछड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

रैंकिंग का पैमाना:

हर वर्ष यह रैंकिंग वर्ष में दो बार जारी होती है जनवरीजुलाई में। हेनली पासपोर्ट वेबसाइट द्वारा रैंकिंग जारी करने से पहले रियलटाइम डेटा अपडेट किया जाता है।

Powerful Passport List :

CountryRank
सिंगापुर 1
जर्मनी, इटली और स्पेन2
जापान, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, फ्रांस, लक्समबर्ग और स्वीडन3

Weak Passport List :

CountryRank
अफगानिस्तान103
इराक102
सीरिया101
पाकिस्तान100

Leave a Comment