LAPTOP लेने से पहले इन बातो को जरूर जान ले

साथियों अगर आप भी लेपटाॅप लेने की सोच रहे और सोच रहे है कि कौनसा लेपटाॅप लेना सही रहेगा तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपकों लेपटाॅप लेने से पहले 5 ऐसी चीजें बताएगें जिसे आपकों जानना बहुत जरूरी है। वैसे तो लेपटाॅप के मामले में हर किसी की जरूरतें अलग-अलग होती है किसी का लेपटाॅप लेने के पीछे बड़ा मकसद पढ़ाई-लिखाई होती है तो किसी का मूवी देखना, गेम खेलना या फिर वीडियों एडिटिंग करना। इनमें से हर काम के लिए अलग बजट में लेपटाॅप आते है जिनके फिचर्स भी अलग होते है।
अगर आपका बजट अच्छा है और आपका काम भी पढ़ाई-लिखाई या ऑफिस तक सीमित है तो आपकों अपने बजट के हिसाब से ऐपल का मैकबुक लेने के बारे में सोचना चाहिए लेकिन बजट अगर कम है और आप पढ़ाई और आॅफिस के काम के अलावा भी कुछ करना चाहते है तो तब तो विंडोज लैपटाॅप ही एक अच्छा आॅप्शन रहेगा।
अभी बाजार में अलग-अलग फीचर्स वाले अनेक विंडोज लैपटाॅप मिल रहे है अपनी जरूरत के मुताबिक आप अपने लैपटाॅप का चुनाव कैसे कर सकते हो इस के इस पोस्ट में हम आपकों यही बताएगें।

सीपीयू या प्रोसेसर:

सबसे पहले चीज जो आपकों अपने विंडोज लैपटाॅप में देखनी है वो है सीपीयू या प्रोसेसर। स्कूल में बच्चों को कंम्यूटर की बेसिक जानकारी में यह सिखाया जाता है कि सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है यहीं से हमारा कंम्यूटर या लेपटाॅप सोचता या समझता है और डिमांड के अनुरूप सारे काम पूरे करता है। यह जितना अच्छा और तेज होगा लैपटाॅप उतना ही बेहतर और तेज-तर्रार होगा। अगर आपकों भी प्रोसेसर चिप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है फिर भी आपने इंटेल का आई 3, 5, 9 प्रोसेसर का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन शायद कभी आपने एमडी के चिप का भी नाम सुना होगा।
सही चिप के चुनाव से पहले आप यह जान लीजिए की कौनसी चिप किसके काम की है।

इंटेल की चिप:

कोर आई-3 वाले लैपटाॅप सस्ते होते है यह उन लोगों के लिए ठीक है जिन्हे सिर्फ पढ़ाई करनी होती है या फिर हल्का-फूलका लिखने का काम होता है।
आॅफिस का काम करने में कोर आई-3 वाले लैपटाॅप अटकने लग जाते है भले ही आप इसमें 8 जीबी की रैम डाल दीजिए इसके लिए आपकों कोर आई-5 वाले लैपटाॅप लेने चाहिए।
अगर आपकों अपने लैपटाॅप में भारी भरकम गेम खेलना है तो तब तो कोर आई-7 या कोर आई-9 वाला ही लेपटाॅप सबसे अच्छा रहता है।

AMD की चिप:

इंटेल की तरह अभी AMD की राइजन 3, 5, 7, और 9 चिप अच्छी चिपों में मानी जाती है ठीक इंटेल की तरह जैसे-जैसे इनका नंबर बढ़ता है वैसे-वैसे इनकी पावर भी बढ़ती जाती है और साथ ही कीमत भी। अब आपकों इस बात का अंदाजा तो जरूर ही लग गया होगा कि आपकों इंटेल की कौनसी चिप लेनी चाहिए।

इंटेल और AMD की चिप में से कौन सी बेहतर है?:


अगर इन दोनों चिपों की तुलना की जाये तो इसका कोई जवाब नहीं है दोनों ही चिपे काफी समय से चली आ रही है जरूरत की हिसाब से समय-समय पर इनका नया माॅडल भी आता रहता हैं जिसे आमतौर पर जनरेशन के नाम से पुकारा जाता है। किसी साल इंटेल का प्रोसेसर बेहतर होता है तो किसी साल एमडी का। अगर आप किसी प्रकार की चिप ले रहे है तो पहले यह पता कर लीजिएगा की कौनसी जनरेशन की चिप आप ले रहे है।

RAM

आपके लेपटाॅप की क्षमता मल्टी टास्किन की क्षमता को तय करती है मतलब की एक समय पर आपका लेपटाॅप या कंम्यूटर कितने प्रोग्राम को रन कर सकता है। पहले 4 जीबी रैम काफी हुआ करती थी मगर अब 8 जीबी रैम से कम कुछ नहीं हो सकता। अगर आपका लेपटाॅप सामान्य कामों के लिए लेना है जैसे आॅनलाईन क्लास, वीडियों देखना या फिर टाईपिंग करना तो कोर आई-3, के साथ 4 जीबी रेम वाला लेपटाॅप खरीद सकते है। मगर आपकों यह ध्यान रखना है भारी-भरकम कामों में यह मशीन थक जाएगी। हमारे मुताबिक लेपटाॅप में 8 जीबी रैम तो होनी ही होनी चाहिए।
अगर आपका काम कोर आई-5 या राइजन-5 वाला है तो 8 जीबी रैम या इससे ऊपर की रैम वाला लेपटाॅप ही खरीदना चाहिए।

GPU या ग्राफिक:

जिस तरह सीपीयू सारा गुणा भाग करता है ठीक उसी प्रकार लेपटाॅप की स्क्रीन पर चलने वाला सारा कार्य लेपटाॅप की ग्राफिक मैमोरी के हाथ में होता है यह जितनी ज्यादा होगी लेपटाॅप की स्क्रीन उतनी ही शानदार दिखेगी।

स्टोरेज:

पहले के कंप्यूटर या लेपटाॅप में हार्ड डिस्क लगी रहती थी यह वो मशीन होती थी जिसमें कंप्यूटर का सारा डेटा सेव रहता था मगर यह स्लो वर्क करती थी भारी भी थी काफी गर्म भी होती थी और आवाज भी ख्ूाब करती थी अब इनकी जगह ले ली है एसडीडी ने इनके अंदर ऐसी कोई भी कमी नहीं है और इन्हीं की वजह से लेपटाॅप अब पतले और हल्के हो पाए है। लेपटाॅप लेते समय एसडीडी वाला ही लेपटाॅप लीजिए भले ही काम पैसों का ले रहे है बस आप अपने जरूरत के हिसाब से देख लीजिए की आपका काम 256 जीबी स्टोरेज चाहिए या 512 जीबी और ज्यादा जीबी वाले लेपटाॅप में एसडीडी नही है तो आप ऐसा लेपटाॅप भी देख सकते है।

अन्य फीचर:

अगर आपकों अच्छा लेपटाॅप चाहिए तो आप पहले यह देख लीजिए की जो लेपटाॅप ले रहे है उसका वनज कितना और उसके स्पीकर, वेबकैम कैसे है इसके अलावा उसकी साइज भी देख ले अच्छा होगा अगर उसकी साइज 14 इंच से कम होगी तो।
साथियों आज की हमारी यह पोस्ट आपकों कैसे लेगी हमें कमेंट करके जरूर बताए।

Leave a Comment